नव नालंदा महाविहार को राजभाषा निरीक्षण में सफलता

पटना - संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप-समिति की महत्त्वपूर्ण निरीक्षण बैठक पटना में सम्पन्न हुई। बैठक में नव नालंदा महाविहार, नालंदा को अपने राजभाषाई कार्यान्वयन में सफलता प्राप्त करने पर समिति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। बैठक में नव नालंदा महाविहार की ओर से कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह , प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' , प्रोफेसर , हिन्दी एवं संयोजक, राजभाषा , प्रो. रूबी कुमारी , कुलसचिव व नीतीश कुमार , लेखाधिकारी ने भाग लिया। संस्कृति मंत्रालय की ओर से डॉ. अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव व मनोज चौधरी, उपनिदेशक , राजभाषा तथा संसदीय समिति की ओर से इरफान खाँ, वरिष्ठ शोध अधिकारी एवं अनूप साव सम्मिलित हुए। पालि–हिन्दी शब्दकोश का लोकार्पण इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने नव नालंदा महाविहार से प्रकाशित ‘पालि–हिन्दी शब्दकोश’ (द्वितीय भाग, सातवाँ खण्ड) का लोकार्पण किया। समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने ग्रंथ की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा— “ यह शब्दकोश न केवल भाषा के अध्ययन में सहायक होगा, बल्कि भारतीय बौद्ध परम्परा की गहराई को हिन्दी जगत तक पहुँचाने ...