संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नव नालंदा महाविहार को राजभाषा निरीक्षण में सफलता

चित्र
पटना - संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप-समिति की महत्त्वपूर्ण निरीक्षण बैठक पटना में सम्पन्न हुई। बैठक में नव नालंदा महाविहार, नालंदा को अपने राजभाषाई कार्यान्वयन में सफलता प्राप्त करने पर समिति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।  बैठक में नव नालंदा महाविहार की ओर से कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह , प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' , प्रोफेसर , हिन्दी एवं संयोजक, राजभाषा , प्रो. रूबी कुमारी , कुलसचिव व नीतीश कुमार , लेखाधिकारी ने भाग लिया।  संस्कृति मंत्रालय की ओर से डॉ. अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव व मनोज चौधरी, उपनिदेशक , राजभाषा तथा संसदीय समिति की ओर से इरफान खाँ, वरिष्ठ शोध अधिकारी एवं अनूप साव सम्मिलित हुए।   पालि–हिन्दी शब्दकोश का लोकार्पण इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने नव नालंदा महाविहार से प्रकाशित ‘पालि–हिन्दी शब्दकोश’ (द्वितीय भाग, सातवाँ खण्ड) का लोकार्पण किया। समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने ग्रंथ की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा— “ यह शब्दकोश न केवल भाषा के अध्ययन में सहायक होगा, बल्कि भारतीय बौद्ध परम्परा की गहराई को हिन्दी जगत तक पहुँचाने ...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 26 सितम्बर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 07 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 27 सितम्बर, 04, 11, 18 एवं 25 अक्टूबर तथा 01 एवं 08 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शनिवार को 07 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। 03527 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 07 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर चितरंजन से 13.44 बजे, जामताड़ा से 13.59 बजे, मधुपुर से 14.27 बजे, जसीडीह से 14.49 बजे, झाझा से 16.30 बजे किऊल से 17.11 बजे, बरौनी से 19.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.27 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, छपरा से 23.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00.15 बजे, भटनी से 00.57 बजे तथा देवरिया सदर से 01.27 बजे छूटकर गोरखपुर 03.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 03528 गोरखपुर-आसनसोल साप्त...

उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग लखनऊ में 11 दिवसीय अभिरूचि पाठ्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण

चित्र
लखनऊ: आज पुरातत्त्व अभिरुचि पाठ्यक्रम के ग्यारहवें दिन दो सत्रों में व्याख्यान और तीसरे सत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० मांडवी सिंह, कुलपति, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ थीं। उन्होंने 11 दिनों तक चले पाठ्यक्रम पर आधारित असाइनमेंट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग की निदेशक रेनू द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम की उपलब्धियों और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रथम दो सत्रों में विशिष्ट अतिथि डॉ० विजय माथुर, सलाहकार, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने “भारतीय लघु चित्रकला का इतिहास एवं शैली” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।  उन्होंने बताया कि इसकी परंपरा गुप्त युग और अजंता से प्रारंभ होकर 10वीं व 12वीं शताब्दी में जैन-बौद्ध ग्रंथों के चित्रण से विकसित हुई। मुगल काल में इसे स्वर्णयुग प्राप्त हुआ और बाद में राजस्थान, पहाड़ों और दक्कन में विभिन्न क्षेत्रीय श...

चीनी मिल के चालू होने से रोजगार के अवसर एवं क्षेत्र में विकास के खुलेंगे द्वार - डीएम

चित्र
कुशीनगर -जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा आज पडरौना स्थित वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पडरौना सहित जिला गन्ना अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया। पडरौना चीनी मिल को पुनरोद्धार हेतु संभावनाओं के तलाश में आज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पडरौना चीनी मिल वर्ष 2012 -13 से बंद पड़ी है तथा गन्ना किसानों के बकाया की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ण विवरण जिला गन्ना अधिकारी को प्रस्तुत करने सहित बकाया भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिलाधिकारी ने मिल को पुनः चालू कराने हेतु क्या क्या आवश्यकता होगी कि जानकारी लेते हुए कहा कि पडरौना चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी तथा जनपद में विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने चीनी मिल के संपत्तियों का मूल्यांकन करने एवं देनदारियों का आकलन प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान मिल के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र का विधिवत निरीक्षण करते हुए रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पड...

स्कूल वैन संचालन पर डीएम सख्त, मानक के विरुद्ध वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूल वैन एवं बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “स्कूल बच्चों के वाहन और सेफ्टी जिम्मेदारी” विद्यालय प्रबंधन की है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई वाहन सुरक्षा मानकों के विपरीत पाया जाता है या नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक और वाहन संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से मान्य होनी चाहिए। ओवरलोडिंग कदापि न हो तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। फिटनेस खराब पाए जाने वाले वाहनों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर अनिवार्य...

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी

देवरिया - अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/नोडल अधिकारी-परीक्षा जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा 06 और 07 सितंबर 2025 को प्रदेश के 48 जनपदों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पाली में आयोजित होगी – पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि इन तिथियों पर अपने नियंत्रणाधीन विश्वविद्यालय, संस्थान और विद्यालयों में कोई अन्य परीक्षा न कराई जाए। इसके साथ ही, 06 सितंबर को जिन परीक्षा केंद्रों पर PET-2025 आयोजित हो रही है, वहाँ के छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर : जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक आपदा से उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल अन्तर्गत कठुआ-माधबपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-17 के क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।  निरस्तीकरण-  श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  भागलपुर से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) -छपरा विशेष गाड़ी निरस्त की गई।  शार्ट टर्मिनेशन- गुवाहाटी से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रूड़की स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।  शार्ट ओरिजिनेशन- जम्मू तवी से 29 अगस्त,2025 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर रूड़की से चलाई जायेगी । यह गाड़ी जम्मूतवी से रूड़की के मध्य निरस्त रहेगी। 

कन्टेनर यातायात को प्रोत्साहित करने हेतु बैठक आयोजित

चित्र
गोरखपुर: प्रमुख मुख्य वाणिज्य कार्यालय के प्रगति कक्ष में क्षेत्रीय व्यापार को गति देने के साथ ही कन्टेनर यातायात को प्रोत्साहित करने हेतु आज प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश जायसवाल के साथ केन्द्रीय भण्डारण निगम के कंट्री हेड विनोद तामोरी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  केन्द्रीय भण्डारण निगम के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर के काशीपुर स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को 26 अगस्त,2025 को कन्टेनर रेल टर्मिनल के रूप में खोला गया तथा रेलवे द्वारा केन्द्रीय भण्डारण निगम को भविष्य में कन्टेनर यातायात के लिये अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। विनोद तामोरी द्वारा अन्य सम्भावित क्षेत्रों में भी वेयरहाउस की आवश्वयकता का अध्ययन कर रेलवे के साथ व्यापार बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।  कन्टेनर यातायात में वृद्धि से पूर्वोत्तर रेलवे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल न केवल क्षेत्रीय व्यापार को गति देगा बल्कि लाजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी स...

प्रेमानंद महराज पर जगतगुरू रामभद्राचार्य की टिप्पणी से संत समाज दो खेमों में बंटा

चित्र
धार्मिक जगत में इन दिनों संत प्रेमानंद महाराज को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम आपको बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में यह कहकर हलचल मचा दी थे कि वह प्रेमानंद महाराज को "चमत्कारी" नहीं मानते। उन्होंने यहाँ तक चुनौती दे डाली कि यदि वह वास्तव में चमत्कारी हैं तो अपने संस्कृत श्लोकों का हिंदी में अर्थ बताकर दिखाएँ। इस बयान ने संत समाज को दो खेमों में बाँट दिया है। वृंदावन और ब्रज के कई संतों ने रामभद्राचार्य जी की टिप्पणी को अहंकार से प्रेरित बताया है। साधक मधुसूदन दास ने कहा कि “भक्ति का भाषा से कोई लेना-देना नहीं होता। कोई चाइनीज, कोई फ्रेंच या कोई अन्य भाषा बोलने वाला भी जब भक्ति करता है तो भगवान स्वीकार करते हैं। संस्कृत न आने से भक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।” वहीं अभिदास महाराज का मानना है कि प्रेमानंद महाराज कलियुग के दिव्य संत हैं, जिन्होंने लाखों युवाओं को गलत रास्तों से हटाकर सत्कर्म की ओर अग्रसर किया। ऐसे संत पर टिप्पणी करना उचित नहीं। वहीं दिनेश फलाहारी ने तो यहां तक कह दिया कि “इतना अहंकार तो रावण में भी नहीं था। प...

उ0प्र0 पुरातत्त्व विभाग में आज अभिरुचि पाठ्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन

चित्र
लखनऊः डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने “भारतीय प्रागैतिहासिक संस्कृति” एवं “भारतीय आद्यैतिहासिक संस्कृतियां” विषयों पर आज पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किए। प्रथम सत्र में उन्होंने बताया कि भारतीय प्रागैतिहासिक संस्कृतियाँ मानव जीवन की प्रारम्भिक अवस्थाओं का प्रतिबिंब हैं। इस काल में पुरापाषाण, मध्यपाषाण एवं नवपाषाण संस्कृतियों का विकास हुआ, जिनमें शिकार-संग्रह से कृषि एवं पशुपालन तक की यात्रा, गुफा-निवास, सूक्ष्म उपकरणों का निर्माण, मिट्टी के बर्तन तथा मेगालिथिक स्मारकों का प्रचलन विशेष उल्लेखनीय है। द्वितीय सत्र में उन्होंने आद्यैतिहासिक काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस काल में ताम्रपाषाण संस्कृतियों का उदय हुआ, जिनमें मालवा, जोर्वे एवं आहड़ संस्कृति प्रमुख हैं। इस युग की विशेषताएँ: ताम्र व पत्थर दोनों का प्रयोग, ग्राम-आधारित जीवन, धातु-उपयोग तथा कुम्हारी कला का विकास रहीं। डॉ. कुमार ने स्पष्ट किया कि भारतीय प्रागैतिहासिक एवं आद्यैतिहासिक संस्कृतियाँ मानव जीवन की यात्रा: शिकार-संग्रह से लेकर कृषि, पश...

डेफ ओलम्पिक हेतु आदित्या का चयन हुआ

चित्र
गोरखपुर -पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षणों के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर अपनी छटा बिखेर रहे हैं। इसी क्रम में, 20 से 27 नवम्बर, 2025 तक टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाले डेफ ओलम्पिक-2025 हेतु रेल परिवार की बेटी कुमारी आदित्या का चयन भारतीय टीम में हुआ है, जहाँ आदित्या महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल एवं टीम इवेंट में प्रतिभाग करेंगी।  डेफ ओलम्पिक हेतु आदित्या का चयन अहमदाबाद, गुजरात में 24 एवं 25 अगस्त, 2025 को आयोजित चयन प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय टीम में हुआ है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमारी आदित्या को बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार‘ से सम्मानित किया। आदित्या नियमित रूप से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं। कुमारी आदित्या का चयन डेफ ओलम्पिक में होने पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक/नरसा सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक ...

2025 से प्रतिवर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा

भारत सरकार द्वारा मार्च 2025 में जारी एक राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से अधिसूचित किया गया है कि वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार, आयुर्वेद दिवस हर वर्ष एक निश्चित तिथि अर्थात 23 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले, आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) को मनाया जाता था।  इस निश्चित तिथि निर्धारित करने का निर्णय एक ऐतिहासिक परिवर्तन का प्रतीक है, जो आयुर्वेद को एक सार्वभौमिक कैलेंडर पहचान प्रदान करता है और वैश्विक स्तर पर इसकी व्यापक भागीदारी को सक्षम बनाता है। इस वर्ष के उत्सव का विषय- 'लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद’ की घोषणा करते हुए, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि आयुर्वेद केवल एक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति और पर्यावरण के बीच सामंजस्य के सिद्धांत पर आधारित जीवन का विज्ञान है।  23 सितंबर की आयुर्वेद दिवस के रूप में घोषणा के साथ, भारत ने आयुर्वेद को एक वैश्विक कैलेंडर पहचान दी है। 2025 का विषय 'लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद' वैश्विक कल्याण और एक स्वस्थ ग्रह के लिए ...

लीची की बागवानी के लिए उपयुक्त समय और तरीके

चित्र
देवरिया -जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि लीची की बागवानी के लिए गहरी, उपजाऊ और अच्छे जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सर्वश्रेष्ठ होती है। मिट्टी का पीएच मान 7.5 से 8 के बीच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खेत की तैयारी के लिए दो बार तिरछी जुताई करने के बाद उसे समतल करना आवश्यक है, ताकि पानी का ठहराव न हो। पौधों की बिजाई का सर्वोत्तम समय अगस्त–सितंबर (मॉनसून के बाद) है। इसके लिए दो वर्ष पुराने स्वस्थ पौधों का चयन करना चाहिए। पौधारोपण वर्गाकार विधि से किया जाता है। पंक्ति से पंक्ति तथा पौधे से पौधे की दूरी 8 से 10 मीटर रखनी चाहिए। अप्रैल–मई में 90x90x90 सेंटीमीटर के गड्ढे तैयार कर उनमें गोबर की सड़ी हुई खाद, नीम की खली और सिंगल सुपर फास्फेट मिलाकर भरना चाहिए। वर्षा ऋतु के बाद इन गड्ढों में पौधे लगाए जाते हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि लीची की जड़ें नमी के प्रति संवेदनशील होती हैं, इसलिए पौधों को नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है। साथ ही समय-समय पर खाद और छंटाई भी करनी चाहिए। पौधों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए प्रभावी रसायनों का छिड़काव करना उपयोगी होता है।

39 वर्षों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया

चित्र
गोरखपुर -पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में, सिकन्दराबाद में 20 से 24 अगस्त, 2025 तक आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पुरुष एवं महिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2025 में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लगभग 39 वर्षों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।  खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह एवं सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा नरसा से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी तथा खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी।

18 साल से ऊपर वालों को नहीं मिलेगा नया आधार कार्ड

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता मिलने से रोकने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को असम में पहली बार आधार कार्ड नहीं मिलेगा।  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में 18 वर्ष से अधिक आयु के चाय जनजाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को केवल एक वर्ष तक ही आधार कार्ड मिलता रहेगा। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को, यदि अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, तो आवेदन करने के लिए केवल एक महीने का समय दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के चाय जनजाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अगले एक वर्ष तक आधार कार्ड मिलते रहेंगे। सरमा ने कहा कि आधार कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को नागरिकों की पहचान की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है। यह कदम पिछले एक साल में बांग्लादेश से संभावित अवैध आव्रजन से जुड़ी चिंताओं को दूर करने पर सरकार के फोकस को दर्शाता है।   इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि असम ...

फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप , अध्यापक को नोटिस

गोंडा  - देवीपाटन मंडल के आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त द्वारा एक गंभीर शिकायत की जाँच शुरू कर दी गई है।  शिकायतकर्ता अनवर खाँ पुत्र काबिर हुसैन खाँ निवासी राजापुर पूरे अकराम, थाना धानेपुर, गोंडा ने आरोप लगाया है कि मो0 शाहबुद्दीन, सहायक अध्यापक, आलिया, मदरसा दारुल उलूम हबीबुर्रजा, देवरिया अलावल बग्गीरोड रोड गोंडा द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर नौकरी प्राप्त की गई है। अनवर खाँ ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मो0 शाहबुद्दीन ने फर्जीवाड़ा और कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी हासिल की। इस शिकायत पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त कमलेश चन्द्र को मामले की जाँच सौंपी है। अपर आयुक्त ने संबंधित सहायक अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए 27 अगस्त 2025 की अपराह्न 4 बजे तक उनके कार्यालय उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण व साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।  स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर ही मामले की निष्पक्ष जाँच आगे बढ़ सकेगी।

श्रावस्ती, सीतापुर और बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी किए गए निलंबित

चित्र
लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में विभाग के अधिकारियों के साथ रबी 2025-26 की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी रबी सत्र में बीज वितरण और क्षेत्राच्छादन के लक्ष्यों का निर्धारण किया गया। इस वर्ष रबी सत्र में 141 लाख हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 2.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र गन्ने के साथ सहफसली खेती हेतु निर्धारित किया गया है।  किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। इस सत्र में किसानों को 10 लाख कुन्तल गेहूँ बीज अनुदान पर दिया जाएगा। गन्ना उत्पादक किसानों को शीतकालीन गन्ने के साथ सहफसली खेती हेतु 7080 कुन्तल राई और सरसों तथा 12500 कुन्तल मसूर के बीज निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा 6.50 लाख दलहनी और तिलहनी बीज मिनीकिट तथा भारत सरकार के सहयोग से 5.41 लाख दलहनी बीज मिनीकिट भी निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-लॉटरी प्रणाली अपनाई जाएगी, जिससे वास्तविक किसानों को ही ला...

जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किया गया

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले के जलालाबाद का नाम बदलने को लेकर गृह मंत्रालय ने मंज़ूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, जलालाबाद का नाम अब बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है।  गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को मिले पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार को शहर जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने की गृह मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद, केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के ज़रिए आभार व्यक्त किया। प्रसाद ने नाम परिवर्तन की अनुमति देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की हार्दिक सराहना की। सनातनी समाज के लिए इसे गौरव का क्षण बताते हुए, प्रसाद ने कहा कि इस निर्णय से भगवान परशुराम के भक्तों को सम्मान और आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वरीय कृपा से संभव हुए इस पवित्र क...

बिहार मंत्रिमंडल ने सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क को मंजूरी दी

पटना:  बिहार मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये के एक समान शुल्क के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।- भाषा 

फोटो पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है, जो सच्चाई को जन-जन तक पहुँचाती है- केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊःउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फोटोग्राफी केवल तस्वीर खींचने की कला नहीं है, बल्कि यह समाज का आईना है। एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा गहरी बात कह जाती है। फोटो पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है, जो सच्चाई को जन-जन तक पहुँचाती है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कलास्रोत, अलीगंज लखनऊ में आयोजित चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रेरणादायी प्रदर्शनी के आयोजन के लिए उन्होने द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बधाई दी। कहा कि पत्रकार केवल कैमरे से तस्वीर नहीं उतारते, बल्कि समय की नब्ज को पकड़ते हैं, समाज की कहानियाँ बयान करते हैं और इतिहास को जीवंत कर देते हैं। कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल कला का उत्सव है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी का भी स्मरण कराती है। फोटोग्राफर और पत्रकार समाज की आँखें और कान होते हैं। वे जो देखते हैं, वही आने वाली पीढ़ियों को सत्य और प्रेरणा का संदेश देता है। कहा कि इस चार दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले संदेश निकलकर आएंगे। युवा ...

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार पर हमले के मामले को संज्ञान में लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के बटाला इलाके में दो पंजाब पुलिस अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार पर सरेआम हमला करने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के एक वीडियो में, पीड़ित बेसुध पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिसकर्मी उस पर हमला करने के बाद भाग रहे हैं। आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में जाँच की स्थिति और पीड़ित पत्रकार के स्वास्थ्य की जानकारी शामिल होने की उम्मीद है। 7 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 1 अगस्त, 2025 को हुई थी। दोनों पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए बटाला में तैनात थे। पत्रकार  ने कथित तौर पर उनकी उपस्थिति के बारे में कुछ सवाल पूछे जिससे वे भड़क गए और उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया।

आईएनएस तमाल ने इटली में नेपल्स बंदरगाह की यात्रा पूरी की

चित्र
भारतीय नौसेना ने नवीनतम व अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस युद्धपोत आईएनएस तमाल ने भारत आने के दौरान 13-16 अगस्त, 2025 तक इटली में नेपल्स बंदरगाह की यात्रा पूरी की। आईएनएस तमाल के इटली दौरे ने दोनों देशों के बीच सशक्त द्विपक्षीय संबंधों को उजागर किया है, जिन्हें औपचारिक रूप से 2023 में रणनीतिक साझेदारी के रूप में विस्तार दिया गया था। आईएनएस तमाल ने नेपल्स बंदरगाह में प्रवेश करने से पहले इटली की नौसेना द्वारा हाल ही में कमीशन किए गए लैंडिंग हेलीकॉप्टर डॉक (एलएचडी) आईटीएस ट्राइस्टे के साथ एक पैसेज अभ्यास (पीएएसएसईएक्स) में भाग लिया। पीएएसएसईएक्स के दौरान संयुक्त अभियानों में संचार अभ्यास, युद्धाभ्यास और उड़ान संचालन तथा समुद्री सवारों का आदान-प्रदान शामिल था, पैसेज का समापन अंत में स्टीम पास्ट के साथ किया गया। आईएनएस तमाल ने नेपल्स बंदरगाह पर प्रवास के दौरान, भारत और इटली के बीच रक्षा सहयोग व सहभागिता को बढ़ाने पर केन्द्रित अनेक गतिविधियों में भाग लिया। वरिष्ठ सैन्य एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा और व्यावसायिक आदान-प्रदान इस यात्रा के मुख्य आकर्षण थे।  कमांडिंग ऑफिसर...

कृषकों के मध्य उर्वरक वितरण न किये जाने के पर 14 खुदरा उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त

बलरामपुर -IFMS पोर्टल से जनपद में उर्वरक विक्रेतावर उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।  जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज विक्रेतावार उपलब्धता एवं वितरण के मिलान करने पर पाया गया कि विगत 10 दिनों में जनपद के 14 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया उर्वरक का कोई वितरण नही किया जा रहा है, जबकि वर्तमान समय में खरीफ फसलों के प्रथम द्वितीय टॉप-ड्रेसिंग हेतु कृषकों में यूरिया उर्वरक की अधिक माँग है और इतनी अधिक मात्रा में यूरिया उर्वरक का भण्डारण के बावजूद भी कृषकों में वितरण नहीं किया जा रहा है।  उक्त विक्रेताओं जैसे- मेसर्स जगदम्बा प्रसाद, हसमत बीज भण्डार, मोहम्मद मुस्तकीम खां, अभय कुमार शुक्ला, गुप्ता खाद भण्डार, वर्मा खाद एवं बीज भण्डार, अजय कुमार, ओम प्रकाश यादव, अंशू सिंह, सिंह कृषि सेवा केन्द्र, शारदा ट्रेडर्स, राधे श्याम, चौधरी खाद बीज भण्डार एवं मेसर्स सुनील कुमार गुप्ता द्वारा अधिक मात्रा मे यूरिया उर्वरक का भण्डारण के बावजूद भी कृषकों के मध्य वितरण न किये जाने के प्रकरण में नियमानुसार उर्वरको की बिक्री न किये जाने क...

प्रसार्ड ट्रस्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चित्र
भाटपाररानी  -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट (प्रसार्ड) महुआबारी मेंला , मल्हनी भाटपार रानी परिसर में ध्वजारोहण प्रो.( डा.)रवि प्रकाश मौर्य निदेशक /अध्यक्ष  एवं मुख्य ट्रस्टी प्रो.( डा.) सुमन प्रसाद मौर्य ने सयुंक्त रुप से किया।  प्रो. रवि प्रकाश ने अपने उदबोधन् में कहा कि  स्वतंत्रता दिवस हमें सिर्फ अतीत ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी एकजुटता, भाईचारे, प्रगति, और अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है।  इस वर्ष  15 अगस्त को मनाए गये स्वतंत्रता दिवस का थीम “New India” (न्यू इंडिया) है। इस थीम का उद्देश्य 2047 तक एक समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को मजबूत करना है। यह तभी संम्भव है ,जब सब मिलजुल कर  समय से अपने दायित्वों का निर्वहन  करें।  कृषि के क्षेत्र में  हमें श्रीअन्न , दलहन, तिलहन, सब्जियों, फलों पर विशेष ध्यान देते हुए पशुपालन को पुनः अपनाना होगा। रसायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों की की...

क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया

चित्र
देवरिया- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कृषि विभाग में भूमि संरक्षण अनुभाग के समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य और भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार मौर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर कृषि विभाग के सलाहकार दिग्विजय नाथ सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रूपेश सिंह ,विषय वस्तु विशेषज्ञ धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें ।

विभाजन विभीषिका दिवस पर एक फोटो गैलरी का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में विभाजन विभीषिका दिवस पर एक फोटो गैलरी लगाई गयी जिसमें विभाजन से सम्बन्धित चित्र का प्रदर्शन हुआ जिससे छात्राओं को प्राध्यापकों के द्वारा विभाजन के इतिहास की विषय में बताया गया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विभाजन विभिषिका दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राचार्य के द्वारा सम्बोधित किया गया।  अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने कहा कि विभाजन भारत के इतिहास में एक अभिशाप के तरह है क्योंकि भारत की आजादी एक सुखद अनुभव था लेकिन विभाजन उतनी ही अधिक भयावह थी विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगो को याद करते है जो विभाजन के भयावता से प्रभावित हुए यह दिवस उन पीड़ितो के मरहम लगाने का भी दिन है क्योंकि भारत में उस भयावह दिन को महसूस किया है। डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि विभाजन की त्रासदी को हम आज भी याद करके सिहर उठते है क्योकि यह दिन भारत के लिए काले दिन की तरह है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की आजादी...

जेल की सलाखों के पीछे मिली आत्मनिर्भरता की राह

चित्र
कानपुर नगर- स्वतंत्रता दिवस के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला कारागार में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने साबित कर दिया कि सलाखों के पीछे भी उम्मीद की किरणें जगाई जा सकती हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने महिला बंदियों के बीच पहुंचकर न केवल आज़ादी का पर्व साझा किया, बल्कि उनके भविष्य को नई दिशा देने की ठोस पहल भी की। जिलाधिकारी की कोशिशों से अचिन्त्य चैरिटेबल फाउंडेशन ने महिला बंदियों के लिए चार सिलाई मशीनें उपलब्ध कराईं। इन्हीं मशीनों पर महिला बंदियों ने 120 शूट तैयार किए, जिन्हें उनके बीच वितरित किया गया। इस मेहनत का उन्हें 36 हजार रुपये का सम्मानजनक मेहनताना भी मिला। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जेल केवल सजा काटने का स्थान नहीं है, बल्कि सुधार और पुनर्वास का अवसर है। अब आरसेटी भी महिला बंदियों की स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी उठाएगा। ब्यूटी पार्लर, सिलाई और अन्य हुनर की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र भी मिलेगा, जिससे बाहर आने पर बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी और नए जीवन की शुरुआत की जा सकेगी। जिलाधि...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु देवरिया सदर-नूनखार खंड के डाउन लाइन तथा देवरिया सदर-बैतालपुर के अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को पुनर्निर्धारित, नियंत्रित एवं मार्ग परिवर्तन कर निम्नवत चलाया जाएगा। पुनर्निर्धारण - गोरखपुर छावनी से 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 55042 गोरखपुर छावनी-सीवान सवारी गाड़ी गोरखपुर छावनी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। नियंत्रण -  अयोध्या धाम से 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 65116 अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।  बढ़नी से 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 05028 बढ़नी-देवघर विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।  बरौनी से 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।  मार्ग परिवर्तन- दरभंगा से 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई  जायेगी। 

नन्दिनी योजना का उठाये लाभ, देशी गाय के पालन पर मिलेगा अनुदान

चित्र
कानपुर - मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई.डी.एन. चतुर्वेदी ने बताया कि नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का उद्देश्य किसानों को ऐसी देशी नस्ल की गायों से जोड़ना है, जो A₂ प्रकार का दूध देती हैं। A₂ दूध सेहत के लिए अधिक लाभकारी माना जाता है और कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है। इसी कारण योजना में साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातीरी जैसी नस्लों को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 25 गाय की A₂ दुग्ध गौशाला के लिए 31.25 लाख रुपये का अनुदान और मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना में 10 गाय की गौशाला के लिए 11.80 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। आवेदन नन्द बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल http://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर 13 अगस्त तक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी विकास भवन, रावतपुर स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ली जा सकती है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि दूध में लगभग 87 प्रतिशत पानी और 13 प्रतिशत ठोस पदार्थ होता है, जिसमें वसा, लैक्टोज, मिनरल और प्रोटीन शामिल हैं। दूध का प्रमुख प्रोटीन बीटा केसीन दो प्रकार का होता है — A₁ और A₂। देशी नस्ल की गायें मुख्यतः A₂ ...

भारत-कोरिया संबंधों का नया युग प्रारंभ, वैश्विक पर्यटकों के लिए खुले हैं यूपी के द्वार- जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक नगर बुसान के बेक्सको में आयोजित बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपने समृद्ध बौद्ध विरासत की झलक प्रस्तुत की। 07 से 10 अगस्त 2025 तक चले इस भव्य आयोजन में यूपी पर्यटन के पवेलियन ने आगंतुकों को भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों और बौद्ध सर्किट की विशेषताओं से अवगत कराया, जिससे प्रदेश की आध्यात्मिक पर्यटन की पहचान और गहरी हुई।यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 के चार दिवसीय आयोजन के दौरान एशिया के विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु, पर्यटन उद्योग प्रतिनिधि और टूर-ट्रैवल ऑपरेटर एक मंच पर जुटे। भारत-कोरिया के आध्यात्मिक संबंधों को नई ऊर्जा देने वाले इस एक्सपो में उत्तर प्रदेश पर्यटन पवेलियन ने भगवान बुद्ध से जुड़ी समृद्ध विरासत का भव्य प्रदर्शन किया।   शांति, संस्कृति और ज्ञान की यात्रा का आमंत्रण देता यह मंडप ‘बुद्धा राइस’ सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन ने बौद्ध शिक्षाओं, कला, संस्कृति और वैश्विक संवाद का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। बुसान ...

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तस्वीर अपलोड कर जीते पुरस्कार

चित्र
कानपुर -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानपुर नगर देशभक्ति की रौशनी से जगमगाएगा। "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों और इमारतों को तिरंगा लाइटों और देशभक्ति से जुड़े सजावटी तत्वों से सुसज्जित करें। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस अनूठी पहल का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना और पूरे शहर को तिरंगे की आभा से आलोकित करना है। प्रतिभागियों को अपनी सजावट की साफ-सुथरी तस्वीर या वीडियो लेकर अभियान की वेबसाइट www.harghartirangakanpur.com पर अपलोड करनी होगी। आवेदन के साथ नाम, मोबाइल नंबर, पता, कोई सरकारी पहचान पत्र/कर्मचारी आईडी और फोटो या वीडियो अपलोड करना अनिवार्य है। एडीएम सिटी ने बताया कि सबसे सुंदर तीन सजावटों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 है। उन्होंने कहा कि यह केवल सजावट का नहीं, बल्कि अपने देश के प्रति प्रेम और गर्व को जगमगाती रोशनी में बदलने का अवसर है।

गन्ने की फसल पर यूरिया का प्रयोग न करें

गोंडा -जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि जनपद में खरीफ सीजन के अन्तर्गत यूरिया वितरण के दौरान संज्ञान में आया है कि कुछ किसान भाइयों द्वारा अपनी गन्ने की फसल विशेष रूप से colk 14201 में यूरिया का प्रयोग प्रत्येक सिचाई अथवा बारिश के बाद किया जा रहा है, ताकि गन्ने की पैदावार बढ़ सके, जबकि गन्ने की खड़ी फसल में जून माह के बाद यूरिया का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। जून माह के बाद गन्ने की फसल में यूरिया का प्रयोग श्रम साध्य एवं कठिन हैं तथा इससे कीट एवं रोग का प्रकोप बढ़ता हैं। इस प्रकार यह किसी भी दशा में गन्ने की फसल के लिए लाभ दायक नहीं है। यह भ्रांति मिथ्या हैं गन्ना प्रजाति colk 14201 में अधिक यूरिया देने से अधिक पैदावार होती हैं। उन्होंने कहा है कि किसान भाई अब गन्ने की फसल पर यूरिया का प्रयोग न करें।

115 राजनीतिक दलों को पंजीकृत सूची से किया गया बाहर

चित्र
गोण्डा -  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त  2025 के अपने आदेश द्वारा भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा एवं लोकसभा का कोई भी चुनाव न लड़ने वाले और उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पंजीकृत  पते पर वजूद न रखने वाले 115 राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर कर दिया है।   सूची से बाहर निकल गए 115 राजनीतिक दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 बी एवं धारा 29 सी के साथ पठित आयकर अधिनियम 1961 के सुसंगत प्राविधानों एवं चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के अंतर्गत राजनीतिक दलों को मिलने वाले किसी भी लाभ को प्राप्त करने के हकदार नहीं रहेंगे।  राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने के भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से  क्षुब्ध कोई भी पक्ष आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग को अपील कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का 9 अगस्त 2025 का आदेश तथा सूची से बाहर किए गए राजनीतिक दलों की जिलेवार सूचना निम्न है।

उर्वरक वितरण में अनियमितता पर अमेठी में 5 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

अमेठी- जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि एक कृषक को 40 बोरी से अधिक उर्वरक दिए जाने के मामले में पांच उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। निलंबित विक्रेताओं में राजपूत ट्रेडर्स (कमलानगर), रिछौरा कृषि वानिकी सहकारी समिति (रिछौरा), जैनुल आबदीन खाद भंडार (भिलाई कला), कर्मशेर खाद भंडार (जोधनपुर) और नवीन हरियाली कृषि सेवा केंद्र (पूरे चितई) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतिष्ठानों से उर्वरक खरीदने वाले कृषकों का सत्यापन संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के माध्यम से कराया जा रहा है।  सत्यापन उपरांत दोषी पाए जाने पर विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक प्रदायकर्ता कंपनियों को निर्देशित किया है कि थोक विक्रेताओं को अनुदानित उर्वरकों के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की टैगिंग करके आपूर्ति न करें। साथ ही फुटकर विक्रेताओं को भी चेताया गया है कि वे बिक्री रजिस्टर में कृषक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और खरीदे गए उर्वरक की मात्रा दर्ज करें, जिसका मोबाइल नंबर के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। निर्देश मे...

रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं एक सहयात्री के साथ कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की घोषणानुसार रक्षाबंधन पर्व पर यूपीएसआरटीसी द्वारा संचालित समस्त श्रेणी की बसों में माताओं, बहनों एवं बेटियों को एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया करायी जायेगी।  उन्होंने बताया कि परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में मुफ्त यात्रा 08 अगस्त, 2025 प्रातः 06ः00 बजे से 10 अगस्त, 2025 की रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  उन्होंने रक्षाबंधन पर्व महिलाओं, बहन-बेटियों को फ्री यात्रा की सुविधा करने हेतु मुख्यमंत्री  का धन्यवाद ज्ञापित किया। परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी क्षेत्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जायें, जिससे कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी माध्यमों से जिसमें फ्लैक्सी बोर्ड से लेकर सूची पट्ट तक सूचनाएं प्रदर्शित की जाये ।जिससे यात्रियों के बीच किसी प्रकार का संशय न रहे। शतप्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए। सभी अधिकारियों ...

1 सितंबर, 2025 से पंजीकृत डाक सेवा बंद करने की योजना

चित्र
भारतीय डाक विभाग 1 सितंबर, 2025 से अपनी पंजीकृत डाक सेवा बंद करने की योजना बना रहा है। यह निर्णय 50 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही एक सेवा के अंत का प्रतीक है और डाक संचालन को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्पीड पोस्ट के साथ रणनीतिक एकीकरण का एक हिस्सा है। विभाग पंजीकृत डाक सेवा को स्पीड पोस्ट के साथ विलय करने की योजना बना रहा है। पंजीकृत डाक की कीमत 25.96 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त 20 ग्राम के लिए 5 रुपये अतिरिक्त थी, जबकि स्पीड पोस्ट की शुरुआती कीमत 50 ग्राम तक के पार्सल के लिए 41 रुपये है, जिससे यह 20-25 प्रतिशत महंगा हो जाता है।  बढ़ी हुई लागत छोटे व्यापारियों, किसानों और दूरदराज के इलाकों के नागरिकों को प्रभावित कर सकती है जो सस्ती डाक सेवाओं पर निर्भर हैं। डाक सचिव और महानिदेशक ने सभी विभागों, न्यायालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य उपयोगकर्ताओं को 1 सितंबर तक यह परिवर्तन पूरा करने का निर्देश दिया है। इस विलय का उद्देश्य 1986 से उपयोग में आ रही स्पीड पोस्ट प्रणाली के तहत बेहतर ट्रैकिंग, तेज़ डिलीवरी समय और बेहतर परिचालन दक्षता के माध्यम से सेवा वितरण को बेहतर बनाना है...

उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन के क्षेत्र में क्षमता विकास को मिलेगा वैश्विक सहयोग, सीआईपी पेरू के साथ हुआ एमओयू

चित्र
लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पेरू के अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ. साइमन हेक ने आगरा में सीआईपी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (सीएसएआरसी) की स्थापना हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों एवं सहयोग के लिए मंत्री सिंह का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और सहयोग की सराहना करते हुए इसे वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण पहल बताया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में पेरू के अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक तथा उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक भानु प्रकाश राम के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौता ज्ञापन के तहत सीआईपी, पेरू एवं उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश के बीच परस्पर समन्वय एवं तकनीकी सहयोग स्थापित किया जाएगा। नव स्थापित सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर पोटैटो हापुड़ एवं कुशीनगर तथा राजकीय प्रशिक्ष...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

चित्र
गोरखपुर-  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में चलाई जा रही 05163/05164 औंड़िहार-सारनाथ-औंड़िहार डेमू विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 06 अगस्त से 31 अक्टूबर,2025 तक प्रतिदिन 87 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा। 05163 औंड़िहार-सारनाथ डेमू विशेष गाड़ी 06 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन औंड़िहार से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिधौना रामपुर से 12.43 बजे, रजवारी से 12.53 बजे तथा कादीपुर से 13.04 बजे छूटकर सारनाथ 13.20 बजे पहुंचेगी।  वापसी यात्रा में, 05164 सारनाथ-औड़िहार डेमू विशेष गाड़ी 06 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन सारनाथ से 13.50 प्रस्थान कर कादीपुर से 14.02 बजे, रजवारी से 14.10 बजे तथा सिधौना रामपुर से 14.17 बजे छूटकर आैंड़िहार 14.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 08 डेमू कोच लगाये जाते हैं। 

भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन

चित्र
नई दिल्ली - भोजपुरी जनजागरण अभियान के तत्वावधान में भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु आज विशाल धरना प्रदर्शन जंतर मंतर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें भोजपुरी भाषा को मान्यता दिलाने हेतु भोजपुरियों ने आवाज़ उठायी । इस आंदोलन को समर्थन देने हेतु गोरखपुर के प्रख्यात लोक गायक एवं भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया “भाई “ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव को भी आमंत्रित किया गया था ।  डॉ राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी को मान्यता देने हेतु सभी का आव्हान करते हुए गीत प्रस्तुत किया “लौटी तोहार दिनवा काहें घबड़इलऽ, भईया भोजपुरिया तू कहें अलसईलऽ ।  इस धरना में गोरख प्रसाद मस्ताना , राजेश मांझी, संतोष पटेल ,लाखन सिंह,त्रिभुवन मणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव,अभिषेक भोजपुरिया सहित तमाम भोजपुरी के लेखक साहित्यकार उपस्थित थे ।

बोलेरो नहर में गिरी ,एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 11 की मौत

चित्र
गोण्डा। जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र से दर्शनार्थियों को लेकर खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही सोलह यात्रियों से भरी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।जिसमें एक ही परिवार के नौ समेत ग्यारह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बोलेरो में सोलह लोग सवार थे जिसमें चार को ही बचाया जा सका। एक बच्ची लापता बताई जा रही है।बहरहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी ली तथा इस हादसे में चोटिल एक लड़की से डीएम ने बात कर हादसे पर दुख जताते हुये उसे सांत्वना दी है। यह दर्दनाक हादसा गोण्डा के इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत रेहरवा गाँव के पास हुआ ,मौके पर पुलिस व प्रशासन के लोग राहत और बचाव के साथ जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा के मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता रविवार सुबह बोलेरो से परिवार व मित्रों के साथ खरगूपुर पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।इस दौरान जैसे ही बोलेरो इटियाथोक के पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास ...

15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 मिनट का ठहराव चौरी चौरा स्टेशन पर होगा

चित्र
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 मिनट का ठहराव चौरी चौरा स्टेशन पर प्रदान किया गया है। जिसका शुभारम्भ आज ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान द्वारा गाड़ी संख्या 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरी चौरा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रवण कुमार निषाद, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी आशीष जैन तथा सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी।   समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार कमलेश पासवान ने चौरीचौरा के क्रांतिवीरों को नमन किया तथा कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं हेतु विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। स्टेशन के पुराने स्वरूप को बदलकर नया रूप प्रदान किया गया है तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाई गईं है। इसी क्रम में यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का चौरीचौरा...

संदिग्ध परिस्थितियों अर्धनग्न अवस्था में आम के पेंड़ से लटकती मिली युवक की लाश

गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों अर्धनग्न अवस्था में आम के पेड़ से लटकती एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने पंचायत नामा कर कारवाई शुरू कर दी है। इंदरपुर गांव के अंबरपुर मजरे में  सुबह करीब 08:30 नौशहरा गांव के गंगाराम मौर्या ने पुल के पास आम पेड़ से लटकती एक युवक की अर्धनग्न लाश देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। गंगाराम ने गांव वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने शव की पहचान इंदरपुर गांव के साहब दीन (35)पुत्र मल्हू के रूप में की। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई विनोद ने बताया कि उसका छोटा भाई साहब दीन काफी शराब पीता था और अक्सर शराब पीकर इधर-उधर सो जाता था। शुक्रवार की रात करीब 09 बजे खाना खा कर घर से यह कहकर निकला था कि अभी घूम कर आ रहा हूं लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा की सुबह तक लौट आयेगा। लेकिन सुबह उसकी पेड़ से लटकती लाश मिली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।सबसे बडा भाई रज्जेलाल अपने परिवार के साथ अलग ...

किसानों को अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने की आवश्यकता है - राजकुमार शाही

चित्र
भाटपाररानी -पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के हस्तांतरण का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना, देवरिया के सभागार में किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में 20, 500 करोड रुपए की सम्मान राशि का सीधा  हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य  राजकुमार शाही के द्वारा की गई।   राजकुमार शाही के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि किसानों को अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आज हमारे खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य के साथ-साथ मनुष्य,पशु एवं पक्षियों का भी स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है इसलिए सभी को कृषि विज्ञान केंद्र  से जानकारी प्राप्त कर प्राकृतिक खेती पर ध्यान देना चाहिए।  कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मांधाता सिंह के द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कृषि विज्ञान केंद्र के सस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश मीना ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को खेती में कम से...

अमृत उद्यान का ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव 16 अगस्त से 14 सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा

अमृत उद्यान का ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव 16 अगस्त से 14 सितंबर, 2025 तक जनता के लिए खुला रहेगा। इस दौरान, उद्यान सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा, और अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे होगा। रखरखाव के कारण उद्यान सभी सोमवार को बंद रहेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस और शिक्षक दिवस के अवसर पर क्रमशः 29 अगस्त को एथलीटों और खिलाड़ियों को तथा 5 सितम्बर को शिक्षकों को अमृत उद्यान में विशेष प्रवेश दिया जायेगा। आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास नॉर्थ एवेन्यू मार्ग के पास स्थित गेट संख्या 35 से होगा। अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क होगा। आगंतुक visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। प्रत्यक्ष आगंतुक गेट संख्या 35 के बाहर स्थित स्वयं-सेवा कियोस्क का उपयोग करके पंजीकरण करा सकते हैं। आगंतुक उद्यान के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों की दूध की बोतलें और छाते ले जा सकते हैं। इनके अलावा, कोई अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गार्डन ट्रेल में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामि...

बहराइच में उपभोक्ता की शिकायत पर भ्रष्ट लाइनमैन को मौके पर ही किया बर्खास्त

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आज एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि वे प्रदेश में विद्युत सेवाओं को पारदर्शी, जवाबदेह और उपभोक्ता हितैषी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।  शुक्रवार को जब राजधानी लखनऊ में तेज बारिश हो रही थी, उस समय बिना किसी पूर्व सूचना, बिना छाते, बिना सुरक्षा एस्कॉर्ट और बिना प्रोटोकॉल के मंत्री स्वयं निरीक्षण पर निकल पड़े। मंत्री श्री शर्मा सीधे पहुंचे 1912 शिकायत नियंत्रण कक्ष, जहां वे बिना किसी औपचारिकता के अंदर गए और व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान जब वे नियंत्रण कक्ष में मौजूद थे, उसी समय बहराइच जिले के रणजीतपुर सब स्टेशन के अंतर्गत गंडेरियन पुरवा गाँव से एक उपभोक्ता का महिला कर्मी ने टोल फ्री के अंतर्गत कॉल रिसीव किया गया। उपभोक्ता ने बताया कि उनके यहाँ का बिजली कनेक्शन एक लाइनमैन ने काट दिया है और दो हजार रुपये की मांग कर रहा है।  इस पर मंत्री ने तुरंत पूछताछ की और स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। संबंधित लाइनमैन नेपाली को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके उपरांत ऊर्जा मं...