प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी

देवरिया - अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/नोडल अधिकारी-परीक्षा जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा 06 और 07 सितंबर 2025 को प्रदेश के 48 जनपदों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पाली में आयोजित होगी – पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक।

सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि इन तिथियों पर अपने नियंत्रणाधीन विश्वविद्यालय, संस्थान और विद्यालयों में कोई अन्य परीक्षा न कराई जाए। इसके साथ ही, 06 सितंबर को जिन परीक्षा केंद्रों पर PET-2025 आयोजित हो रही है, वहाँ के छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश घोषित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य