चीनी मिल के चालू होने से रोजगार के अवसर एवं क्षेत्र में विकास के खुलेंगे द्वार - डीएम


कुशीनगर -जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा आज पडरौना स्थित वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पडरौना सहित जिला गन्ना अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया।

पडरौना चीनी मिल को पुनरोद्धार हेतु संभावनाओं के तलाश में आज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पडरौना चीनी मिल वर्ष 2012 -13 से बंद पड़ी है तथा गन्ना किसानों के बकाया की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ण विवरण जिला गन्ना अधिकारी को प्रस्तुत करने सहित बकाया भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी ने मिल को पुनः चालू कराने हेतु क्या क्या आवश्यकता होगी कि जानकारी लेते हुए कहा कि पडरौना चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी तथा जनपद में विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने चीनी मिल के संपत्तियों का मूल्यांकन करने एवं देनदारियों का आकलन प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान मिल के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र का विधिवत निरीक्षण करते हुए रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना, तहसीलदार पडरौना, जिला गन्ना अधिकारी, सहित लेखपाल व सभी संबंधित गण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य