रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं एक सहयात्री के साथ कर सकेंगी मुफ्त यात्रा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की घोषणानुसार रक्षाबंधन पर्व पर यूपीएसआरटीसी द्वारा संचालित समस्त श्रेणी की बसों में माताओं, बहनों एवं बेटियों को एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। 

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में मुफ्त यात्रा 08 अगस्त, 2025 प्रातः 06ः00 बजे से 10 अगस्त, 2025 की रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 

उन्होंने रक्षाबंधन पर्व महिलाओं, बहन-बेटियों को फ्री यात्रा की सुविधा करने हेतु मुख्यमंत्री  का धन्यवाद ज्ञापित किया।

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी क्षेत्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जायें, जिससे कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी माध्यमों से जिसमें फ्लैक्सी बोर्ड से लेकर सूची पट्ट तक सूचनाएं प्रदर्शित की जाये ।जिससे यात्रियों के बीच किसी प्रकार का संशय न रहे। शतप्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगायी जाय। बसों एवं बस स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे।

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि चालकों/परिचालकों का व्यवहार यात्रियों के साथ बेहतर होना चाहिए। चालक/परिचालक वर्दी में रहें। 

उन्होंने निर्देश दिए कि जांच दल द्वारा ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से चालकों/परिचालकों की एल्कोहल की जांच करायी जाए, जिससे कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक ढंग से उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य