बोलेरो नहर में गिरी ,एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 11 की मौत


गोण्डा। जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र से दर्शनार्थियों को लेकर खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही सोलह यात्रियों से भरी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।जिसमें एक ही परिवार के नौ समेत ग्यारह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बोलेरो में सोलह लोग सवार थे जिसमें चार को ही बचाया जा सका।

एक बच्ची लापता बताई जा रही है।बहरहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी ली तथा इस हादसे में चोटिल एक लड़की से डीएम ने बात कर हादसे पर दुख जताते हुये उसे सांत्वना दी है।

यह दर्दनाक हादसा गोण्डा के इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत रेहरवा गाँव के पास हुआ ,मौके पर पुलिस व प्रशासन के लोग राहत और बचाव के साथ जांच कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा के मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता रविवार सुबह बोलेरो से परिवार व मित्रों के साथ खरगूपुर पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।इस दौरान जैसे ही बोलेरो इटियाथोक के पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास पहुँची

तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में बीना पत्नी प्रहलाद कसौधन (40) काजल (22 महक उर्फ रिंकी (17) पुत्री प्रहलाद,

रामकरन गुप्ता पुत्र रामदेव (36) अनुसुइया पत्नी रामकन गुप्ता (34 )सौम्या (9) शुभम (7) पुत्र/पुत्री रामकरन गुप्ता,दुर्गेश नंदिनी पत्नी रामरूप ननकन गुप्ता (35)

अमित पुत्र रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता(14) संजू पत्नी रामललन वर्मा (26) अंजू उर्फ गुडिया पुत्री राजितराम वर्मा (20) इन सभी की मौत हो गई तथा प्रहलाद की एक पुत्री पिंकी (19) और पुत्र सत्यम (14) समेत 

रामललन पुत्र जगप्रसाद वर्मा( 22 )तथा चालक सीताशरन पुत्र परशुराम (32) घायल हो गये।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

वहीं इस दर्दनाक हादसे में रामरूप उर्फ ननकन की 10 वर्षीय पुत्री रचना का पता नहीं चल पाया है।

गोण्डा में हुये इस भयावह व भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताते हुये जहाँ मृतकों के परिजनो को दो-दो लाख देने का ऐलान किया । वहीं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख जताते हुये मृतकों के परिजनो को पाँच-पाँच लाख की सहायता की घोषणा की है।

-- मनोज मौर्य की रिपोर्ट 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य