संदिग्ध परिस्थितियों अर्धनग्न अवस्था में आम के पेंड़ से लटकती मिली युवक की लाश

गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों अर्धनग्न अवस्था में आम के पेड़ से लटकती एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने पंचायत नामा कर कारवाई शुरू कर दी है।

इंदरपुर गांव के अंबरपुर मजरे में  सुबह करीब 08:30 नौशहरा गांव के गंगाराम मौर्या ने पुल के पास आम पेड़ से लटकती एक युवक की अर्धनग्न लाश देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। गंगाराम ने गांव वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने शव की पहचान इंदरपुर गांव के साहब दीन (35)पुत्र मल्हू के रूप में की। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के भाई विनोद ने बताया कि उसका छोटा भाई साहब दीन काफी शराब पीता था और अक्सर शराब पीकर इधर-उधर सो जाता था। शुक्रवार की रात करीब 09 बजे खाना खा कर घर से यह कहकर निकला था कि अभी घूम कर आ रहा हूं लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा की सुबह तक लौट आयेगा।

लेकिन सुबह उसकी पेड़ से लटकती लाश मिली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।सबसे बडा भाई रज्जेलाल अपने परिवार के साथ अलग रहता है। मृतक गांव में ही मजदूरी करता था और अपने बडे भाई विनोद के साथ रहता था। यूवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा है।मृतक के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। 

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

इनसेट :- घटना स्थल के बगल स्थित पुल के पास से बीडी के दो बंडल, नमकीन की पैकेट और मृतक की चप्पल मिली। मृतक के द्वारा पहने गये लोवर से बने फांसी के फंदे से ही लटकती उसकी लाश मिली है।

फिलहाल मृतक के भाई रज्जेलाल का कहना है कि साहब दीन ने खाना खाने के बाद दुबारा शराब - बीड़ी पी उसके बाद अपना लोवर उतारकर फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य