कन्टेनर यातायात को प्रोत्साहित करने हेतु बैठक आयोजित
गोरखपुर: प्रमुख मुख्य वाणिज्य कार्यालय के प्रगति कक्ष में क्षेत्रीय व्यापार को गति देने के साथ ही कन्टेनर यातायात को प्रोत्साहित करने हेतु आज प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश जायसवाल के साथ केन्द्रीय भण्डारण निगम के कंट्री हेड विनोद तामोरी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय भण्डारण निगम के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर के काशीपुर स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को 26 अगस्त,2025 को कन्टेनर रेल टर्मिनल के रूप में खोला गया तथा रेलवे द्वारा केन्द्रीय भण्डारण निगम को भविष्य में कन्टेनर यातायात के लिये अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। विनोद तामोरी द्वारा अन्य सम्भावित क्षेत्रों में भी वेयरहाउस की आवश्वयकता का अध्ययन कर रेलवे के साथ व्यापार बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
कन्टेनर यातायात में वृद्धि से पूर्वोत्तर रेलवे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल न केवल क्षेत्रीय व्यापार को गति देगा बल्कि लाजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी सुदृढ़ बनायेगा ।