यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर : जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक आपदा से उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल अन्तर्गत कठुआ-माधबपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-17 के क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है। 

निरस्तीकरण-

 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

भागलपुर से 28 अगस्त,2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) -छपरा विशेष गाड़ी निरस्त की गई। 

शार्ट टर्मिनेशन-

गुवाहाटी से 27 अगस्त,2025 को चलाई गई 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रूड़की स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी। 

शार्ट ओरिजिनेशन-

जम्मू तवी से 29 अगस्त,2025 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर रूड़की से चलाई जायेगी । यह गाड़ी जम्मूतवी से रूड़की के मध्य निरस्त रहेगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य