विभाजन विभीषिका दिवस पर एक फोटो गैलरी का आयोजन किया गया
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में विभाजन विभीषिका दिवस पर एक फोटो गैलरी लगाई गयी जिसमें विभाजन से सम्बन्धित चित्र का प्रदर्शन हुआ जिससे छात्राओं को प्राध्यापकों के द्वारा विभाजन के इतिहास की विषय में बताया गया।
इसके बाद महाविद्यालय के छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विभाजन विभिषिका दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राचार्य के द्वारा सम्बोधित किया गया।
अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने कहा कि विभाजन भारत के इतिहास में एक अभिशाप के तरह है क्योंकि भारत की आजादी एक सुखद अनुभव था लेकिन विभाजन उतनी ही अधिक भयावह थी विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगो को याद करते है जो विभाजन के भयावता से प्रभावित हुए यह दिवस उन पीड़ितो के मरहम लगाने का भी दिन है क्योंकि भारत में उस भयावह दिन को महसूस किया है।
डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि विभाजन की त्रासदी को हम आज भी याद करके सिहर उठते है क्योकि यह दिन भारत के लिए काले दिन की तरह है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की आजादी 15 अगस्त को मिली लेकिन 14 अगस्त 1947 को हम भूल नही सकते भारत के लिए विभाजन एक विभीषिका है।
डॉ० कमला यादव ने कहा कि भारत का विभाजन प्रलायन की दर्दनाक कहानी है।
डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि विभाजन के बाद लाखों शरणार्थी उन शहरो और राज्यों में आये जिनका उनसे कोई सम्बन्ध नही था।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।