भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली - भोजपुरी जनजागरण अभियान के तत्वावधान में भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु आज विशाल धरना प्रदर्शन जंतर मंतर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
जिसमें भोजपुरी भाषा को मान्यता दिलाने हेतु भोजपुरियों ने आवाज़ उठायी । इस आंदोलन को समर्थन देने हेतु गोरखपुर के प्रख्यात लोक गायक एवं भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया “भाई “ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव को भी आमंत्रित किया गया था ।
डॉ राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी को मान्यता देने हेतु सभी का आव्हान करते हुए गीत प्रस्तुत किया “लौटी तोहार दिनवा काहें घबड़इलऽ, भईया भोजपुरिया तू कहें अलसईलऽ ।
इस धरना में गोरख प्रसाद मस्ताना , राजेश मांझी, संतोष पटेल ,लाखन सिंह,त्रिभुवन मणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव,अभिषेक भोजपुरिया सहित तमाम भोजपुरी के लेखक साहित्यकार उपस्थित थे ।