गन्ने की फसल पर यूरिया का प्रयोग न करें
गोंडा -जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि जनपद में खरीफ सीजन के अन्तर्गत यूरिया वितरण के दौरान संज्ञान में आया है कि कुछ किसान भाइयों द्वारा अपनी गन्ने की फसल विशेष रूप से colk 14201 में यूरिया का प्रयोग प्रत्येक सिचाई अथवा बारिश के बाद किया जा रहा है, ताकि गन्ने की पैदावार बढ़ सके, जबकि गन्ने की खड़ी फसल में जून माह के बाद यूरिया का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। जून माह के बाद गन्ने की फसल में यूरिया का प्रयोग श्रम साध्य एवं कठिन हैं तथा इससे कीट एवं रोग का प्रकोप बढ़ता हैं। इस प्रकार यह किसी भी दशा में गन्ने की फसल के लिए लाभ दायक नहीं है। यह भ्रांति मिथ्या हैं गन्ना प्रजाति colk 14201 में अधिक यूरिया देने से अधिक पैदावार होती हैं।
उन्होंने कहा है कि किसान भाई अब गन्ने की फसल पर यूरिया का प्रयोग न करें।