संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्राओं के द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन हुआ

चित्र
सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०हरीश कुमार रहे।  जिसमें छात्राओं के द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन सभी छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम को मुख्य बिंदु बनाया । जिसमें चार ग्रुप बनाये गये। उन्होने ने कहा कि स्वच्छता की ओर एक कदम यह स्वच्छ भारत मिशन का टैग लाइन है ऐसा माना जाता है कि रंगोली के द्वारा हम स्वागत करते है । अब स्वच्छता का हम स्वागत करेगे और हमारा समाज इसी प्रकार स्वच्छता के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल होगा । समारोहक डॉ0 जनार्दन झा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना हमारा जीवन शून्य है । जहाँ स्वच्छता है वही स्फूर्ति है । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास होता है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसके बिना हमारा जीवन सुचारू रूप से नही चल सकता है। स्वच्छता को अपनाते हुए स्वच्छ जीवन और स्वस्थ विचारके सूत्र को धारण करते हुए हमें जीवन में अग्रसर होना चाहिए। सहायक आचार्य डॉ० कमला यादव ने कहा कि प्रत्येक व्य...

सुविधाजनक रेल यात्रा का किफायती विकल्प: अमृत भारत एक्सप्रेस

चित्र
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उड़ीसा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बरहमपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इनमें से 10 अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जा रहा है। बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की भारतीय रेल की योजना है।  इस तरह इस माह के अंत तक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जायेगी, जिसका विवरण इस प्रकार है:-  1. दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 2. सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस 3. राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 4. बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 5. दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 6. मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 7. सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 8. गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 9. जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस 10. सहरसा-छैहरटा (अमृतसर)-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 11. मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु अमृत भ...

20 से अधिक एफएसओ खाली हाथ, जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार

चित्र
कानपुर -सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक में शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का तेवर सख्त दिखा। उन्होंने साफ कहा कि मिलावटखोर और अधोमानक खाद्य सामग्री बेचने वाले कारोबारियों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम बोले कि खाद्य सामग्री सीधे लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। अनजाने में जनता घटिया सामान खाकर बीमार हो रही है। इसे रोकना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कर्तव्य है। 20 से अधिक एफएसओ नहीं गिना सके अपना कोई उल्लेखनीय कार्य- बैठक में डीएम ने जोनवार सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से पिछले एक साल के कामकाज की जानकारी मांगी। लेकिन 20 से अधिक अधिकारी अपनी उपलब्धि तक नहीं बता सके। इस पर जिलाधिकारी भड़क उठे और सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं। समोसे एक ही तेल में बार-बार तले जा रहे हैं, चाइनीज फास्ट फूड में अजीनोमोटो का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, मोमोज की चटनी, फिंगर चिप्स और बिरयानी में आर्टिफिशियल कलर तय सीमा से ज्यादा डाला जा रहा है। फलों को पकाने में खतरनाक रसायन मिलाए जा रहे हैं। डीएम ने साफ किया कि कार्रवा...

तौकीर रज़ा खान गिरफ़्तार

बरेली - उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रज़ा खान को गिरफ़्तार कर लिया।  अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तौकीर रज़ा खान ने 'आई लव मुहम्मद' अभियान के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके कारण बरेली में शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, रज़ा ने शुक्रवार रात एक वीडियो बयान जारी कर झड़पों के आधिकारिक बयान को चुनौती दी और दावा किया कि उन्हें अपने अनुयायियों को संबोधित करने से रोका गया और नज़रबंद कर दिया गया। वीडियो में रज़ा को शुक्रवार की झड़पों में घायल हुए प्रदर्शनकारियों को बधाई देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं । जो घायल हुए हैं, वे भी बधाई के पात्र हैं।  रज़ा ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद ज़िला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपने में अपनी "असमर्थता" पर भी खेद व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने "मुसलमानों पर लगातार हो रहे हमलों...

नव नालंदा महाविहार में हिन्दी पखवाड़ा का समापन : भाषा, संस्कृति और शैक्षणिक ऊर्जा का उत्सव

चित्र
नालंदा - संस्कृति की पावन भूमि नालंदा में नव नालंदा महाविहार द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार-वितरण समारोह एक ऐसे उत्सव की तरह सम्पन्न हुआ, जिसने भाषा, संस्कृति और अकादमिक चेतना को एक साथ बाँध दिया। प्राचीन गौरवशाली परम्परा और आधुनिक अकादमिक गत्यात्मकता के संगम का यह क्षण पूरे परिसर के लिए अविस्मरणीय बन गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अत्यंत श्रद्धामय वातावरण में हुआ। सबसे पहले पालि भाषा में डॉ. धम्म ज्योति ने मंगल पाठ प्रस्तुत किया। उनकी आवाज़ में वह गंभीरता थी जो नालंदा की बौद्धिक और धार्मिक परम्परा को जीवंत कर रही थी। इसके बाद संस्कृत में डॉ. नरेंद्र दत्त तिवारी ने मंगल पाठ किया। संस्कृत की शुद्ध ध्वनि और लय ने समारोह को और भी पवित्र बना दिया। दोनों भाषाओं का यह समन्वय मानो भारत की सांस्कृतिक विविधता और भाषायी समृद्धि का प्रत्यक्ष रूप था। इसके पश्चात् हिन्दी विभाग के प्रोफेसर एवं राजभाषा के संयोजक प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' ने हिन्दी पखवाड़े की गतिविधियों की विस्तृत चर्चा करते हुए भाषा की सामाजिक उपयोगिता, साहित्यिक शक्ति और अकादमिक संभावनाओं पर प...

गोरखपुर कैंट सैटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करेगा

चित्र
गोरखपुर-  परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन तथा गोरखपुर जं.-नकहा जंगल दोहरीकरण परियोजना (22 किमी.) रू. 520 करोड़ की लागत से पूर्ण की गई है। इस परियोजना के अन्तर्गत अन्तिम चरण में गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ (04 किमी.) तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी.) दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।  रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने 26 सितम्बर, 2025 को इस नवनिर्मित तीसरी लाइन तथा दोहरीकरण का निरीक्षण तथा सफल स्पीड ट्रायल किया। गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण एवं गोरखपुर जं. स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) के डिस्मेंटल कार्य में लगभग 250 विभागीय और संविदा कर्मचारी कार्यरत थे। सभी कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निष्पादित किया गया है। डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन तथा गोरखपुर जं.-नकहा जंगल दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में नकहा जंगल यार्ड; द्वितीय चरण में गोरखपुर कैंट-कुसम्ही (9...

तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल का किया ऐलान

चित्र
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा गया है और इसका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पार्टी का पोस्टर भी शेयर किया है।  तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा, "हम बिहार के समग्र विकास के लिए पूरी तरह समर्पित और तत्पर हैं। हमारा उद्देश्य बिहार में आमूलचूल परिवर्तन लाकर एक नई व्यवस्था स्थापित करना है। बिहार के समग्र विकास के लिए हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।" पार्टी के पोस्टर में तेज प्रताप ने पाँच प्रमुख नेताओं और हस्तियों को भी शामिल किया है। पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को दिखाया गया है। गौरतलब है कि तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को पोस्टर में शामिल नहीं किया है। तेज प्रताप यादव की नई पार्टी के पोस्टर पर लिखा है: "जनशक्ति जनता दल, सामाजिक न्याय - सामाजिक अधिकार - सम्पूर्ण परिवर्तन। जनता की शक्ति, जनता का शासन - तेज प्रताप बिहार का विकास सुनिश्चित करेंगे।...

सोनम वांगचुक गिरफ्तार

लेह में शांतिपूर्ण बंद के हिंसक हो जाने के कुछ दिनों बाद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया गया और केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर उकसाने के आरोप में उन पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत आरोप लगाए गए।यह गिरफ़्तारी वांगचुक के एनजीओ को एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने से रोक दिए जाने के बाद हुई है।  गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लेह में भीड़ को उकसाने के लिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया था। उन्होंने अपने भाषण में अरब स्प्रिंग और नेपाल के जेनरेशन ज़ेड विरोध प्रदर्शनों का ज़िक्र किया था। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प करते हुए कई वाहनों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी। राजधानी लेह में बंद के दौरान हुए इस उपद्रव में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

बाबा नीम करोली महाराज के जीवन पर निर्मित फिल्म का पोस्टर लांच किया गया

चित्र
लखनऊ: विश्व विख्यात संत बाबा नीम करोली महाराज पर निर्मित भावपूर्ण फिल्म का आज राय उमानाथ बली सभागार लखनऊ में पोस्टर लांच किया गया।  इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर उपस्थित थे। इसके अलावा संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मांडवी सिंह, जयसिंह पुंडीर, जिला जज अलीगढ़ आदि उपस्थित थे। यह फिल्म दिसम्बर माह में रिलीज होगी और आम जनता को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही फिल्म के निर्देशक एवं इसके निर्माण से जुड़ी टीम को भी उन्होंने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करोली के देश व विदेश में तमाम भक्त हैं। इस फिल्म के माध्यम से इनको बाबा का महात्मय एवं उनके जीवन से जुड़ी आश्चर्यजनक प्रसंग देखने को मिलेगें। उन्हें बजरंग बली का अवतार भी कहा जाता है। इस अवसर पर महाराज जी का किरदार निभाने वाले सुबोध भावे, महाराज जी के युवावस्था का किरदार रोहित गुप्ता ने, सिद्धि मां का के रूप में समीक्षा भटनागर, फिल्म जगत के जाने-माने नाम...

एन एस एस का सिद्धांत है - मै नही, बल्कि आप”

चित्र
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना और स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होने ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितम्बर 1969 को किया गया। उन्होने ने कहा कि छात्रों में सामाजिक कल्याण की भावना जगाना और बिना किसी पक्षपात के समाज की सेवा करना है । इसका सिद्धांत है मै नही, बल्कि आप” इसके अन्तर्गत निःस्वार्थ सेवा, दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना और साथी मनुष्यों के प्रति सहानुभूति की आवश्यकता को दर्शाता है। उन्होने स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत कहा कि छात्रों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना चाहिए जिससे हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्ति रहे । डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत संसाधनो की कमी के बावजूद कैसे एक अच्छा जीवन जिया जाए ? यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में भी आपदा पीड़ितों को भोजन, वस्त्र और प्राथमिक उपचार प्रदान करके सहायता प्रदान करता है। डॉ कमला यादव ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ान...

तीन राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी

गोंडा  - मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गोंडा जिले में पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोंडा व तरबगंज ने आदेश जारी किया है। अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा गोण्डा व तरबगंज तहसील पंजीकृत लेकिन मान्यता प्राप्त न होने वाले राजनीतिक दलों से संबंधित नोटिस की प्रतियां उनके पते पर उपलब्ध कराते हुए उसकी पावती रसीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गोंडा जनपद में जिन दलों को यह नोटिस उपलब्ध कराया जाएगा, उनके नाम इस प्रकार हैं– आम जनता पार्टी (इंडिया) – पता: पीछे रानीपुरवा प्राइमरी स्कूल, जानकी नगर, पोस्ट – बस स्टॉप, गोंडा। सम्राट अशोक सेना पार्टी – पता: हाउस नं. 1546, ग्राम व पोस्ट बेलसर, तहसील तरबगंज, गोंडा। विश्व मानव समाज कल्याण परिषद – पता: ग्राम व पोस्ट – चंदापुर, वजीरगंज, गोंडा।  निर्देशानुसार संबंधित राजनीतिक दलों को यह नोटिस विशेष वाहक के माध्यम से 25 सितंबर 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी प्रतियां...

जीएसटी सुधार का लाभ दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को मिलेगा

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के हितों के दृष्टिगत जीएसटी दरों में कटौती की गयी है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।  उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में जीएसटी रिफार्म के दृष्टिगत प्रदेश में पराग घी व पराग मक्खन की जीएसटी की दरों में 22 सितम्बर, 2025 को कमी करते हुये प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत देने का कार्य किया गया है। दुग्ध विकास मंत्री ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जीएसटी रिफार्म के पश्चात पराग उत्पादों की दरों में कटौती की जानकारी देते हुए बताया कि पहले पराग 100 ग्राम मक्खन दर रु0 58.00 प्रति पैक था, जो अब रु0 54.00 प्रति पैक का उपभोक्ताओं को मिलेगा, पहले 500 ग्राम मक्खन रु0 285.00 प्रति पैक का था जो अब रु0 265.00 प्रति पैक का मिलेगा। इसी प्रकार पराग घी सीका पैक पहले 1 ली0 रु0 610.00 का मिलता था, जो अब रु0 585 प्रति ली0 का मिलेगा। आधा लीटर पी0पी0 घी रु0 310.00 का मिलता था जो...

किंजल सिंह ने परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

चित्र
लखनऊ: किंजल सिंह (आई0ए0एस0) ने आज सोमवार को परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर विभागीय कार्यों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति संबंधी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए सरकार की मंशानुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कहीं भी शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। कहीं से भी लापरवाही एवं जवाबदेही में कमी की खबर आयेगी, संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक समय से कार्यालय में उपस्थित रहे। अपने कार्यदायित्वों को समय से पूर्ण करते हुए नागरिकों के प्रति भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रदेश में विभाग के प्रति लोगों की अच्छी धारणा बने।

पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
कुशीनगर - आज कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर  द्वारा ग्रामीण, युवा किसानों हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुशीनगर के किसानों ने प्रतिभाग किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी. पी. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष सरग़टिया रहे ।  किसानों को ढिंगरी, बटन एवं दूधिया मशरूम के उत्पादन की जानकारी दी गई। आने वाले दिनों में मूल्यसंवर्धन, मशरूम की खाद एवं कीट प्रबन्धन की जानकारी 'किसानों को दी जाएगी। मशरूम की खेती कम लागत की मुनाफे की खेती है। एवं कृषि अवशेष प्रबन्धन के लिए उपयुक्त है।50 किसानों ने  प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया । उक्त अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक : सुश्री रिद्धि वर्मा, डॉ अरूण प्रताप सिंह, डॉ समशेर सिंह , विवेकानन्द सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र डॉ गंगाराज आर,  श्रुति वी सिंह, मौसम विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र, विशाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे । 

खसरा पड़ताल हेतु कुशीनगर जनपद के युवा करें संपर्क

कुशीनगर - उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में खरीफ फसलों का ई-खसरा पड़ताल का कार्य चल रहा है इच्छुक युवा जो एंड्रायड मोबाइल फोन का सही तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी रखते हो तथा उन्हें जनपद में उगाई जाने वाली फसलों का ज्ञान हो, खसरा पड़ताल का कार्य कर सकते हैं। इस कार्य के संपादन के फलस्वरुप बजट प्राप्त होने पर उनको प्रति गाटा सर्वे हेतु 05.00 रु० एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु 350.00 रु० प्रति सत्र देय होगा।  इच्छुक युवा अपने मोबाइल नम्बर, आधार, बैंक अकाउंट,आईएफएससी कोड एवं ई-मेल आई०डी० की सूचना के साथ अपने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि), स्थान-खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, से समय सुबह 10:00 से सायं 05:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

सेवा पखवाड़ा मनाया गया

चित्र
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सेवा पखवाड़ा मनाया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर हरीश कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा हैं। स्वच्छता के द्वारा हम अपनी देश का लाखों रुपए बचा सकते हैं। हम बीमारियों से बच सकते हैं। स्वस्थ रह कर हम देश की सेवा कर सकते हैं। डॉ जनार्दन झा ने कहा कि यह कार्यक्रम जन भागीदारी का हैं। जिसे व्यापक स्वरूप देना है । डॉ कमला यादव ने कहा कि इस बहाने अपने देश के कमज़ोर लोगों को भी उठाना हैं। डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि यह पखवाड़ा देश के लिए अति आवश्यक है क्योंकि इससे हम अपने देश को बीमार मुक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी छात्राएं  उपस्थित रहीं । 

प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' को 'भागीरथी सम्मान'

चित्र
प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' को 'भागीरथी' सम्मान' प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनको साहित्य व कलाओं में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया है। प्रो. (डॉ.) रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ का जीवन उनके विविध आयामों और बहुआयामी रचनात्मक योगदान का प्रमाण है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के रामपुर कान्धी (देवलास) ग्राम में हुआ। शिक्षा के क्रम में उन्होंने हिंदी में प्रथम श्रेणी में एम.ए. और दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। उनके साहित्यिक नाम ‘परिचय दास’ के रूप में वे अधिक लोकप्रिय हैं। वर्तमान में वह नव नालंदा महाविहार (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के हिंदी विभाग में प्रोफेसर (एवं पूर्व अध्यक्ष ) के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में वह नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट ऑफ हॉस्टल्स, मीडिया एवं जनसंपर्क-प्रभारी रहे हैं। वे बाबा साहब अंबेडकर विश्व विद्यालय , लखनऊ , दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया , मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय , लखनऊ की भाषा-पाठ्यक्रम समिति के सदस्य हैं। वे महात्म...

शहरी क्षेत्रों में छतों पर होगी जैविक बागवानी

चित्र
लखनऊ:शिक्षण संस्थानों में कृषि खाद्य संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और खेती-बाड़ी की चर्चा होने तथा खेतों में गुणवत्तायुक्त फसलों के उत्पादन से विकसित भारत का निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगा।  कृषि क्षेत्र में नवाचार से किसान उन्नति करेंगे। पारंपरिक खेती के साथ-साथ औद्यानिक व व्यावसायिक खेती में असीमित संभावनाएं हैं। यह बातें उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि खाद्य संगोष्ठी 2025 के समापन समारोह में कहीं।  उद्यान मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के किसान मेहनत, तकनीकी और सरकार के सहयोग से औद्योनिक खेती कर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहे हैं। औद्यानिक उपज के साथ प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी लाभ लेने के लिए सरकार अनुदान दे रही है। कम क्षेत्रफल में अधिक उपज और उसका सही ढंग से प्रसंस्करण किया जाए तो आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश से आत्मनिर्भर भारत बनाने में सफलता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की एक नई पहल के तहत घर...

महाभारतकालीन लाक्षागृह को ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा- जयवीर सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने महाभारत सर्किट के अंतर्गत बागपत जिले में स्थित महाभारतकालीन स्थल लाक्षागृह के समेकित पर्यटन विकास की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है।  बड़ौत तहसील के बरनावा (वारणावत) गांव में हिंडन और कृष्णा नदी के संगम पर स्थित यह स्थल महाभारत काल का ऐतिहासिक गवाह माना जाता है। पर्यटन विभाग की ओर से 100 लाख रुपए की धनराशि इस परियोजना के लिए स्वीकृत की गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।  उन्होंने बताया कि विभाग लाक्षागृह जैसे महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। लाक्षागृह महाभारत काल के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है, जहां कौरवों ने पांडवों को जिंदा जलाने के लिए लाख का घर बनवाया था।  उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण और विकास से बागपत धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और सशक्त होगा। बागपत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए पर्यटन विभाग ने लाक्षागृह के समेकित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल क...

लेखपालों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज सरोजनी नगर तहसील में लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ करते हुए कहा कि लेखपाल द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य अब एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे। लेखपालों द्वारा सिंगल लॉगइन के माध्यम से समस्त कार्यों का सुचारू निस्तारण किया जा सकेगा एवं कार्यों की उच्च स्तर से सतत मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने कहा कि प्रदेश के 22,000 से अधिक लेखपाल प्रतिदिन नागरिकों के सबसे निकट रहकर भूमि अभिलेख अद्यतन, प्रमाणपत्र सत्यापन और राजस्व संबंधी कार्यों का दायित्व निभाते हैं। अब “लेखपाल डैशबोर्ड” इन सभी कार्यों को ऑनलाइन और अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा।  अध्यक्ष अनिल कुमार ने विस्तार से बताया कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से भूमि अभिलेख संशोधन, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्रों की स्थिति, धारा 34, 80, 89 एवं 98 की कार्यवाहियाँ, हल्का मैपिंग और अवकाश स्वीकृति की प्रक्रियाएँ एकल लाग-इन पर उपलब्ध होंगी। उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता को वास्तविक समय में देख सकेंगे। अध्यक्ष, राजस्व परिषद इस परियोजना को सा...

ओम बस सर्विस कार्यालय गोली हत्याकांड में आरोपी को आजीवन कारावास

संत कबीर नगर -  जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि वादी विकास यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव, निवासी बड़ी सरौली, खलीलाबाद संत कबीर नगर का कथन है कि उसके चाचा शैलेन्द्र यादव उम्र 30 वर्ष, आनन्द यादव जो प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं, के ओम बस सर्विस कार्यालय स्थित बरई टोला में कुर्सी पर बैठे हुए थे एवं उनके पास मजीर्बुर रहमान उर्फ मञ्जु निवासी जंगलऊन बलुअरा थाना खलीलाबाद तथा सुनील निवासी बगहिया भी बैठे हुए थे। इसी बीच शाम 06 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति एक राय होकर कार्यालय पर आये एवं उनमें से एक व्यक्ति जिसने मोटर साइकिल चालू कर रखी थी उसी समय दूसरे व्यक्ति द्वारा कार्यालय में आकर चाचा शैलेन्द्र यादव पर असलहे से फायर कर दिया गया। जहां मौजूद व्यक्तियों द्वारा घायल चाचा को जिला अस्पताल, संत कबीर नगर लाये जाने पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 03-04 दिन पूर्व कुछ व्यक्तियों द्वारा आनन्द यादव से विवाद होने पर चाचा शैलेन्द्र द्वारा बीच बचाव करने की रंजिश को लेकर उनकी हत्या किये जाने के तथ्यों का उल्लेख करते हुए दिनांक 10.10.2016 को तहरीर दिए...

नव नालंदा महाविहार, नालंदा में हिंदी पखवाड़ा , 2025 का भव्य शुभारंभ

चित्र
नालंदा। भारतीय संस्कृति और साहित्य के गौरव स्थल, नव नालंदा महाविहार , नालंदा में हिंदी पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन सत्तपर्णी सभागार, आचार्य नागार्जुन संकाय भवन में हुआ। हिंदी भाषा के महत्त्व, उसके समकालीन उपयोग, और सांस्कृतिक चेतना के संवर्धन को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन एक प्रेरणादायक संगम बना। कार्यक्रम की शुरुआत दीप- प्रज्वलन और पुष्प- अर्पण से हुई, जिसके पश्चात् डॉ. न. द. तिवारी एवं डॉ. धम्मज्योति ने मंगल पाठ प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मंच पर अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। संयोजक प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' ने स्वागत-भाषण में हिंदी भाषा के सामाजिक-सांस्कृतिक महत्त्व पर गहराई से विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि भारतीय समाज का सशक्त बन्धन है। पखवाड़े का उद्देश्य युवाओं में भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, साहित्यिक नवप्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करना और विभिन्न संस्कृतियों के मध्य संवाद स्थापित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि समकालीन युग में हिंदी का उपयोग केवल प...

यूपीआईटीएस-2025 में दिखेगा परंपरा और निवेश अवसरों का संगम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (यूपीआईटीएस) में एक विशेष पवेलियन प्रदर्शित करेगा। इस पवेलियन में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन निवेश संभावनाएं और आर्थिक प्रगति को प्रमुख रूप से दर्शाया जाएगा। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में एक अहम भागीदार के रूप में प्रस्तुत करना है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यूपीआईटीएस-2025 में नीति निर्माता, वैश्विक निवेशक, कारोबारी, शैक्षणिक प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी। इस दौरान राज्य में निवेश और पर्यटन के नए अवसरों पर व्यापक विमर्श किया जाएगा। जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (यूपीआईटीएस-2025) के पवेलियन को इस बार पूरी तरह से इमर्सिव और पर्यावरण-अनुकूल रूप में तैयार किया जा रहा है। इस पवेलियन में डिजिटल स्टोरीटेलिंग, एआर/...

नव नालंदा महाविहार , नालंदा में हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का आयोजन कल से

चित्र
नालंदा - नव नालंदा महाविहार, नालंदा में कल से हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रोफेसर, हिंदी एवं समन्वयक, भोजपुरी अध्ययन केंद्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी विशेष उपस्थिति देंगे। हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का आयोजन 17 सितम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे सप्तपर्णी सभागार, आचार्य नागार्जुन संकाय भवन, नव नालंदा महाविहार, नालंदा में किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता , अनुवाद प्रतियोगिता , टंकण प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएँगी। आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ साहित्यिक चेतना का विकास करना है। नव नालंदा महाविहार में शिक्षकों, शोधार्थियों , विद्यार्थियों , गैर शिक्षण समुदाय और साहित्य प्रेमियों की भागीदारी होगी।  इस कार्यक्रम में उपस्थित जन हिन्दी भाषा की गरिमा और समृद्धि पर विशेष विचार-विमर्श करेंगे। आयोजन से ...

हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर महाविद्यालय, में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।  उन्होने ने कहा कि हिन्दी आजादी के बाद , हिन्दी भाषा को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने का कार्य देश की जनता ने किया । हिन्दी भाव की भाषा है जिसमें हमारी संस्कृति और परम्परा का समावेश है। इसलिए राजभाषा का दर्जा हिन्दी के लिए परम आवश्यक था । संविधान की अनुसूची या राजभाषा का दर्जा से हिन्दी भारत की गौरव नही कहलायेगी जब तक उसे बराबर अभ्यास और सभी राजकीय कार्यालयों में प्रयोग आवश्यक न किया जाये। हिन्दी के प्रवक्ता डॉ0 अभिषेक कुमार ने कहा कि हिन्दी को सबसे अधिक लोकप्रियता हिन्दी भाषी क्षेत्र और फिल्मो ने प्रदान किया । हिन्दी में लगभग सभी हिन्दी के विद्ववानो ने अपनी लेखनी के द्वारा उससे समृद्ध किया । डॉ0 योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी भारत की मातृभाषा है जिससे सर्वाधिक प्रयोग के द्वारा लोकप्रिय बनाया जा सकता है।  डॉ० कमला यादव ने कहा कि हिन्दी के प्रति जब तक अखिल भारतीय दृष्टिकोण नही ह...

विद्यार्थी श्रमदान से अपने विद्यालयों और छात्रावासों को संवारेंगे-असीम अरुण

चित्र
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने के लिए समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अनूठी पहल की है। उनके निर्देश पर प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में रविवार से श्रमदान कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशासन, सहयोग और श्रम के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ते हुए उन्हें जिम्मेदार व कर्मठ नागरिक बनाना है। श्रमदान कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को कक्षाओं, छात्रावासों और गलियारों की सफाई की जाएगी। साथ ही टूटी हुई कुर्सियों, मेजों या अन्य फर्नीचर की मरम्मत का कार्य भी होगा। पूरे परिसर को सुव्यवस्थित करने के साथ पानी की टंकियों और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कचरा निस्तारण पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपकरण जैसे झाड़ू, फावड़े, बाल्टी, तसला और कूड़ेदान आदि की व्यवस्था पहले से की गई है ताकि कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके। बागवानी की दिशा में पहल बागवानी पर विशेष ध्यान देते हुए पेड़-पौधों की निराई-ग...

सहरसा-छैहरटा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जायेगी

चित्र
गोरखपुर -रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सहरसा-छैहरटा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जायेगी, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा 15 सितम्बर, 2025 सोमवार को 05531 सहरसा-छैहरटा उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।  यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। 05531 सहरसा-छैहरटा उद्घाटन विशेष गाड़ी का सम्भावित समय निम्नवत है। 05531 सहरसा-छैहरटा उद्घाटन विशेष गाड़ी 15 सितम्बर, 2025 सोमवार को सहरसा से 15.30 बजे प्रस्थान कर सुपौल से 16.05 बजे, सरायगढ़ से 16.45 बजे, निर्मली से 17.20 बजे, झंझारपुर से 18.10 बजे, सकरी से 18.40 बजे, शिशो से 19.30 बजे, सीतामढ़ी से 20.50 बजे, रक्सौल से 22.30 बजे, सिकटा से 23.00 बजे, नरकटियागंज से 23.45 बजे, दूसरे दिन सिसवा बाजार से 01.35 बजे, कप्तानगंज से 01.57 बजे, गोरखपुर स...

स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर - ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्र के संयोजन में स्वरांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत “भजन संध्या का शुभारंभ अजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन जहां रामायण हो है राम वहाँ …से हुआ। तत्पश्चात हृदया त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत भजन “गोरखनाथ की पावन धरती योग साधना धाम ….प्रस्तुत कर गोरखनाथ के महिमा का बखान किया । आजमगढ़ हरिहरपुर से आए आदर्श मिश्रा ने एक बार जब रघुवर का इशारा हो जाय प्रस्तुत कर भक्ति गंगा में गोता लगवाया । ब्रिज बिहारी दुबे ने “शिव हो उतरब पार हो कौन विधि ना कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के प्रधान पुजारी महंत कमलनाथ जी, महंत मिथलेश नाथ , महंत रुद्रनाथ , हरि नारायण महाराज एवं द्वारिका तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कलाकारो को उत्तरी ओढ़ाकर कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।  कार्यक्रम के शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा स्वागत संबोधन किया गया ।आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष इंजी राजेश्...

नेपाल पर बोले संजय राउत- भारत में भी बिगड़ सकते हैं हालात

चित्र
नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने बुधवार को भारत में भी ऐसी ही घटना होने के प्रति आगाह किया। राउत ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, तानाशाही और भाई-भतीजावाद के खिलाफ नेपाल में जो आग लगी है, वह भारत में भी भड़क सकती है, लेकिन हिंसा न होने का कारण यह है कि लोग महात्मा गांधी की अहिंसक विचारधारा में विश्वास करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गांधी की विचारधारा के कारण ही जीवित है। राउत ने एएनआई से कहा कि अगर यह चिंगारी भारत में आती है, तो भारत एक बड़ा देश है, वह भारत जो आज तक सिर्फ़ इसलिए जीवित है क्योंकि महात्मा गांधी यहाँ पैदा हुए थे, आज भी लोग गांधी में विश्वास करते हैं, इसीलिए ये लोग जीवित हैं। आप गांधी को चाहे जितना भी गाली दें, मोदी जी, आपकी सरकार गांधी की विचारधारा के कारण ही जीवित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन देते हैं, इसका क्या मतलब है? ग़रीब अभी भी वहीं हैं, नेपाल का भी यही हाल था। भारत का पैसा विदेश जा रहा है। किसी का बेटा दुबई में बैठ...

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति

देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बी सुदर्शन रेड्डी को हराया है। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट हासिल हुए जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। भारत के उपराष्ट्रपति के महत्वपूर्ण पद पर चुनाव इसलिए हुआ क्योकिं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

राजस्व न्यायालयों में पत्रावलियों के गुम होने पर डीएम हुए सख्त

कुशीनगर -जनता-दर्शन में राजस्व न्यायालय से पत्रावली न मिलने एवं गुम होने की प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के क्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने समस्त पीठासीन अधिकारी राजस्व न्यायालय,को निर्देशित किया है कि पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से (साक्ष्य, सुनवाई, बहस एवं आदेश) रखते हुए अपने-अपने न्यायालयों में राजस्व न्यायालय कम्पयूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर समस्त वादों का अंकन कराकर इस आशय का प्रमाण पत्र तीन दिवस में प्रस्तुत करे कि राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर दर्ज समस्त पत्रावलियों मेरे न्यायालय में उपलब्ध है । दर्ज पत्रावलियों में से पत्रावली के गुम हो जाने व पत्रावली न मिलने पर समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी की होगी। यदि भविष्य में पत्रावली न मिलने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रमाण-पत्र तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

भैरहवा, बुटवल, सिंहदरबार समेत कई इलाकों में भी कर्फ्यू

बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल ने भारत से लगी भैरहवा सीमा पर कर्फ्यू लगा दिया है। तराई क्षेत्र के कई शहरों में प्रदर्शन फैल गए हैं और प्रदर्शनकारी बदलाव की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। लुंबिनी ज़िले में भैरहवा सीमा पर कर्फ्यू अशांति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है।  प्रमुख राजनीतिक दल सीपीएन (माओवादी सेंटर) और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) भी मौजूदा संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए बदलाव की मांग में शामिल हो गए हैं। इन सब के बीच पीएम ओली-राष्ट्रपति के आवासों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को तैनात किया गया है। काठमांडू जिला प्रशासन ने संसद भवन के आसपास के क्षेत्रों में अशांति को रोकने के लिए अपराह्न 12:30 बजे से रात 10:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की।  मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने एक नोटिस में कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों के आवागमन, प्रदर्शन, बैठक, सभा या धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन ने बाद में ये प्रतिबं...

गगन मलिक फाउंडेशन के मध्य बौद्ध शोध संस्थान का एमओयू हस्ताक्षरित

चित्र
लखनऊः अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ एवं समन्वय सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी एवं अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान द्वारा समन्वय सेवा संस्थान एवं गगन मलिक फाउंडेशन के साथ एम.ओ.यू. आज हस्ताक्षरित किये गये। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, गगन मलिक, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के निदेशक राकेश सिंह उपस्थित थे।

कायस्थ प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ राकेश

चित्र
नई दिल्ली -चित्रांश चेंबर ऑफ़ कामर्स एण्ड इंड्रस्टीज़, की ओर से नई दिल्ली में कॉन्स्टीच्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के स्पीकर हाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने एवं लोक कला को संरक्षित करने वाले प्रख्यात लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को “कायस्थ प्रतिभा सम्मान”से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में देश भर के चित्रांश साहित्यकार , चिकित्सक, राजनीतिज्ञ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सौरभ श्रीवास्तव थे ।

संस्कृत संवर्धन की दिशा में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का अभिनव प्रयास

चित्र
लखनऊः उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह का भव्य समापन हुआ। दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का वाचिक स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत प्रतिभा खोज योजना उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे वर्ष 2023 में आरम्भ किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न बोर्डों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं।  यह प्रतियोगिता जनपद, मण्डल और राज्य स्तर पर आयोजित होती है तथा इसमें 10 प्रकार की प्रतियोगिताएँ सम्मिलित रहती हैं। इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में छात्रों के साथ अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यालयों के संयोजकों सहित कुल 8 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता हुई। श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानना, उन्हें प्रोत्साहित करना और संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 06 एवं 07 सितम्बर को पाँच प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ-गीत, संस्कृत सामान्...

उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी सांसद ‘मॉक’ मतदान में हिस्सा लेंगे, खरगे देंगे सोमवार को रात्रिभोज

नई दिल्ली:  विपक्षी सांसदों को नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में सोमवार को जानकारी दी जाएगी और उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिये जाने के बाद सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में 'मॉक’ मतदान कराया जाएगा।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाड़ियों का संचलन

चित्र
गोरखपुर-  रेलवे प्रशासन द्वारा 06 एवं 07 को होने वाले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु 09 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत किया जा रहा है। 05327 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 21.10 बजे प्रस्थान कर फेफना से 21.23 बजे, रसड़ा से 21.46 बजे, इंदारा से 22.14 बजे, मऊ जं. से 22.35 बजे, दुल्लहपुर से 22.56 बजे, जखनियां से 23.08 बजे, सादात से 23.19 बजे, औंड़िहार से 23.38 बजे, सारनाथ से 23.59 बजे, दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 00.12 बजे, वाराणसी जं. से 00.35 बजे, बनारस से 00.50 बजे, कछवा रोड से 01.14 बजे, माधोसिंह से 01.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.45 बजे तथा झूसी से 02.40 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 03.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05328 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 14.00 बजे प्रस्थान कर झूसी से 14.11 बजे, ज्ञानपुर रोड से 14.55 बजे, माधोसिंह से 15.09 बजे, कछवा रोड से 15.23 बजे, बनारस से 16.06 बजे, वाराणसी जं. से 17.0...