हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया
सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर महाविद्यालय, में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
उन्होने ने कहा कि हिन्दी आजादी के बाद , हिन्दी भाषा को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने का कार्य देश की जनता ने किया । हिन्दी भाव की भाषा है जिसमें हमारी संस्कृति और परम्परा का समावेश है। इसलिए राजभाषा का दर्जा हिन्दी के लिए परम आवश्यक था । संविधान की अनुसूची या राजभाषा का दर्जा से हिन्दी भारत की गौरव नही कहलायेगी जब तक उसे बराबर अभ्यास और सभी राजकीय कार्यालयों में प्रयोग आवश्यक न किया जाये।
हिन्दी के प्रवक्ता डॉ0 अभिषेक कुमार ने कहा कि हिन्दी को सबसे अधिक लोकप्रियता हिन्दी भाषी क्षेत्र और फिल्मो ने प्रदान किया । हिन्दी में लगभग सभी हिन्दी के विद्ववानो ने अपनी लेखनी के द्वारा उससे समृद्ध किया ।
डॉ0 योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी भारत की मातृभाषा है जिससे सर्वाधिक प्रयोग के द्वारा लोकप्रिय बनाया जा सकता है।
डॉ० कमला यादव ने कहा कि हिन्दी के प्रति जब तक अखिल भारतीय दृष्टिकोण नही होगा तब तक इसे लोकप्रियता हासिल करने में कठिनाईहोगी ।
डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि भारत में भाषा के लोकप्रियता का आधार यहाॅ के लोगो के द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाली भाषा है इस आधार हिन्दी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रही ।