नव नालंदा महाविहार , नालंदा में हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का आयोजन कल से
नालंदा - नव नालंदा महाविहार, नालंदा में कल से हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रोफेसर, हिंदी एवं समन्वयक, भोजपुरी अध्ययन केंद्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी विशेष उपस्थिति देंगे।
हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ का आयोजन 17 सितम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे सप्तपर्णी सभागार, आचार्य नागार्जुन संकाय भवन, नव नालंदा महाविहार, नालंदा में किया जाएगा।
पखवाड़े के दौरान कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता , अनुवाद प्रतियोगिता , टंकण प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएँगी।
आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ साहित्यिक चेतना का विकास करना है। नव नालंदा महाविहार में शिक्षकों, शोधार्थियों , विद्यार्थियों , गैर शिक्षण समुदाय और साहित्य प्रेमियों की भागीदारी होगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जन हिन्दी भाषा की गरिमा और समृद्धि पर विशेष विचार-विमर्श करेंगे। आयोजन से हिंदी के प्रति नये उत्साह का संचार होगा।