राजस्व न्यायालयों में पत्रावलियों के गुम होने पर डीएम हुए सख्त

कुशीनगर -जनता-दर्शन में राजस्व न्यायालय से पत्रावली न मिलने एवं गुम होने की प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के क्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने समस्त पीठासीन अधिकारी राजस्व न्यायालय,को निर्देशित किया है कि पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से (साक्ष्य, सुनवाई, बहस एवं आदेश) रखते हुए अपने-अपने न्यायालयों में राजस्व न्यायालय कम्पयूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर समस्त वादों का अंकन कराकर इस आशय का प्रमाण पत्र तीन दिवस में प्रस्तुत करे कि राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर दर्ज समस्त पत्रावलियों मेरे न्यायालय में उपलब्ध है ।

दर्ज पत्रावलियों में से पत्रावली के गुम हो जाने व पत्रावली न मिलने पर समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी की होगी। यदि भविष्य में पत्रावली न मिलने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रमाण-पत्र तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य