एन एस एस का सिद्धांत है - मै नही, बल्कि आप”


सलेमपुर - आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना और स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।

उन्होने ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितम्बर 1969 को किया गया। उन्होने ने कहा कि छात्रों में सामाजिक कल्याण की भावना जगाना और बिना किसी पक्षपात के समाज की सेवा करना है । इसका सिद्धांत है मै नही, बल्कि आप” इसके अन्तर्गत निःस्वार्थ सेवा, दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना और साथी मनुष्यों के प्रति सहानुभूति की आवश्यकता को दर्शाता है। उन्होने स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत कहा कि छात्रों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना चाहिए जिससे हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्ति रहे ।

डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत संसाधनो की कमी के बावजूद कैसे एक अच्छा जीवन जिया जाए ? यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में भी आपदा पीड़ितों को भोजन, वस्त्र और प्राथमिक उपचार प्रदान करके सहायता प्रदान करता है।

डॉ कमला यादव ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और इसके लिए पौधारोपण, और स्वच्छता संबंधी कार्य करे ।


इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य