खसरा पड़ताल हेतु कुशीनगर जनपद के युवा करें संपर्क

कुशीनगर - उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में खरीफ फसलों का ई-खसरा पड़ताल का कार्य चल रहा है इच्छुक युवा जो एंड्रायड मोबाइल फोन का सही तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी रखते हो तथा उन्हें जनपद में उगाई जाने वाली फसलों का ज्ञान हो, खसरा पड़ताल का कार्य कर सकते हैं।

इस कार्य के संपादन के फलस्वरुप बजट प्राप्त होने पर उनको प्रति गाटा सर्वे हेतु 05.00 रु० एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु 350.00 रु० प्रति सत्र देय होगा। 

इच्छुक युवा अपने मोबाइल नम्बर, आधार, बैंक अकाउंट,आईएफएससी कोड एवं ई-मेल आई०डी० की सूचना के साथ अपने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि), स्थान-खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, से समय सुबह 10:00 से सायं 05:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य