स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गोरखपुर - ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्र के संयोजन में स्वरांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत “भजन संध्या का शुभारंभ अजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन जहां रामायण हो है राम वहाँ …से हुआ।
तत्पश्चात हृदया त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत भजन “गोरखनाथ की पावन धरती योग साधना धाम ….प्रस्तुत कर गोरखनाथ के महिमा का बखान किया ।
आजमगढ़ हरिहरपुर से आए आदर्श मिश्रा ने एक बार जब रघुवर का इशारा हो जाय प्रस्तुत कर भक्ति गंगा में गोता लगवाया । ब्रिज बिहारी दुबे ने “शिव हो उतरब पार हो कौन विधि ना
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के प्रधान पुजारी महंत कमलनाथ जी, महंत मिथलेश नाथ , महंत रुद्रनाथ , हरि नारायण महाराज एवं द्वारिका तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कलाकारो को उत्तरी ओढ़ाकर कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा स्वागत संबोधन किया गया ।आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष इंजी राजेश्वरी प्रसाद ने किया ।
कलाकारो में ब्रज राज दुबे , लक्ष्मी गुप्ता , अनिता सिंह , पीयूष कांत सिंह ,सारिका सिंह सहित पूरे प्रदेश से कलाकार उपस्थित रहे।