संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इनमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम भी शामिल है, जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को भी टिकट दिया है।  अलीनगर से मैथिली ठाकुर - हायाघाट से रामचन्द्र प्रसाद - मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार - गोपालगंज से सुभाष सिंह - बनियापुर से केदार नाथ सिंह - छपरा से छोटी कुमारी - सोनपुर से विनय कुमार सिंह - रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार - बाढ़ से डॉ सियाराम सिंह - अगिआंव से महेश पासवान - शाहपुर से राकेश ओझा - बक्सर से आनंद मिश्रा इससे पहले सोमवार को, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महत्वपूर्ण बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं।  अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (बेतिया) और तारकिशोर प्रसाद (कटिहार), मंगल पांडे (सीवान), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर), नीरज कुमार सिंह बब्लू (छातापुर), विजय कुमार मंडल ...

1100 स्वदेशी ड्रोन अयोध्या के आसमान में प्रदर्शित करेंगे रामायण के विविध प्रसंगों की झलकियां- जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, दीपोत्सव-2025 में आस्था, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर जलने वाले 26 लाख दीपों की आभा जहां भक्ति और उल्लास का प्रतीक बनेगी, वहीं कोरियोग्राफ्ड म्यूजिकल ड्रोन शो और 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो श्रद्धालुओं को अनूठा अनुभव देंगे। उत्तर प्रदेश प्रदेश पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं के उत्साह को ध्यान में रखते हुए ड्रोन शो और लेजर शो प्रस्तुतियों को आमजन के लिए दो दिन 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि स्वदेश निर्मित 1,100 ड्रोन आसमान में रामायण के विभिन्न प्रसंगों की झलकियां प्रस्तुत करेंगे। आकाश में अद्भुत कलाकृतियां उभरकर एक दिव्य दृश्य प्रस्तुत करेंगी। वहीं, 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो दर्शकों के सामने वास्तविक प्रतीत होने वाली छवियों के माध्यम से अनुभव को यादगार बनाएंगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग सदैव आस्था, संस्कृति और नवाचार के समन्वय को प्राथमि...

आरटीई में दाख़िला न देने पर दो स्कूलों का यू-डॉयस नम्बर निलम्बित

कानपुर नगर।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) का पालन न करने पर शिक्षा विभाग ने सख़्ती दिखाई है। शहर के दो विद्यालयों, डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल गोविन्द नगर और एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम कल्याणपुर का यू-डॉयस नम्बर निलम्बित कर दिया गया है। दोनों विद्यालयों ने अभी तक इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई अधिनियम के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के कई बच्चों को आवंटन होने के बावजूद दाख़िला नहीं दिया। इन बच्चों के अभिभावक जनता दर्शन में लगातार अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दाख़िला कराने के निर्देश दिए। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने कोई रुचि नहीं दिखाई। डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में नियति मिश्रा और प्रनय सोनी को क्रमशः 30 दिसम्बर 2024 और 29 जनवरी 2025 को प्रवेश आवंटित हुआ था। कई बार नोटिस देने और 8 व 9 अक्तूबर को अंतिम चेतावनी देने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने साफ कह दिया कि आरटीई के तहत कोई प्रवेश नहीं लिया जाएगा। इसी प्रकार एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल में दिव्...

डीएम एवं सीडीओ के मार्गदर्शन में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल — विद्युत सखी अनुपम त्यागी बनीं प्रेरणा श्रोत

चित्र
अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जनपद अमेठी निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में विकास खंड सिंहपुर की ग्राम पंचायत अहोरवा भवानी की निवासी अनुपम त्यागी, सवित्री बाई महिला स्वयं सहायता समूह एवं गंगा महिला प्रेरणा संकुल संघ की सदस्य के रूप में आत्मनिर्भरता की एक सशक्त मिसाल बनी हैं। संघर्ष से सफलता तक की यात्रा- अनुपम त्यागी ने वर्ष 2022 में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आई०सी०आर०पी० दीदीयों से प्रेरणा लेकर समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। समूह से जुड़ने से पहले वे एक सामान्य गृहणी थीं, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी तथा आजीविका के सीमित साधन थे। समूह का गठन होने के उपरांत उन्होंने नियमित बैठकों में भाग लिया, समूह संचालन एवं लेखा जोखा सीखना शुरू किया। तत्पश्चात समूह में प्राप्त सामुदायिक निवेश निधि से ₹30,000 का ऋण लेकर विद्युत सखी के रूप में कार्य प्रारंभ किया। आर्थिक सशक्तिकरण की नई दिशा- अनुपम त्यागी ने अपने समर्पण एवं मेहनत से मात्र एक वर्ष में ₹2,24,48,...

“अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस” पर महिला सशक्तिकरण विषयक कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
कुशीनगर - अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के अवसर पर आईसीएआर – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कुशीनगर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 50 महिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका, सशक्तिकरण एवं उनकी सामाजिक-आर्थिक उन्नति पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. पी. सिंह एवं डॉ. शमशेर सिंह ने की। अपने स्वागत भाषण में डॉ. पी. पी. सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिला न केवल परिवार की रीढ़ हैं, बल्कि कृषि उत्पादन, खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा की भी आधारशिला हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज की महिला खेती के प्रत्येक क्षेत्र में बुवाई, फसल प्रबंधन, बीज संरक्षण, पशुपालन एवं उद्यानिकी में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग हेतु प्रेरित किया ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में समान भागीदारी निभा सकें। डॉ. शमशेर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि यह आर्थिक ...

दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में माह अक्टूबर के लिये 14 अक्टूबर, 2025 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है। छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 695 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 643 बर्थ उपलब्ध है। छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 804 एवं शयनयान श्रेणी में 205 बर्थ उपलब्ध है। छपरा से चलने वाली 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 536 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 291 तथा 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 460 एवं शयनयान श्रेणी में 536 बर्थ उपलब्ध है। गोरखपुर से चलने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 652 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 741...

दिव्यांग महिला को मिला भूखण्ड पर कब्ज़ा, 2018 से भटक रही थी न्याय के लिए

चित्र
कानपुर नगर-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गत 4 अक्टूबर को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए प्रकरणों की आज समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।  डीएम के निर्देश के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह एवं तहसीलदार विनय द्विवेदी ने कई जटिल प्रकरणों का समाधान कराया। वर्षों से लंबित भूखण्ड पर मिला कब्ज़ा- ग्राम सेन पश्चिमपारा की दिव्यांग महिला मिथलेश पत्नी आदित्य राजपूत ने वर्ष 2018 में भूखण्ड खरीदा था, लेकिन कब्ज़ा अब तक नहीं मिल पाया था। राजस्व और पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर सात दिन की समयसीमा में उन्हें उनके हक की ज़मीन का कब्ज़ा उपलब्ध कराया। लंबे इंतजार के बाद न्याय मिलने से महिला के चेहरे पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी। दिव्यांग पुत्री के पिता को सहारा- परमट निवासी दिनेश चंद्र अपनी जन्मजात दिव्यांग पुत्री के लिए मदद की गुहार लेकर आए थे। सात दिन की अवधि में उनका आय प्रमाणपत्र तैयार कर दिया गया, पेंशन और प्रमाणपत्र की प्रक्रिया संचालित कराई गई और आधार कार्ड का आवेदन भी ऑनलाइन पूर्ण करा...

CATC-164: गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर जीता फाइनल

चित्र
गोरखपुर -सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, चौरीचौरा, गोरखपुर में आयोजित 44 यूपी बटालियन एनसीसी के CATC-164 प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन रोमांचक फाइनल बास्केटबॉल मैच खेला गया। मुकाबले में गोरखपुर ग्रुप ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए लखनऊ ग्रुप को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि मेरठ ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने सर्वप्रथम क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया और ए.एन.ओ. एवं पी.आई. स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। अपने प्रेरणादायक संबोधन में ब्रिगेडियर परिमल भारती ने सबसे पहले विजेता टीम गोरखपुर को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि “एनसीसी कैडेट खेल, अनुशासन और देशभक्ति – तीनों में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।” मैच के दौरान कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी, कैप्टन सी.पी. त्रिपाठी, चीफ ऑफ़िसर अनिल गुप्ता, लेफ्टिनेंट वंदिता त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट अरुण यादव, सीटीओ अनिल कुमार सिंह, रश्मि पांडेय एवं सूबेदार मेजर एम. अब्राह...

किसानों को गुणवत्तायुक्त आलू बीज उपलब्ध कराने से प्रदेश में आलू उत्पादन में होगी वृद्धि- दिनेश प्रताप सिंह

चित्र
लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज अपने सरकारी आवास पर उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के आलू किसानों के हित में वर्ष 2025-26 हेतु विभागीय आलू बीज की दरों पर 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट देने का निर्णय लिया गया। उद्यान मंत्री ने बताया कि वर्तमान वर्ष में विभागीय आलू बीज की विक्रय दरें उत्पादन लागत के आधार पर 2760 रुपये से 3715 रुपये प्रति कुंतल तक निर्धारित थीं, जबकि निजी बीज कंपनियों की आलू बीज की औसत दरें लगभग 2500 से 3500 रूपये के मध्य है। अब किसानों को गुणवत्तायुक्त सभी श्रेणी के विभागीय आलू बीज की दरों में 800 रुपये प्रति कुंतल की छूट दी जायेगी।  शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छूट प्रदान नहीं की जायेगी। अब किसानों के लिए सभी विभागीय आलू बीज की दरें 1960 रुपये से 2915 रुपये प्रति कुंतल के बीच रहेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा तथा गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता से प्रदेश में आलू उत्पादन...

मिठाइयों व दुग्ध उत्पादों के नमूने संग्रहित, 386 किलोग्राम खाद्य पदार्थ नष्ट

चित्र
देवरिया-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी देवरिया के निर्देशन में और सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, देवरिया के आदेश के अनुपालन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 13 अक्टूबर, 2025 को जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल चार खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। पुरवा चौराहा स्थित मिठाई निर्माण इकाई (कारखाना) का निरीक्षण करते हुए टीम ने प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों के संबंध में सुधार सूचना जारी की। निरीक्षण के दौरान देशी घी, खोया एवं छेना मिठाई के एक-एक नमूने लिए गए। मिलावट की आशंका के आधार पर 14 किलोग्राम देशी घी (अनुमानित मूल्य ₹9,660) को जब्त किया गया। वहीं देवरिया सिविल लाइंस रोड स्थित मिष्ठान विक्रय प्रतिष्ठान से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। अब तक चलाए गए इस विशेष अभियान में 15 छापेमारी कार्रवाइयों में 22 नमूने लिए जा चुके हैं। साथ ही गंदगी एवं अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित लग...

कलेक्ट्रेट में औचक जांच, 19 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

चित्र
  कानपुर नगर-जिलाधिकारी के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट में उपस्थिति की औचक जांच की गई। प्रातः 10:20 बजे एडीएम सिटी राजेश कुमार ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 19 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। कलेक्ट्रेट के जिन कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई उनमें अराधना मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, सुषमा पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, ललित किशोर वर्मा, इच्छापूर्ति अवस्थी, आनन्द प्रकाश, निशान्त निगम, संजय कुमार, विनोद सिंह, आकांक्षा सक्सेना, सोमिल दीक्षित, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी कार्मिक दुर्गा प्रसाद, छोटेलाल, मिथिलेश कुमारी और मिथिलेश परवीन भी अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार कुल 19 कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक कर्मचारी का समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लापरवाही पाए जान...

शिक्षा में नवाचार की दिशा में सशक्त कदम

चित्र
अमेठी। जनपद अमेठी में “लर्निंग बाय डूइंग” (Learning by Doing) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षा को व्यवहारिक, कौशल-आधारित और जीवनोपयोगी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 36 विद्यालयों में नवीन लैब की स्थापना की गई है, जिनमें से 10 विद्यालय पीएम श्री विद्यालय हैं। यह पहल विद्यार्थियों को पारंपरिक पठन-पाठन से आगे बढ़कर “करके सीखने” (Experiential Learning) के लिए प्रेरित कर रही है। शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का संचालन- राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में चार प्रमुख ट्रेड्स — (1) कृषि एवं उद्यान, (2) होम एंड हेल्थ, (3) इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, तथा (4) ऊर्जा एवं पर्यावरण — के अंतर्गत व्यवहारिक शिक्षण की गतिविधियाँ संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालयों में नवाचारात्मक गतिविधियाँ- कंपोजिट विद्यालय रमई, तिलोई में प्रशिक्षित शिक्षक श्री आदित्य नारायण शुक्ल द्वारा होम एंड हेल्थ ट्रेड के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार की विधियों का व्यवहारिक प...

मशरूम की खेती किसानों के लिए है फायदेमंद

चित्र
कुशीनगर -  क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र कुशीनगर एवीएन कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत अनुसुचित जाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन और मूल्य संवर्धन विषय पर पांच दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान संस्थान से जेडीए डॉ. सुभाष सिंह ने भूमिहीन किसानों को मशरूम की खेती अपनाने को कहा। केंद्र के प्रमुख डॉ. पी.पी. सिंह जी ने मशरूम की खेती के लाभ बताए हुए हैं कि मशरूम की खेती से कम लागत मे किसानों को अच्छा मुनाफ़ा दे सकती है। एससीएसपी योजना के समन्वयक डॉ. विवेकानन्द सिंह जी ने किसानों को बताया केंद्र से किसानों को मशरूम का बीज दिया जाएगा जिसका द्वारा वो मशरूम की खेती शुरू कर सकता है। प्रशिक्षण समन्वयक सुश्री रिद्धि वर्मा जी ने किसानो को ढिंगरी, बटन और दूधिया मशरूम की खेती के बारे में जानकारी दी और किसानो को इसमे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अन्य वैज्ञानिक डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. रमेश के.बी., डॉ. गंगाराज आर.,डॉ. अरुण प्रताप सिंह , जे पी गुप्ता , विशाल सिंह, श्रुति सिंह , हरिहर सिंह ,संपत पटेल...

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न नई कृषि योजनाओं का उद्घाटन किया गया

चित्र
कुशीनगर - प्रधान मंत्री धन–धान्य कृषि योजना” के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न नई कृषि योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईसीएआर–भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कुशीनगर परिसर में किया गया, जिसमें लगभग 500 किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमकुहीराज विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राय, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु शरण (आर.एस.एस. शारीरिक–बौद्धिक प्रमुख) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिकेश नायक बहादुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पेन्द्र पी. सिंह (क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र) द्वारा की गई, जबकि डॉ. समशेर सिंह (प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र) ने किसानों को “प्रधान मंत्री धन–धान्य कृषि योजना” के उद्देश्यों एवं लाभों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान पारसनाथ सिंह द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों को ₹42,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उपहार दिया तथा दलहन एवं तिलहन फसलों, प्राकृतिक खेती, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, डेयरी विक...

धन धान्य योजना एवं दलहन मिशन योजना के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण

चित्र
देवरिया - प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन धान्य योजना एवं दलहन मिशन योजना के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण कार्यक्रम जनपद मुख्यालय देवरिया क्लब, कृषि विज्ञान केन्द्र, समस्त विकास खण्ड, ग्राम  पंचायत, मुख्यालय प्रधानमंत्री किसान समूह केन्द्र, पैक्स सोसालियो, एग्रीकल्चर मार्केटिंग (मण्डी) तथा विभिन्न स्थलों पर आयोजित कराया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय के देवरिया क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक,भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, पशुपालन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहें। उक्त लाइव प्रसारण कार्यक्रम में जनपद देवरिया के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों स्थलों की कुल संख्या 185 थी जिसमें लगभग 5500 प्रतिभागियों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता” : भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह

पटना: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक ‘‘सिपाही’’ के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे। सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब ऐसी अटकलें थीं कि पवन सिंह भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से किसी एक विशेषकर आरा या बड़हरा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। - भाषा 

इस वर्ष राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 26 लाख से अधिक दीप जलाएं जायेंगे - जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: दीपोत्सव-2025 के लिए होने वाले मॉक ड्रिल से दस दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज अयोध्या पहुंचकर दीपोत्सव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों, अयोध्या प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पर्यटन मंत्री ने कहा, इस दीपोत्सव का विशेष आकर्षण करीब 100 बच्चों की वानर सेना होगी, जो प्रभु श्रीराम की रथ यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्था, सजावट, प्रकाश, तथा सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्यह आयोजन न केवल भव्य और यादगार हो, बल्कि सुरक्षा, स्वच्छता और आगंतुक सुविधाओं के मामले में भी मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के दौरान महिला सुरक्षा, सफाई, साइनेज, पेयजल, प्रसाधन तथा सूचना-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सर्वाेत्तम अनुभव मिल सके।  उन्होंने कहा दीपोत्सव आयोजन में आगंतुकों की संख्या की जानकारी के लिए एआई आधारित ...

फोक भारत में पाँच लाख जीतकर बने विजेता वीरसेन

चित्र
भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया “भाई” द्वारा भारत समाचार पर प्रसारित रियलिटी शो “फोक भारत” में विजेता होने और पाँच लाख का पुरस्कार जीतने पर वीरसेन सूफी का नागरिक अभिनंदन विजय चौक स्थित होटल प्रगति में किया गया । भावुक होकर वीरसेन सूफी ने कहा कि आज मुझे जो उपलब्धि मिली है इसके लिए अपने गुरु डॉ राकेश श्रीवास्तव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने पाँच वर्ष लोकगीतों के विभिन्न विधाओं का ज्ञान करा कर मुझे इस योग्य बनाया जिसके बदौलत मैंने यह पुरस्कार जीता , यह सारा सम्मान में उन्हें समर्पित करता हूँ ।  कार्यक्रम के शुभारंभ में भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने वीरसेन कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर ध्रुव श्रीवास्तव ने कहा कि भाई का मूल उद्देश्य है कि भोजपुरी के नवोदित कलाकारों को तलाश कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जाय । हम निरंतर उस दिशा में काम कर रहे हैं । डॉ सुरेश , ध्रुव श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव , मनीष जैन , राकेश मोहन , सुभास दुबे, नीतू और कनक हरि अग्रवाल ने भाई का पटका , मानपत्र एवं स्मृति चिह्न देकर वीरसेन को सम्मानित किया । फोक भारत के टॉप 10 में ...

मंत्री नन्दी ने प्रबंधक यूपीसीडा हेमेंद्र प्रताप सिंह को किया बर्खास्त

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में प्रबंधक विद्युत यांत्रिक के पद पर तैनात रहे हेमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी करना उन्हें भारी पड़ गया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा प्रबंधक विद्युत यांत्रिक हेमेंद्र प्रताप सिंह की बर्खास्तगी के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। 27.11.2020 को शासन द्वारा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से हेमेंद्र प्रताप सिंह का यूपीसीडा में स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। 01.12.2020 को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास विभाग द्वारा उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया। लेकिन यूपीसीडा में तत्काल कार्यभार सम्भालने के बजाय प्रबंधक विद्युत यांत्रिक हेमेंद्र प्रताप सिंह 18.04.2022 तक अनुपस्थित रहे। अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, चिकित्सा अवकाश हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत न करने, पर्याप्त आधार एवं संतोषप्रद स्पष्टीकरण के बिना अवकाश स्वीकृत कराए बगैर सेवा से विरत रहने के आरोप लगाए गए थे। साथ ही उन्हें उच्चादेशों की प्रत्यक्ष अवहेलना का भी दोषी पाया...

मिट्टी के दीयों से परंपरा और संस्कृति का प्रकाश फैलाएँ: डीएम

चित्र
दीपावली की आहट के साथ बिठूर स्थित तात्या टोपे नगर की गलियों में इस समय मिट्टी की महक बसी हुई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज यहां का निरीक्षण किया, जहां दीपावली के अवसर पर कुम्हार परिवार दिन-रात मेहनत कर पारंपरिक और सजावटी दीये तैयार कर रहे हैं।  कहीं पारंपरिक चाक पर बुज़ुर्ग अपनी कला को साध रहे हैं, तो कहीं युवाओं के हाथों में माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिक चाक तेजी से घूम रहे हैं। पकती हुई मिट्टी से उठती सौंधी खुशबू, कतारों में सूखते दीये, भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, सिरवा-गरिया और बच्चों के लिए खास खिलौने इस पूरी बस्ती को दीपावली के उत्सव का जीवंत दृश्य बना रहे हैं। 65 वर्षीय रामआसरे, जो अपने पारंपरिक चाक पर दीये गढ़ रहे थे, ने जिलाधिकारी से कहा कि उन्होंने अपने बाप-दादा को भी यही करते देखा है। मिट्टी का दीया ही असली दीपावली है। झालर और बल्ब चमकते तो हैं, पर उनकी उम्र कुछ ही दिनों की होती है। मिट्टी का दीया हर बार नई रोशनी और नई उम्मीद लेकर आता है। एनआरएलएम की फील्ड ऑफिसर नेहा प्रजापति ने बताया कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए व्यापक पैमाने पर मिट्टी के द...

बिहार में बजा चुनावी बिगुल, दो चरणों में होगी वोटिंग

बिहार चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया। बिहार में कुल दो चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहले चरण का वोट 6 नवंबर को डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण के मतदान 11 नवंबर को होंगे। चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा-जदयू की गठबंधन वाले एनडीए और राजद-कांग्रेस के गठबंधन वाले महागठबंधन के बीच है। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से चार लाख वरिष्ठ नागरिक हैं और 14,000 मतदाता 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। चौदह लाख मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 7 अक्टूबर को रहेगा सरकारी अवकाश

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अधीन दिनांक 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जनपद अमेठी की अवकाश सूची 2025 में पूर्व निर्धारित अनुसार 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को शरद पूर्णिमा (मूर्ति विसर्जन) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित था। शासन द्वारा 07 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के फलस्वरूप, जिलाधिकारी अमेठी के अनुमोदन के उपरांत जनपद अमेठी में 07 अक्टूबर के स्थान पर अब 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार जनपद अमेठी में 07 अक्टूबर को सार्वजनिक व 08 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 15133/15134 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस वाया गोरखपुर का नियमित संचलन छपरा से 20 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।  15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से 22.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22.55 बजे, थावे से 23.35 बजे, दूसरे दिन तमकुही रोड से 00.27 बजे, पडरौना से 01.12 बजे, कप्तानगंज से 02.10 बजे, गोरखपुर से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 04.03 बजे, बस्ती से 04.31 बजे, बभनान से 04.56 बजे, मनकापुर से 05.37 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, बाराबंकी से 08.40 बजे, बादशाहनगर से 09.48 बजे, ऐशबाग से 10.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.35 बजे तथा इटावा से 15.45 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 22.10 बजे पहुँचेगी।  वापसी यात्रा में, 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2025 ...

एयरलाइनों से अतिरिक्त उड़ानें संचालित करके उड़ान क्षमता बढ़ाने का आग्रह

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किरायों पर नजर रखने, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान, तथा कीमतों में वृद्धि होने पर उचित कदम उठाने का अधिकार दिया है। तदनुसार, डीजीसीए ने एयरलाइनों के साथ इस मुद्दे को सक्रियतापूर्वक उठाया और उनसे त्योहारों के दौरान बढ्ती मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करके क्षमता बढ़ाने को कहा। जवाब में, एयरलाइन्स ने बताया कि वे निम्नलिखित अतिरिक्त उड़ानें जोड़ रहे हैं:- इंडिगो: 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस: 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। स्पाइसजेट: 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय त्योहारों के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए एयरलाइन किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी निगरानी रखेगा।

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चित्र
देवरिया -जनपद देवरिया में पिछले 20 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने, जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं और नगर क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, यातायात व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी कराई जाए उन्होंने यातायात पुलिस को भी निर्देश दिया कि किसी भी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बनने पाए और अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को चेतावनी द...

सीएमओ ने चिकित्सक सहित नौ का वेतन रोका

चित्र
देवरिया-सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मदनपुर और खोड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं वहां मौजूद दवाओं की जमीनी हकीकत को देखी और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। वहीं चिकित्सकों सहित 9 स्वास्थ्य कार्मियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ अनिल गुप्ता ने पसीएचसी रुद्रपुर पहुंचे । यहां मौजूद स्वास्थ्य कार्मियों और उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो दो चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार नवीन, डॉ अनुपम, एएनएम सुनीता, फर्मासिस्ट राजू गौतम, वार्डब्वाय साकेत मिश्रा, विकास द्विवेदी, अजय चौहान अनुपस्थित रहे। सीएमओ सभी का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर की साफ सफाई को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मियों से अस्पताल परिसर को साफ सफाई के साथ स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।  सीएचसी परिसर की साफ-सफाई देखने के साथ ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वैक्सीन रूम, बीपीएमयू यूनिट, लेबर रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायज...

कफ सिरप बना जानलेवा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पिछले दो हफ्तों में किडनी फेल होने से नौ बच्चों की मौत हो गई है। शुरुआत में इन मामलों को मौसमी बुखार माना जा रहा था, लेकिन राजस्थान में भी इसी तरह का मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य अधिकारियों को संदेह है कि अंग विफलता के ये मामले दूषित कफ सिरप के सेवन से जुड़े हैं। परासिया के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट शुभम यादव ने नौ मौतों की पुष्टि की है और बताया कि एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। 1 अक्टूबर तक छह मौतें दर्ज की गई थीं। इन दुखद घटनाओं के बाद, डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप के कुछ बैचों की तत्काल जांच की गई और राज्य भर में उनके वितरण पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में, सर्दी, बुखार और फ्लू जैसे लक्षणों वाले 1,420 बच्चों की सूची पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह प्रोटोकॉल तय किया गया है कि दो दिनों से ज्यादा समय तक बीमार रहने वाले किसी भी बच्चे को सिविल अस्पताल में छह घंटे निगरानी में रखा जाएगा। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। मृत नौ बच्चों में से कम से कम पांच ने 'कोल्डरेफ' और एक ने 'नेक्स्ट्रो सिरप' लेने की बात सामने आई है।...

जिलाधिकारी ने यू०पी०आर०एन०एस०एस० निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर के विरुद्ध प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र

चित्र
कुशीनगर - जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पूर्व बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान पाया गया कि कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर द्वारा जनपद कुशीनगर में विभिन्न विभाग के कार्यों को कराया जा रहा है जिसमे परियोजनाओं को पूर्ण करने की तिथि समाप्त हो गयी है। परन्तु अब तक कार्यदायी संस्था द्वारा न तो कार्य को पूर्ण किया गया और न ही कार्य पूर्ण करने की तिथि को संशोधित कराया गया। जिसके कारण सीएम डैश बोर्ड पर जनपद की रैंकिग प्रभावित हो रही है।  जिलाधिकारी ने बताया कि यू०पी० आर०एन०एस एस०, निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर के द्वारा जनपद के पडरौना बस स्टेशन के जीर्णोद्वार/ पुननिर्माण का कार्य जिसे पूर्ण करने की तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी,जिस की भौतिक प्रगति वर्तमान तक मात्र 82 प्रतिशत ही है।  इसी प्रकार जनपद कुशीनगर के लार्ड बुद्धा पार्क रविन्द्रनगर धुस का सुन्दरीकरण का कार्य 06.मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना था परंतु अभी तक 62 प्रतिशत पूर्ण है, तथा जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में बाल तरण ताल का निर्माण कार्य 14.सितंबर 2025 तक ...