प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न नई कृषि योजनाओं का उद्घाटन किया गया


कुशीनगर - प्रधान मंत्री धन–धान्य कृषि योजना” के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न नई कृषि योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईसीएआर–भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कुशीनगर परिसर में किया गया, जिसमें लगभग 500 किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमकुहीराज विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राय, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु शरण (आर.एस.एस. शारीरिक–बौद्धिक प्रमुख) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिकेश नायक बहादुर उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पेन्द्र पी. सिंह (क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र) द्वारा की गई, जबकि डॉ. समशेर सिंह (प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र) ने किसानों को “प्रधान मंत्री धन–धान्य कृषि योजना” के उद्देश्यों एवं लाभों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान पारसनाथ सिंह द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों को ₹42,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उपहार दिया तथा दलहन एवं तिलहन फसलों, प्राकृतिक खेती, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, डेयरी विकास एवं लघु कृषि उद्योगों को सशक्त बनाने हेतु नई योजनाओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नवीन सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं उन्हें आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में प्रेरित करना रहा।


इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर के वैज्ञानिक श्रुति वी. सिंह, ऋद्धि वर्मा, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. रमेश के. बी., डॉ. गंगाराज, मोतीलाल कुशवाहा, विशाल सिंह एवं जे. पी. गुप्ता सहित अन्य वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य