दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में माह अक्टूबर के लिये 14 अक्टूबर, 2025 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।
छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 695 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 643 बर्थ उपलब्ध है।
छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 804 एवं शयनयान श्रेणी में 205 बर्थ उपलब्ध है।
छपरा से चलने वाली 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 536 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 291 तथा 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 460 एवं शयनयान श्रेणी में 536 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 652 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 741 बर्थ उपलब्ध है।
मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 91, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 316, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 118 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 66, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 257 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 70 बर्थ उपलब्ध है।
बढ़नी से चलने वाली 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 129 बर्थ, 22 अक्टूबर,2025 को शयनयान श्रेणी में 188 बर्थ तथा 29 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 328 बर्थ उपलब्ध है।
गोमती नगर से चलने वाली 05325 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 90 एवं शयनयान श्रेणी में 353 बर्थ उपलब्ध है।
गोमती नगर से चलने वाली 05023 गोमती नगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी में 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 93 एवं शयनयान श्रेणी में 241 बर्थ उपलब्ध है।
मऊ से चलने वाली 05064 मऊ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 94 बर्थ तथा 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 91 एवं शयनयान श्रेणी में 111 बर्थ उपलब्ध है।
गोमती नगर से चलने वाली 05314 गोमती नगर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी में 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 397 बर्थ तथा 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 384 बर्थ उपलब्ध है।
छपरा से चलने वाली 05115 छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 69, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 245 बर्थ उपलब्ध है।
बनारस से चलने वाली 05047 बनारस-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1201 बर्थ, 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 903 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 103 एवं शयनयान श्रेणी में 05 बर्थ, 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 81 एवं शयनयान श्रेणी में 142 बर्थ, 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 127 एवं शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ, 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 132 एवं शयनयान श्रेणी में 180 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी में 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 73, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 348 तथा शयनयान श्रेणी में 302 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी में 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 340 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 401 बर्थ तथा 25 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 70, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 300 एवं शयनयान श्रेणी में 245 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 08630 गोरखपुर-रांची पूजा विशेष गाड़ी में 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 56 एवं शयनयान श्रेणी में 549 बर्थ तथा 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 60, शयनयान श्रेणी में 560 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी में 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 69, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 91, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 396, शयनयान श्रेणी में 321 बर्थ तथा 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 402, शयनयान श्रेणी में 313 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 282 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 520 तथा 30 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 200 बर्थ उपलब्ध है।
गोरखपुर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 311, शयनयान श्रेणी में 214 बर्थ उपलब्ध है।
सीतामढ़ी से चलने वाली 04015 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 25, शयनयान श्रेणी में 592 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 27, शयनयान श्रेणी में 619 बर्थ उपलब्ध है।
हसनपुर से चलने वाली 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 954 बर्थ तथा 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 901 बर्थ उपलब्ध है।
दरभंगा से चलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 385 बर्थ, 18 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 276 बर्थ उपलब्ध है।
सीतामढ़ी से चलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 15 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 65, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 91, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 247 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 294 बर्थ, 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 13 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 65, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 246 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 294 बर्थ, 31 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 160 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 139 बर्थ उपलब्ध है।
मानसी से चलने वाली 04453 मानसी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 366 बर्थ, 17 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 400 बर्थ उपलब्ध है।