CATC-164: गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर जीता फाइनल


गोरखपुर -सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, चौरीचौरा, गोरखपुर में आयोजित 44 यूपी बटालियन एनसीसी के CATC-164 प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन रोमांचक फाइनल बास्केटबॉल मैच खेला गया। मुकाबले में गोरखपुर ग्रुप ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए लखनऊ ग्रुप को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि मेरठ ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने सर्वप्रथम क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया और ए.एन.ओ. एवं पी.आई. स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।


अपने प्रेरणादायक संबोधन में ब्रिगेडियर परिमल भारती ने सबसे पहले विजेता टीम गोरखपुर को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि “एनसीसी कैडेट खेल, अनुशासन और देशभक्ति – तीनों में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।”

मैच के दौरान कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी, कैप्टन सी.पी. त्रिपाठी, चीफ ऑफ़िसर अनिल गुप्ता, लेफ्टिनेंट वंदिता त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट अरुण यादव, सीटीओ अनिल कुमार सिंह, रश्मि पांडेय एवं सूबेदार मेजर एम. अब्राहम उपस्थित रहे।

पूरा कार्यक्रम कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य