फोक भारत में पाँच लाख जीतकर बने विजेता वीरसेन


भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया “भाई” द्वारा भारत समाचार पर प्रसारित रियलिटी शो “फोक भारत” में विजेता होने और पाँच लाख का पुरस्कार जीतने पर वीरसेन सूफी का नागरिक अभिनंदन विजय चौक स्थित होटल प्रगति में किया गया । भावुक होकर वीरसेन सूफी ने कहा कि आज मुझे जो उपलब्धि मिली है इसके लिए अपने गुरु डॉ राकेश श्रीवास्तव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने पाँच वर्ष लोकगीतों के विभिन्न विधाओं का ज्ञान करा कर मुझे इस योग्य बनाया जिसके बदौलत मैंने यह पुरस्कार जीता , यह सारा सम्मान में उन्हें समर्पित करता हूँ । 

कार्यक्रम के शुभारंभ में भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने वीरसेन कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर ध्रुव श्रीवास्तव ने कहा कि भाई का मूल उद्देश्य है कि भोजपुरी के नवोदित कलाकारों को तलाश कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जाय । हम निरंतर उस दिशा में काम कर रहे हैं ।

डॉ सुरेश , ध्रुव श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव , मनीष जैन , राकेश मोहन , सुभास दुबे, नीतू और कनक हरि अग्रवाल ने भाई का पटका , मानपत्र एवं स्मृति चिह्न देकर वीरसेन को सम्मानित किया । फोक भारत के टॉप 10 में शामिल दीपक कुमार को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर अर्पिता उपाध्याय , लक्ष्मी गुप्ता , कृतिका गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, शिवेश चतुर्वेदी ,अमर चंद्र , त्रिपुरारी मिश्रा , सहित भाई के अन्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रेमनाथ ने किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य