मशरूम की खेती किसानों के लिए है फायदेमंद


कुशीनगर -  क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र कुशीनगर एवीएन कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत अनुसुचित जाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन और मूल्य संवर्धन विषय पर पांच दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान संस्थान से जेडीए डॉ. सुभाष सिंह ने भूमिहीन किसानों को मशरूम की खेती अपनाने को कहा।

केंद्र के प्रमुख डॉ. पी.पी. सिंह जी ने मशरूम की खेती के लाभ बताए हुए हैं कि मशरूम की खेती से कम लागत मे किसानों को अच्छा मुनाफ़ा दे सकती है।

एससीएसपी योजना के समन्वयक डॉ. विवेकानन्द सिंह जी ने किसानों को बताया केंद्र से किसानों को मशरूम का बीज दिया जाएगा जिसका द्वारा वो मशरूम की खेती शुरू कर सकता है।

प्रशिक्षण समन्वयक सुश्री रिद्धि वर्मा जी ने किसानो को ढिंगरी, बटन और दूधिया मशरूम की खेती के बारे में जानकारी दी और किसानो को इसमे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

अन्य वैज्ञानिक डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. रमेश के.बी., डॉ. गंगाराज आर.,डॉ. अरुण प्रताप सिंह , जे पी गुप्ता , विशाल सिंह, श्रुति सिंह , हरिहर सिंह ,संपत पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य