संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्यार्थियों की आत्महत्या: युवाओं की लगातार जान जाना व्यवस्थागत विफलता को दर्शाता है:शीर्ष अदालत

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि आत्महत्याओं के कारण युवाओं की लगातार जान जाना ‘व्यवस्थागत विफलता’ को दर्शाता है और इस मुद्दे को ‘अनदेखा नहीं किया जा सकता’। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने इस मुद्दे से निपटने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई दिशानिर्देश पारित किए और कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा 2022 में ‘भारत में आकस्मिक मौतें और आत्महत्याएं’ शीर्षक से प्रकाशित आंकड़े ‘बेहद चिंताजनक तस्वीर’ पेश करते हैं। -- भाषा

सांड के हमले में घायल बुज़ुर्ग महिला का निःशुल्क ऑपरेशन

चित्र
कानपुर नगर। गोविंद नगर की 71 वर्षीय सरोज देवी रोज़ की तरह सुबह टहलने निकली थीं। कुछ ही दूर पहुँची थीं कि अचानक एक बेकाबू सांड ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सरोज देवी ज़मीन पर गिर पड़ीं और तेज़ दर्द के कारण हिल भी नहीं सकीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में उन्हें नज़दीकी एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उनके पैर की हड्डी बुरी तरह टूट चुकी है और तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता है। इलाज पर अनुमानित खर्च करीब 40,000 रुपये बताया गया, जिसमें 15,000 रुपये की रॉड (लॉन्ग पीएफएन) भी शामिल थी। सरोज देवी का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। उनके नाती विशाल रोज़ाना मज़दूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। इतने बड़े खर्च की व्यवस्था उनके लिए लगभग असंभव थी। कुछ दिन तक प्रयास करने के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला, तो विशाल ने जनता दर्शन में पहुँचकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से सीधे मुलाक़ात की और पूरी घटना से अवगत कराया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मानवीय हस्तक्षेप किया और नारायणा हॉस्पिटल के डॉ उदित त्...

टीएमसी ने जलियांवाला बाग में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद रीताब्रता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को मांग की कि पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित की जाए। टैगोर एक बांग्ला कवि, लेखक, संगीतकार और चित्रकार थे, उन्हें 1915 में किंग जॉर्ज पंचम द्वारा ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद टैगोर ने इस उपाधि को त्याग दिया था। (भाषा)

भागवत ने मौलानाओं के साथ किया मंथन, इमामों और पुजारियों के बीच संवाद पर सहमति

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को इमामों और मुस्लिम विद्वानों के साथ बैठक की जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच संवाद जारी रखने पर सहमति जताई गई। ‘ऑल इंडिया इमाम आर्गनाइेशन’ के प्रमुख उमेर अहमद इलियासी की तरफ से इस बैठक का आयोजन यहां हरियाणा भवन में किया गया था, जिसमें भागवत के अलावा संघ के कुछ अन्य पदाधिकारी और 60 इमाम, मुफ्ती एवं मदरसों के मोहतमिम (कुलपति) मौजूद थे।

कृषि वैज्ञानिकों ने लक्ष्मीपुर में धान की सीधी बुवाई का निरीक्षण किया

चित्र
देवरिया -आज अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ0 आर के मलिक, डॉ0 अजय कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 मान्यता सिंह, डॉ0 कमलेश मीना के द्वारा ग्राम पाठकोली, लबकनी, लक्ष्मीपुर में धान की सीधी बुवाई का निरीक्षण किया।  धान की सीधी बुवाई के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर आरके मलिक द्वारा किसानों को बताया गया कि धान की सीधी बुवाई एक ऐसी तकनीक है जिसमें सीडड्रिल मशीन के द्वारा खेत में पर्याप्त नमी बनाकर धान की सीधी बुवाई की जाती है इस विधि में धान की पौध तैयार करने की आवश्यकता नहीं होती है जिससे पानी की बचत, लागत में भी बचत, समय में भी बचत मजदूरों की बचत आवश्यकता नहीं होती है और प्रति कट्टा उत्पादन भी अधिक होता है। इस विधि से इन गांवों में 15 किसानों ने समूह बनाकर 35 एकड़ में धान की सीधी बुवाई की गई हैं और खरपतवार नियंत्रण के तीन बूम नोजल का प्रयोग करने की सलाह दी एवं बताया की यहां पर खरपतवारनाशी सहनशील प्रजातियों के भी परीक्षण लगाए गए है जिनके शुरुआती परिणाम बड़े ही उत्साहवर्धक हैं जिससे धान सभी किसान संतुष्ट हैं कंसो खरपतवार की रोकथाम के लिए फेनाक्सौप्रोप 500 ...

बिना टिकट यात्रा कराने पर संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला की सेवा समाप्त

लखनऊ:   पवन कुमार शुक्ला संविदा परिचालक सुलतानपुर डिपो को भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से उनकी संविदा समाप्त कर दी गयी है। पवन कुमार शुक्ला भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हुए 09 यात्रियों का टिकट नहीं बनाया था, जिसमें से मोतिगरपुर से सुलतानपुर के लिए 07 यात्री एवं कादीपुर से सुलतानपुर के लिए 02 यात्री शामिल थे। जिनका टिकट का किराया लेने के बावजूद निरीक्षण स्थल तक उनका टिकट इनके द्वारा जारी नहीं किया गया था। विदित है कि पंकज कुमार अम्बेश सहायक यातायात निरीक्षक एवं  रामजगत सहायक यातायात निरीक्षक, स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्कवाड ने सुलतानपुर डिपो की वाहन संख्या यूपी 42 बीटी 5388 ने 16 जुलाई, 2025 को परिचालक पवन कुमार शुक्ला के विरूद्ध शासन को जांच रिपोर्ट प्रेषित की थी, जिसमें इनके विरूद्ध 09 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराना पाया गया था। यह जानकारी प्रबंधक प्रवर्तन गौरव वर्मा ने देते हुए बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने से अब तक की गयी कार्यवाही में 100 से अधिक इस प्रकार की घटनायें पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि एक बड़े पैमाने पर डब्लू टी का गिरोह चलाया जा रहा है...

1 विक्रेता का उर्वरक लाइसेंस निरस्त, 24 के लाइसेंस निलंबित करने के साथ 1 बिक्री केंद्र किया गया सील

गोंडा-जनपद में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन की ओर से सख्त और ठोस कदम उठाए गए हैं।   किसानों को उर्वरक की समयबद्ध उपलब्धता, सुगम वितरण और गुणवत्ता की गारंटी देने के लिए आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करने के साथ ही कालाबाजारी और कृत्रिम संकट की संभावनाओं पर भी पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर किसान को उसकी जोत और आवश्यकता के अनुसार उचित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके। छोटे और सीमांत कृषकों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि खाद की किल्लत जैसी कोई स्थिति न उत्पन्न हो। प्रतिदिन औसतन 1,000 मीट्रिक टन यूरिया वितरित- जनपद में इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी प्रमुख उर्वरकों – यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी एवं एसएसपी – की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इनका वितरण सहकारी समितियों, गन्ना समितियों, इफको केंद्रों एवं अधिकृत फुटकर विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में फुटकर बिक्री केंद्रों पर सभी प्रमुख उर्वरकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और ...

स्कूली वाहनों का फिटनेस सभी विद्यालयों से लेने का निर्देश

चित्र
कुशीनगर -जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई । समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मृतकों की संख्या में लगभग 26 प्रतिशत की कमी एवं दुर्घटनओं में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आयी है।  पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में विद्यालयों में जाकर जागरूकता अभियान किया जा रहा है एवं रिक्शा चालकों को भी सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा आगे कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये साथ ही साथ प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक टीम बनाकर रिक्शाचालकों के लिए एक निश्चित दिशा तय की जाये। एनएचएआई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुधारात्मक कार्यों हेतु प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा गया है, अगले माह तक कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। लोक निर्माण से सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में पीडब्लूडी के मार्गों पर चिन्हित...

प्रबुद्ध वर्ग चौपाल में मची कजरी की धूम

चित्र
गोरखपुर - प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को रेलवे डेरी कालोनी में विभिन्न विभागों से सेवा निवृत नागरिकों की प्रबुद्ध वर्ग चौपाल का आयोजन एक्सीलेंस एकेडमी के तत्वाधान एवं सुभाष दुबे के संयोजन में दो वर्षों से निरंतर होता आ रहा है । आज का चौपाल गो.वि.वि के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अनील राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी के वरिष्ठ गीतकार रामाराव द्वारा प्रस्तुत रचना ….हम रहीं चाहे ना जीनीगिया चलबे करी….। गीतकार प्रदीप सत्यदेव ने अपनी रचनाओं से सभी को भाव विभोर किया । वरिष्ठ अध्यापक कमला कांत जी ने प्रबुद्ध चौपाल के महत्ता पर प्रकाश डाला ।  रेल सेवा से सेवा निवृत लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने सुनाया “मिर्जापुर कईलऽ गुलजार हो कचौड़ी गली सुन कईलऽ बलमू …. वरिष्ठ साहित्यकार उमा शंकर चंद ने अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर किया ।  आज के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ मिलकर “ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना … पर झुम के ठुमका लगाया और यह एहसास कराया कि मस्ती के लिए उम्र कभी बाधक नहीं होता ।  कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं कवि डॉ धर्मदेव सिं...

इटहिया का सावन मेला सीमांत क्षेत्रों में सतत और समावेशी पर्यटन को बना रहा सशक्त-जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की निचलौल तहसील स्थित प्रसिद्ध इटहिया मेला 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है, जो 09 अगस्त, 2025 तक चलेगा। भारत-नेपाल सीमा पर बसा यह क्षेत्र सावन के महीने में आस्था, सांस्कृतिक उत्सव और ग्रामीण पर्यटन का जीवंत स्वरूप प्रस्तुत करता है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं।  पर्यटन विभाग द्वारा इटहिया गांव में ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत होम-स्टे की व्यवस्था की गई है, जहां शांत वातावरण में पर्यटक ग्रामीण परिवेश का आनंद उठा सकते हैं और आराम के पल बिता सकते हैं।   यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया, पर्यटन विभाग द्वारा इटहिया गांव में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 होमस्टे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 04 होमस्टे इस समय संचालित हैं और शेष 06 का विकास कार्य प्रगति पर है। ये सभी होम-स्टे स्वच्छ, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और समुदाय आधारित अनुभव देंगे। श्रद्धालु/पर्यटक गांव के स्थानीय परिवारों के बीच रहकर यहां की जीवनशैली को करीब से अनुभव कर सकते हैं। छोटी गंडक न...

गुण्डा घोषित कर दो को किया गया जिला बदर

कुशीनगर -प्रिंस उर्फ छोटू पुत्र उदयभान साकिन नरायनपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर, एवं अमित पासवान पुत्र संजय पासवान साकिन नारायन पुर,थाना हाटा कुशीनगर के विरूद्ध जारी नोटिस की पुष्टि करते हुए विपक्षी को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3 के उपधारा 3 के अन्तर्गत गुण्डा घोषित कर जनपद कुशीनगर से 06 माह की अवधि के लिए इस शर्त के साथ निष्कासित किया है कि इस अवधि में जनपद जनपद कुशीनगर की सीमा के बाहर जहां भी रात्रि विश्राम करेगा उसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को देगा।  इस न्यायालय के अनुमति के बिना जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करना है, लेकिन उक्त व्यक्ति को किसी विशिष्ट न्यायिक आदेश के अनुपालन से संबधित जनपद के किसी न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक हो तो उस न्यायालय में उपस्थित होने के लिए उस व्यक्ति को धारा 4 के अन्तर्गत अनुज्ञा प्राप्त करने की आवश्यकत्ता नहीं होगी।

होम्योपैथी निदेशक प्रो0 अरविंद कुमार वर्मा निलंबित

लखनऊ: महानिदेशक, आयुष उ0प्र0 के पत्र के माध्यम से प्रो0 अरविंद कुमार वर्मा, निदेशक होम्योपैथी, लखनऊ के विरूद्ध प्रेषित प्राथमिक जांच आख्या एवं स्थानांतरण सहित पदीय दायित्वों के निर्वहन में संदिग्ध भूमिका, कर्तव्य निष्ठा का अभाव एवं भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर दिग्भ्रमित करने की प्रवृत्ति तथा शिथिल एवं संवेदनहीन कार्यशैली के दृष्टिगत प्रो0 अरविंद कुमार वर्मा, निदेशक होम्योपैथी को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-07 में विहित प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय/अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गाजीपुर से सम्बद्ध किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव, आयुष की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है।

दिल्ली के मामले में आयोग ने मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 7 जुलाई, 2025 को दिल्ली-एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में दो लड़कों के डूबने की कथित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लिया है।  दिल्ली में यह घटना उत्तर-पश्चिम जिले के महेंद्र पार्क इलाके में 4 साल के एक बच्चे की खुले नाले में गिरने से मौत से संबंधित है। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में खुले नालों या मैनहोल में गिरकर लोगों की मौत के ऐसे कई मामले सामने आए हैं। दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक पार्क से संबंधित है, जिसमें पार्क के अंदर बने जलाशय में छह साल का एक बच्चा डूब गया था। बताया जा रहा है कि निवासियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (जीएनडीए) को पार्क के फव्वारा क्षेत्र में जलभराव की सूचना पहले ही दे दी थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। आयोग ने कहा है कि दोनों घटनाओं में मीडिया रिपोर्टों की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित गंभीर मुद्दा है। आयोग ने दिल्ली में हुई घटना के संबंध में मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और दिल्ली नगर निगम आयु...

नवनियुक्त एडीजी पीएसी ने किया गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच

चित्र
गोरखपुर - आज अपर पुलिस महानिदेशक ,पीएसी लखनऊ उत्तर प्रदेश "रामकृष्ण स्वर्णकार आई०पी०एस०" द्वारा 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, गोरखनाथ मन्दिर, पी०टी०एस० गोरखपुर तथा महिला पीएसी बटालियन का  निरीक्षण किया गया।  ए डी जी के प्रथम आगमन पर सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर "आनन्द कुमार IPS" द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बैंड द्वारा स्वागत धुन के साथ "गार्ड ऑफ़ ऑनर" की सलामी दी गई।  उसके बाद ए डी जी द्वारा श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा का जाएजा लिया गया व ग्राम कोनी जनपद गोरखपुर में निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन गोरखपुर के निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया। मन्दिर निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात स्वर्णकार द्वारा 60244 नवनियुक्त उत्तर प्रदेश भर्ती-2023 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर 26 वीं वाहिनी गोरखपुर का निरीक्षण किया गया।  ज्ञात है की 60244 नये पुलिस आरक्षियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई 2025 से होना  सुनिश्चित है। अंततः एडीजी द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन करवा...

दिल्ली पुलिस ने एयरोसिटी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एयरोसिटी क्षेत्र में स्थित होटल और पेट्रोल पंप सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने परिसर के सामने 50 मीटर के दायरे को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरे ‘‘पर्याप्त संख्या में’’ लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कम से कम 90 दिनों तक संग्रहीत करना अनिवार्य है।        -भाषा 

डीजीजीआई बेंगलुरु इकाई ने 266 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के साथ छह फर्जी कंपनियों का खुलासा किया

बेंगलुरू में शुरू किए गए एक मामले की जांच से जुड़ी कार्रवाई में, जीएसटी खुफिया महानिदेशालय, बेंगलुरू क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने दिल्ली में छह से अधिक परिसरों में तलाशी ली और 266 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के फर्जी चालानों का पता लगाया, जिसमें फर्जी कंपनियों से 48 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाना और उसे आगे बढ़ाना शामिल था। मास्टरमाइंडों ने बिना किसी वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि के फर्जी कंपनियां बनाईं, कारोबार बढ़ाने के लिए सर्कुलर ट्रेडिंग की, एक कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया और आईटीसी धोखाधड़ी की। जांच से पता चला कि बिना किसी व्यावसायिक गतिविधि के चार कंपनियों ने सैकड़ों करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं की प्राप्ति दिखाई है। जांच से पता लगा कि शुरुआत में, मुख्य मास्टरमाइंड एक सीए/वैधानिक लेखा परीक्षक था, जो इन कंपनियों के लेन-देन का प्रबंधन करता था।  यह भी पता चला कि संस्थाओं की संरचना और शेयरधारिता पैटर्न में बदलाव के साथ, सीए/वैधानिक लेखा परीक्षक किसी समय इनमें से कुछ फर्जी कंपनियों में निदेशक के रूप में कार्य कर रहा था - जिससे छह ...

छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा, धर्मांतरण के लिए नेपाल के रास्ते विदेशों से मिले 300 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को बताया कि जलालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा को पिछले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मिली है। इसमें से 200 करोड़ रुपये की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि 300 करोड़ रुपये अवैध हवाला के ज़रिए नेपाल के रास्ते भेजे गए।  एजेंसी के अनुसार, नेपाल के सीमावर्ती ज़िलों जैसे काठमांडू, नवलपरासी, रूपनदेही और बांके में 100 से ज़्यादा बैंक खाते खोले गए थे। यह पैसा कथित तौर पर भारत में धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। नेपाल के एजेंटों ने 4-5% कमीशन लेकर, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर निवासी छांगुर को यह धन हस्तांतरित करने में मदद की। कई मामलों में, नकद जमा मशीनों (सीडीएम) के माध्यम से धन जमा किया गया। यह धनराशि बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जैसे भारतीय जिलों में लाई गई, जहां स्थानीय मुद्रा विनिमयकर्ताओं ने नेपाली मुद्रा को भारतीय रुपये में परिवर्तित किया। ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा का गिरोह लंबे समय से धर्मांतरण का काम कर रहा था। हनीट्रैप के ज़रिए दबाव बनाना,...

बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए धरना प्रदर्शन, आज 209 वें दिन भी जारी रहा

चित्र
देवरिया -चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के संयोजन में बैतालपुर चीनी मिल सहित , 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में आज 209 वें दिन भी जारी रहा ।  धरने की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद आस मोहम्मद जी ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल देवरिया के अस्मिता की प्रतीक है यही एकमात्र चीनी मिल है जिसके पास सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र है केवल मिल गेट क्षेत्र ही इतना अधिक है जिससे मिल को पूरी क्षमता से चलाया जा सकता है । इसी को आधार बनाकर बीते दिनों में पूर्ववर्ती सरकार ने अन्य मिल को बेचते समय इस मिल को नवीनीकरण करके चलाने हेतु अनुबंध करके विक्रय किया है और इसी अनुबंध के अनुसार किसान मिल को चलाने हेतु धरनारत हैं और सुबे के मुखिया ने भी कई बार मिल चलाने की देवरिया जिले में घोषणा किए हैं पर उसे पूरा नहीं कर पाए। हम उनसे पुनः आग्रह करते हैं कि तत्काल मिल चालू कर अपने ही द्वारा किए वादे को पूरा करें । किसान अपने सहनशीलता के सीमा को पार कर शीघ्र बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।  इस अवसर पर बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,राकेश सिंह, वीरेंद्र, सुनील ,बकरीदन उर्फ ...

स्वर लहरियों के साथ संपन्न हुआ शारदा संगीतालय में गुरु पूर्णिमा

चित्र
गोरखपुर -गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, ज्ञान, विनम्रता और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। यह दिन हमें यह स्मरण कराता है कि गुरु के बिना जीवन में दिशा नहीं होती, और सच्चा गुरु हमें केवल भौतिक ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश देता है। यह बातें शारदा संगीतालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों द्वारा अपने सम्मान पर लोक गायक और कला संरक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कही ।  शारदा संगीतालय द्वारा आर्य नगर में आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पूजन एवं सम्मान का कार्यक्रम शिष्यों द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे डॉ राकेश के शिष्य पवन पंछी एवं वीर सेन सूफी ने गुरु भजन प्रस्तुत किया “गुरु के चरनिया में चार धाम बा..शिवांगिनी तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता , राधा मद्धेशिया, शीतल साहनी , कृतिका गुप्ता ,प्रदीप जयसवाल, लड्डू यादव सहित तमाम शिष्य उपस्थित थे ।

कांवड़ मार्ग में ढाबों पर फूड सेफ्टी स्टिकर्स अनिवार्य

कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थयात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता अभियान को तेज़ कर दिया है। इसके तहत सभी भोजनालयों के लिए फ़ूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से जुड़े क्यूआर-कोड वाले स्टिकर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य इस वर्ष यात्रा पर आने वाले अनुमानित चार करोड़ तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।  उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त रेखा एस चौहान ने बताया कि राज्य भर के सभी कांवड़ मार्गों पर हमने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जहाँ हम सभी रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों पर 'सेफ्टी ऐप कनेक्ट' स्टिकर चिपका रहे हैं। हमने रेस्टोरेंट मालिकों को बेची जा रही सभी वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाने का भी निर्देश दिया है। सभी मार्गों पर खाने-पीने की चीज़ों और स्वच्छता की भी जाँच की जा रही है। ढाबों, रेस्टोरेंट और भंडारा आयोजकों को भोजन तैयार करते समय गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।  कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसको लेकर सवाल...

उ0प्र0 परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर 3200 पदों पर और संविदा महिला परिचालकों की भर्ती होगी

चित्र
लखनऊ:  मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 05 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है। अनुबंध के लिए महिला अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एन0सी0सी0 बी प्रमाण पत्र, एन0एस0एस0 एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।   यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 15 जुलाई से 25 जुलाई, 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलो का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यता के साथ सी0सी0सी0 प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा ज...