स्वर लहरियों के साथ संपन्न हुआ शारदा संगीतालय में गुरु पूर्णिमा


गोरखपुर -गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, ज्ञान, विनम्रता और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। यह दिन हमें यह स्मरण कराता है कि गुरु के बिना जीवन में दिशा नहीं होती, और सच्चा गुरु हमें केवल भौतिक ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश देता है।

यह बातें शारदा संगीतालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों द्वारा अपने सम्मान पर लोक गायक और कला संरक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कही । 

शारदा संगीतालय द्वारा आर्य नगर में आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पूजन एवं सम्मान का कार्यक्रम शिष्यों द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे डॉ राकेश के शिष्य पवन पंछी एवं वीर सेन सूफी ने गुरु भजन प्रस्तुत किया “गुरु के चरनिया में चार धाम बा..शिवांगिनी तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता , राधा मद्धेशिया, शीतल साहनी , कृतिका गुप्ता ,प्रदीप जयसवाल, लड्डू यादव सहित तमाम शिष्य उपस्थित थे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य