प्रबुद्ध वर्ग चौपाल में मची कजरी की धूम


गोरखपुर - प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को रेलवे डेरी कालोनी में विभिन्न विभागों से सेवा निवृत नागरिकों की प्रबुद्ध वर्ग चौपाल का आयोजन एक्सीलेंस एकेडमी के तत्वाधान एवं सुभाष दुबे के संयोजन में दो वर्षों से निरंतर होता आ रहा है ।

आज का चौपाल गो.वि.वि के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अनील राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी के वरिष्ठ गीतकार रामाराव द्वारा प्रस्तुत रचना ….हम रहीं चाहे ना जीनीगिया चलबे करी….।

गीतकार प्रदीप सत्यदेव ने अपनी रचनाओं से सभी को भाव विभोर किया । वरिष्ठ अध्यापक कमला कांत जी ने प्रबुद्ध चौपाल के महत्ता पर प्रकाश डाला । 

रेल सेवा से सेवा निवृत लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने सुनाया “मिर्जापुर कईलऽ गुलजार हो कचौड़ी गली सुन कईलऽ बलमू …. वरिष्ठ साहित्यकार उमा शंकर चंद ने अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर किया । 

आज के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ मिलकर “ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना … पर झुम के ठुमका लगाया और यह एहसास कराया कि मस्ती के लिए उम्र कभी बाधक नहीं होता । 

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं कवि डॉ धर्मदेव सिंह ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्र मुग्ध किया । 

कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।

कार्यक्रम में रवींद्र मोहन तिवारी , पूर्व रेल अधिकारी , विनोद पांडेय, देवा नंद दुबे , महेंद्र दुबे , वरुण कुमार वैरागी , डॉ सुरेश, पूर्व रजिस्टार अरुण श्रीवास्तव , सत्यब्रत लाल, सुशील श्रीवास्तव, शंकर जी बृजेश राम त्रिपाठी , अष्टभुजा पांडेय,परमात्मा सिंह,चंद्र मोहन त्रिपाठी , राकेश गुप्ता , गिरजानन्द सिंह , ओम प्रकाश मिश्रा , सुनील बहल सहित सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे । 

कार्यक्रम के आयोजक बक़रीदन , पूर्व चेयरमैन रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य