बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए धरना प्रदर्शन, आज 209 वें दिन भी जारी रहा
देवरिया -चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के संयोजन में बैतालपुर चीनी मिल सहित , 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में आज 209 वें दिन भी जारी रहा ।
धरने की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद आस मोहम्मद जी ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल देवरिया के अस्मिता की प्रतीक है यही एकमात्र चीनी मिल है जिसके पास सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र है केवल मिल गेट क्षेत्र ही इतना अधिक है जिससे मिल को पूरी क्षमता से चलाया जा सकता है ।
इसी को आधार बनाकर बीते दिनों में पूर्ववर्ती सरकार ने अन्य मिल को बेचते समय इस मिल को नवीनीकरण करके चलाने हेतु अनुबंध करके विक्रय किया है और इसी अनुबंध के अनुसार किसान मिल को चलाने हेतु धरनारत हैं और सुबे के मुखिया ने भी कई बार मिल चलाने की देवरिया जिले में घोषणा किए हैं पर उसे पूरा नहीं कर पाए।
हम उनसे पुनः आग्रह करते हैं कि तत्काल मिल चालू कर अपने ही द्वारा किए वादे को पूरा करें । किसान अपने सहनशीलता के सीमा को पार कर शीघ्र बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
इस अवसर पर बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,राकेश सिंह, वीरेंद्र, सुनील ,बकरीदन उर्फ बरकत अली , दीनदयाल शर्मा ,अशोक मालवीय, नईम खान ,संजीव शुक्ला ,विनोद पति ,एकेश चंद्र मिश्रा ,पन्नालाल पाठक ,चंद्रदेव सिंह ,धर्मेंद्र कुमार पांडे, रजनीश कुमार उपाध्याय, जयप्रकाश, जितेंद्र यादव ,जोगिंदर , जय श्री प्रसाद ,वीरेंद्र यादव ,राम प्रकाश सिंह, रामचंद्र प्रजापति, जयप्रकाश पासवान, परमानंद सिंह ,अवधेश मणि त्रिपाठी ,राम नारायण ,सुरेंद्र ,कृपा शंकर ,संतोष कुमार यादव ,रत्नेश मिश्रा ,जगदीश यादव ,अनूप कुमार ,राजेश आजाद, रामकेवल शर्मा ,शंभू नाथ तिवारी ,इत्यादि लोग मौजूद थे ।