नवनियुक्त एडीजी पीएसी ने किया गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच
गोरखपुर - आज अपर पुलिस महानिदेशक ,पीएसी लखनऊ उत्तर प्रदेश "रामकृष्ण स्वर्णकार आई०पी०एस०" द्वारा 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, गोरखनाथ मन्दिर, पी०टी०एस० गोरखपुर तथा महिला पीएसी बटालियन का निरीक्षण किया गया।
ए डी जी के प्रथम आगमन पर सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर "आनन्द कुमार IPS" द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बैंड द्वारा स्वागत धुन के साथ "गार्ड ऑफ़ ऑनर" की सलामी दी गई।
उसके बाद ए डी जी द्वारा श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा का जाएजा लिया गया व ग्राम कोनी जनपद गोरखपुर में निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन गोरखपुर के निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया। मन्दिर निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।
तत्पश्चात स्वर्णकार द्वारा 60244 नवनियुक्त उत्तर प्रदेश भर्ती-2023 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर 26 वीं वाहिनी गोरखपुर का निरीक्षण किया गया।
ज्ञात है की 60244 नये पुलिस आरक्षियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई 2025 से होना सुनिश्चित है।
अंततः एडीजी द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन करवाया गया व ड्यूटी के दौरान व निजी जीवन में अधिकारियों/कर्मचारियों के व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
पीएसी बल को और बेहतर बनाने वाले तथ्यों, क्रिया कलापों व अन्य वयस्थाओं पर कर्मचारियों से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर उपसेनानायक अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, प्रभारी मन्दिर सुरक्षा, शिविरपाल गणेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मेंद्र गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।