संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निधि तिवारी प्रधानमंत्री की निजी सचिव बनी

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी है। अब तक वो पीएमओ में उप सचिव के पद पर नियुक्त थी। अब वो पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम करेंगी। बता दें कि निधि तिवारी की पीएम कार्यालय में उप सचिव के तौर पर सभी सेवाएं बेहद सराहनीय रही है। उनके कार्य को देखते हुए उन्हें आगे नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम की निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी को कई अहम कार्य संभालने होंगे।  इन कार्यों में प्रधानमंत्री के रोजमर्रा के कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन, सरकारी विभागों के साथ तालमेल रखना शामिल है। 

गोरखपुर रेल म्यूजियम का समय बदला

चित्र
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर स्थित रेल म्यूजियम आम जनता का मनोरंजन करने के साथ ही साथ पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेल के समृद्ध इतिहास के बारे में लोगों का ज्ञानवर्धन करता है। आने वाले ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा रेल म्यूजियम में आने वाले दर्शकों की सुविधा हेतु इसके खुलने एवं बन्द होने के समय में परिवर्तन किया गया है।  रेल म्यूजियम, गोरखपुर 01 अप्रैल,2025 से 30 सितम्बर,2025 तक अपराह्न 02.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुलेगा। इस अवधि के दौरान रेल म्यूजियम में प्रवेश हेतु टिकट बुकिंग बन्द होने का समय रात्रि 08.30 बजे तथा गेट बन्द होने का समय रात्रि 09.00 बजे तक होगा।  रेल म्यूजियम पूर्व की भांति सोमवार के दिन बन्द रहेगा।

उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति की महक बिखेर गया पुरवाई लोकोत्सव 2025

चित्र
राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं पुरवाई कला गोरखपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुरवाई लोकोत्सव 2025 के आज द्वितीय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन योगीराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में हुआ।  जिसमें प्रथम सत्र में संस्कृति की लोक लहर के अंतर्गत लोकगीत एवं नृत्य का संगम हुआ, जिसमें नवांकुर कलाकारों द्वारा अपने विविध नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। नव सृजन डांस एकेडमी, यामिनी कल्चरल ग्रुप, फ्यूजन डांस एकेडमी, पूर्वांचल पब्लिक स्कूल की प्रस्तुतियों ने अद्भुत छटा बिखेरी।   तत्पश्चात विभिन्न भारतीय परिधानों में छात्राओं द्वारा परिधान उत्सव प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही विलुप्त हो रहे लोकवाद्यों की प्रस्तुति भी हुई। जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में हरी प्रसाद सिंह ने वाद्य यंत्रों से सभी को परिचित कराया। संस्कृति विभाग के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति के रूप में धोबिया नृत्य आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। लोक कलाओं में जीवंत होती आस्था पर एक लोक विमर्श भी प्रस्तुत किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से डॉ0 कुमुद सिंह,सदस्य लोक कला एवं जनजाति संस्कृति संस्थान,राम दरश ...

50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 50 नक्सलियों द्वारा हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यधारा में उनका स्वागत किया है। बाकी नक्सलियों से भी हथियार त्याग कर मुख्यधारा में आने की अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की नीति स्पष्ट है कि हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाने वाले नक्सलियों का पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।  X पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ।  मोदी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। बाकी लोगों से भी मैं पुनः अपील करता हूँ कि वे हथियार त्याग कर मुख्यधारा में आएँ। 31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प है।”

मेरठ की तर्ज पर मिली पति को काटकर ड्रम में भरने की धमकी

चित्र
गोण्डा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ वाला कांड याद दिलाते हुये उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दी है। पत्नी की इस धमकी से भयभीत पति ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। गोण्डा में जल निगम विभाग में तैनात प्रदेश के झाँसी जनपद के रहने वाले जे.ई. धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि,वर्ष 2012 में उसकी द्वारा लिखी गई मैगजीन से प्रभावित होकर बस्ती जनपद की रहने वाली माया नौर्या ने उससे संपर्क किया।बाद में दोनो के बीच दोस्ती हो गई। 2016 में दोनो के परिवारों की सहमति से उनकी शादी हो गई।इसके बाद जे.ई की पत्नी माया ने जो कहा वह करता गया।इस दौरान दोनो की एक बेटी भी हुई जो अब तीन साल की है। जे.ई. धर्मेंद्र ने गोण्डा में ही बस जाने के लिये नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्लाट लिया तथा पत्नी के कहने पर उसके चचेरे भाई नीरज मौर्या को गोण्डा बुलाकर उसे मकान बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी। इसी दौरान माया की नजदीकियां नीरज के साथ बढ़ गई जो अवैध संबंध में तब्दील हो गई। पति धर्मेंद्र को जब पत्नी पर शक हुआ तो वह दोनो पर नजर रखने लगा।एक दिन रात को जब उसकी नींद खुली तो देखा बगल में ...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 01079/01080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 अप्रैल से 23 जून,2025 तक प्रत्येक सोमवार को तथा मऊ से 09 अप्रैल से 25 जून,2025 तक प्रत्येक बुधवार को 12 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 अप्रैल से 23 जून,2025 तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.55 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 23.20 बजे, कल्याण जं. से 23.50 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.25 बजे, जलगांव जं. से 05.52 बजे, भुसावल से 06.35 बजे, इटारसी 13.15 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, कटनी से 19.05 बजे, सतना से 21.05 बजे, मानिकपुर से 23.02 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 01.00 बजे, वाराणसी जं. से 06.10 बजे, जौनपुर से 08.35 बजे तथा औंड़िहार से 09.30 बजे छूटकर मऊ 11.00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 01080 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 अप्रैल से 25 जून,2025 ...

सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

चित्र
गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर जिला के प्रमुख रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 11 करोड़ (लगभग) की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भविष्य की अवाश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।   अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को उन्नत तथा अति आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण स्थानीय कला एवं  संस्कृति के अनुरूप किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूर्ण किया गया है। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर रैम्प, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउण्टर आदि सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।  यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय तथा आधुनिक प्रसाधन का निर्माण किया गया है। प्लेटफॉर्म सरफेस का अपग्रेडेशन के साथ कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, लिफ्ट तथा विभि...

पुरवाई लोकोत्सव-2025 का आयोजन किया गया

चित्र
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं पुरवाई कला गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पुरवाई लोकोत्सव का शानदार आगाज हुआ। मंच पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति, लोक नृत्यों की एवं लोकगीतों के कलाकारों ने अद्भूत छटा बिखेरी। संचालक ने जैसे ही अयोध्या से पधारी संगीता आहूजा एवं टीम को मंच पर बुलाया, तो दर्शकों ने तालियों से सभी कलाकारों का स्वागत किया। रंग-विरंगे परिधानों में सजे कलाकारों अपने हुनर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में अपनी संस्कृति को जन-जन से जोड़ने के उद्देश्य से पुरवाई लोकोत्सव-2025 का आयोजन हुआ।  शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश से पधारीं पद्मश्री लोक चित्रकार दुर्गा बाई व्याम, साहित्य अकादमी नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी एवं महापौर, नगर निगम, गोरखपुर डाॅ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने तुलसी की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात कला दीर्घा में गोरखपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 40 कलाकारों द्वारा सृजित चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।  साथ ही परि...

गर्मी के मौसम में हीट वेव (लू) से बचाव के लिए जनसामान्य हेतु एडवाइजरी जारी

अमेठी।गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से अधिक होने व हीट वेव से बचाव के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा जनसामान्य के लिए क्या करें व क्या न करें सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।  ऐसे में गर्मियों की शुरूआत होने पर कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखकर हीट वेव से होने वाली परेशानियों से आसानी से बचाव किया जा सकता है। क्या करें- हीट वेव से बचाव हेतु शरीर को हाइड्रेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में 8 से 10 गिलास पानी पियें, हल्के और ढीले सूती रंग के कपड़े पहने, आवश्यक कार्य न होने पर दोपहर के समय 12 से 3 बजे तक में बाहर जाने से बचें, घर से बाहर कार्य करने की स्थिति में तेज धूप में निकलने से पहले सिर पर छाता, टोपी, गमछे, सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें तथा ठंडी व छायादार जगह पर रहे एवं पंखे, कूलर इत्यादि का इस्तेमाल कर घर को ठंडा व हवादार बनाये रखें तथा ताजे फल-तरबूज, खीरा, संतरा, स्ट्राबेरी, हरी सब्जियॉ-टमाटर, लौकी, दही, आम का पना, लस्सी, छाछ व ठंडे पेय पदार्थो एवं संतुलित आहार का सेवन करें। क्या न करें- गर्मी के दिनों में ज्यादा देर तक तेज व सीधी धूप में रहने से बचें, बासी और...

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय साइकिल यात्रा आरंभ

चित्र
लखनऊ: भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज दो दिवसीय साइकिल यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का शुभारंभ कुलपति माण्डवी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, इतिहास और सामाजिक दायित्वों के प्रति युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करना है।   साइकिल यात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जो विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहीं। सबसे पहले यात्रा पहुंची नारी शिक्षा निकेतन, जहां छात्रों ने महिला दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के विचारों को सुना। इसके बाद, छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक क्लॉक टावर पहुंचे, जहां उन्होंने इस स्थल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझा।   यात्रा का अगला पड़ाव था कठिंगरा गांव, जहां विद्यार्थियों ने महिला केंद्र एवं आंगनबाड़ी में देशभक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा, प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर विचार साझा किए।   उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस यात्रा की सराहन...

मद्रास HC से कुणाल कामरा को मिली राहत, 7 अप्रैल तक के लिए अग्रिम जमानत मंजूर

एकनाथ शिंदे पर विवादित वीडियो को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट से 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि कामरा ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अपनी जान को खतरा बताते हुए महाराष्ट्र की अदालत का दरवाजा नहीं खटखटा सकते। मुंबई की खार पुलिस ने 31 मार्च को कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था। पुलिस की ओर से यह दूसरा समन है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया और ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी थी। एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद, कुणाल कामरा उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाने वाली शिकायतों के बाद कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। महाराष्ट्र में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके कारण कॉमेडियन ने आरोपों का मुकाबला करने की तैयारी करते हुए गिरफ्तारी से कानूनी सुरक्षा मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा स...

हरियाणा में ईद की छुट्टी में बड़ा बदलाव, नायब सैनी सरकार ने गजेटेड हॉलीडे की लिस्ट से हटाया

हरियाणा सरकार ने अपनी छुट्टियों की सूची में संशोधन करते हुए ईद-उल-फितर को राजपत्रित अवकाश से बदलकर प्रतिबंधित अवकाश कर दिया है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष के अंत में होने वाली बंदी का हवाला देते हुए लिया गया। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समुदाय के लोग अभी भी ईद के दिन छुट्टी ले सकते हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 26 दिसंबर 2024 की अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित अधिसूचना में कहा गया है कि 31 मार्च 2025 को मनाई जाने वाली ईद-उल-फितर को राजपत्रित अवकाश के बजाय प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) माना जाएगा।  यह निर्णय इस तथ्य से प्रभावित था कि 29 और 30 मार्च सप्ताहांत पर पड़ते हैं, और 31 मार्च 2024-25 वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है। यह निर्देश सभी सरकारी विभागों को भेज दिया गया है। इस निर्णय के बाद, हरियाणा में ईद पर सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। हालांकि, अगर पात्र कर्मचारी त्योहार मनाना चाहते हैं तो वे छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ईद को राजपत्रित अवकाश सूची से हटा दिया गया है, लेकिन मुस्लिम कर्मचारी अभी भी इस अवसर पर व्यक्तिगत अव...

बलरामपुर स्टेशन का हो रहा है पुनर्विकास

चित्र
गोरखपुर: गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन रेल खंड पर स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एक प्रमुख स्टेशन है। ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 11.98 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 800 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 12 जोड़ी एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों का संचलन प्रतिदिन हो रहा है। अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत अगले 50 वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर बलरामपुर स्टेशन भवन को भी स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है।  स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण तथा सर्कुलेटिंग एरिया का विकास कर आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। प्लेटफार्म संख्या-01 का उच्चीकरण एवं विस्तार के साथ ही प्लेटफार्म सतह पर ग्रेनाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।  सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर अत्या...

अंत्योदय तक विकास ही सुशासन का लक्ष्य: कृषि मंत्री

चित्र
देवरिया - उत्तर प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री  विजय लक्ष्मी गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्यूष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश एवं देश का तेजी से विकास हो रहा है। यह तीन दिवसीय उत्सव उन महिलाओं और गरीब परिवारों को समर्पित है, जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'हर घर नल जल' योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है।  जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सड़कों का विकास, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं गरीब परिवारों के घरों में बिजली ...

नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में सेवा सुरक्षा सुशासन के आठ वर्ष पूर्व होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुशासन के सम्बन्धित कार्यो पर छात्राओं को सम्बोधित किया गया आज का विषय नारी सशक्तिकरण पर रहा ।  जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहें। उन्होने ने कहा कि इस काल में उoप्रo में वर्तमान सरकार ने मिशन शक्ति के द्वारा नारियों को मजबूत व सम्बल प्रदान किया गया।जिसमें कि इस बात पर बल था कि प्रत्येक स्थिति में नारीशक्तिकरण को प्रदेश में मजबूती प्रदान की जाये । राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने महिलाओ में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से पुरूषो के बराबर का अधिकार प्रदान किया है । डॉ0 कमला यादव ने कहा कि नारी शक्तिकरण का अर्थ महिलाओ को उनकी क्षमताओ को पहचाने व अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है। डॉ0 जनार्दन झा ने कहा कि नारी जो सृज्जन और ममता के प्रति मूर्ति है जब वह शक्तिशाली बनती है तो पूरी परिवार व पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनती है। डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि...

मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं, लोकसभा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का आरोप

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है और यह कार्यवाही चलाने का सही तरीका नहीं है। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह (अध्यक्ष) निकल गए। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। अध्यक्ष बस चले गए और उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया। उन्होंने मेरे बारे में कुछ निराधार बातें कहीं। उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी।" रायबरेली के सांसद ने कहा कि परंपरा यह है कि विपक्ष के नेता को सदन को संबोधित करने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता। हम जो कहना चाहते हैं, वह हमें नहीं करने दिया जाता। मैंने कुछ नहीं किया। मैं चुपचाप बैठा रहा। मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। मुझे 7-8 दिनों से बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह एक नई रणनीति है। विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। उस दिन प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बात की, मैं कुछ जोड़ना चाहता था, बेरोजगारी के बारे में बोलना चाहता...

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को जारी किया नोटिस

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित एक मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, कामरा ने पुलिस को एक पत्र सौंपकर पूछताछ के लिए पेश होने से पहले एक सप्ताह का समय मांगा है।  एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने आगे कोई विवरण दिए बिना कहा कि हमने जांच के हिस्से के रूप में कामरा को एक प्रारंभिक नोटिस जारी किया है।  36 वर्षीय कॉमेडियन ने हाल ही में एक शो के दौरान शिंदे की राजनीतिक यात्रा पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक लोकप्रिय गीत की पैरोडी की, जिसमें उन्होंने शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी में हाल ही में हुए विभाजन पर भी मज़ाक किया। रविवार की रात, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहाँ कामरा का शो आयोजि...

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में उच्च जाति के कुछ लड़कों द्वारा अनुसूचित जाति के एक छात्र पर कथित हमले पर संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में अनुसूचित जाति के कक्षा-11 के छात्र पर उसके इलाके के उच्च जाति के कुछ लड़कों के हमले संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। पीड़ित छात्र परीक्षा देने के लिए बस से जा रहा था उसी दौरान यह घटना घटी। अपराधियों ने उसे बस से बाहर खींचकर दरांती से हमला किया जिसमें छात्र के बाएं हाथ की उंगलियां कट गईं। बीच-बचाव की कोशिश में पीड़ित के पिता पर भी हमला किया गया।  आयोग ने कहा कि समाचार रिपोर्ट यदि सत्य है तो पीड़ित छात्र के मानवाधिकारों का यह गंभीर उल्लंघन है। इसी अनुसार उसने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और थूथुकुडी जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 12 मार्च, 2025 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र पर हमले के बाद हमलावर भाग गए। छात्र को तुरंत इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात घंटे की लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम उसकी उंगलियां फिर से जोड़ने में कामयाब रही।

रुका हुआ दिव्यांग पेंशन होगा शुरू, 42 नए खाते खुले

चित्र
देवरिया - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित विशेष चिन्हांकन शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की निगरानी में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और सहायक उपकरण चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूरी की। शिविर के दूसरे दिन 810 दिव्यांगजन विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 1.04 करोड़ रुपये है। ये सभी उपकरण एलिम्को द्वारा निःशुल्क वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए बाद में ब्लॉक स्तर पर वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।  इसके अलावा, 885 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ। 102 दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण भी किया गया, जिससे उनकी पेंशन पुनः प्रारंभ हो सकी। दो दिवसीय शिविर में कुल 1599 दिव्यांगजन विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किए गए, जिन्हें 2.44 करोड़ रुपये मूल्य के उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान प्रशासन ने 11,97 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किए, जबकि 1180 दिव्यांगजनों की पेंशन आधार प्र...

कसौधन जाति के प्रमाण पत्र निस्तारण को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की बैठक

चित्र
गोण्डा  - शुक्रवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गठित जांच समिति के माननीय सदस्यों एवं अन्वेषण अधिकारी द्वारा जनपद गोंडा के सर्किट हाउस में कसौधन जाति प्रमाणपत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। बैठक में जनपद के अपर जिलाधिकारी,मुख्य राजस्व अधिकारी समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।  बैठक के प्रारंभ में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार गोंडा द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग जांच समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया।  साथ ही जनपद में कसौधन जाति के संबंध में आ रही समस्याओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत की गई , जांच समिति के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त तहसीलदारों द्वारा उनकी तहसील में कसौधन जाति के प्रमाण पत्र जारी होने ,आवेदन निरस्त होने एवं आवेदन के निस्तारण में आ रही समस्याओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसके क्रम में जांच समिति द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया की शासन के मंशा के अनुरूप अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों को संवेदनशीलता एवं गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारित किया जाए साथ...

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित, विभागीय कार्रवाई प्रारंभ

देवरिया -उपजिलाधिकारी बरहज विपिन द्विवेदी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक भलुअनी की आख्या दिनांक 21.03.2025 के अनुसार लेखपाल समशुल हक (ह. नं. 34, 47, राजस्व निरीक्षण क्षेत्र भलुअनी, तहसील बरहज) के विरुद्ध सोशल मीडिया पर रुपये लेने संबंधी वीडियो क्लिप वायरल होने का प्रकरण संज्ञानित हुआ है।  आख्या के अनुसार कार्रवाई करते हुए लेखपाल समशुल हक को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संस्थित कर दी गई है।

विधि पुस्तकों की खरीद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

देवरिया- केन्द्रीय नाजिर, नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय देवरिया ने बताया कि  जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार क्रिमिनल मेजर एक्ट (न्यू क्रिमिनल लॉ) एडिशन वर्ष 2025 की 11 विधि पुस्तकों की खरीद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।  इस संबंध में इच्छुक फर्मों से न्यूनतम दर पर कोटेशन मांगे गए हैं, जिन्हें सूचना जारी होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है।  कोटेशन जमा करने के लिए फर्में ईमेल के माध्यम से dedeo@allahabadhighcourt.in पर अथवा पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय, नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय देवरिया में प्रस्तुत कर सकती हैं।

सुनीता विलियम्स धरती पर लौटी

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सुरक्षित धरती पर लौट आई है। सुनीता विलियम्स बिल्कुल स्वास्थ्य है। जो कैप्सूल उन्हें लेकर धरती पर लौटा है वो फ्लोरिडा के पास समंदर में लैंड किया। ये लम्हा बेहद खास था क्योंकि इसमें मनुष्य और विज्ञान की यात्रा का अविश्वसनीय पल देखने को मिला था।  इस ऐतिहासिक पल को देश और दुनिया में हजारों लोग देख रहे थे। नासा ने इस पल का लाइव टेलीकास्ट भी किया था। जैसे है कैप्सूल समुद्र में गिरा वैसे ही तेज छपाक की आवाज आई। इस मिशन के सफल होने के बाद सॉस में नौ महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ सुरक्षित लौट आई है।जानकारी के मुताबिक सुनीता को लेकर लौटा कैप्सूल भारतीय समय के अनुसार सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर समुद्र में गिरा। इसकी गति को काबू में करने के लिए इसके साथ पैराशूट भी जुड़े हुए थे। जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समुद्र में एंट्री की, वैसे ही कैप्सूल भी पानी में गिर गए। नासा ने इसके बाद घोषणा की कि ये splashdown है और क्रू 9 धरती पर लैंड कर चुका है।

बुंदेलखंड का बरुआसागर किला हेरिटेज होटल के रूप में किया जाएगा विकसित

चित्र
लखनऊ: राजस्थान और मध्यप्रदेश की तर्ज पर राज्य के किले, हवेली सहित अन्य विरासत संपत्तियों को विकसित कर देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। झांसी के बरुआसागर फोर्ट को हेरिटेज होटल और कानपुर देहात के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शुक्ला तालाब के निकट बारादरी को हेरिटेज होटल/वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।  पर्यटन विभाग इन्हें पुनः उपयोगी बनाकर पीपीपी मॉडल पर विकसित करेगा। जल्द ही पर्यटक यहां स्थानीय आर्ट एंड क्राफ्ट, कुजीन, कल्चर और ओडीओपी आदि का आनंद ले सकेंगे। विकासकर्ताओं के द्वारा नजदीकी एक गांव को गोद भी लिया जाएगा। इसके लिए निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र तथा रेडवुड होल्डिंग एंड रियलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु व नीमराना होटल्स प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान के प्रतिनिधियों के बीच आज अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड सहित राज्य की अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों को उनके पुराने स्वरूप को बरकरार रखते हुए उपय...

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव कर्नाटक के हम्पी में कल

लखनऊ:  श्रीलंका, नेपाल एवं देश के 6 राज्यों व राम वन गमन पथ समेत 10 स्थानों पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव की श्रृंखला में कल 18 मार्च को कर्नाटक के हम्पी में इसका आयोजन होगा।  यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं श्री हनुमान मित्र मण्डल, होसपेट और कन्नड़ विश्वविद्यालय हम्पी, कर्नाटक द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। कल सायं 5 बजे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संत विद्वत समागम के साथ होगा जिसमें दिल्ली के रामऔतार शर्मा, कर्नाटक के बसवराज पाटिल, संभाजी नगर के पंडुलिक सीताराम वाघ एवं गोवा की रूक्मा सडेकर धार्मिक विषयों पर मंथन करेंगे। उसके बाद मुम्बई से आया नवीन अग्रवाल एवं प्रेरणा अग्रवाल का दल लीला शबरी के राम नाट्य का मंचन करेगा। स्थानीय नृत्य एवं गायन की भी झलक भी देखने को मिलेगी। बेंगलुरू के दल डोलू कुनिथा नृत्य एवं यक्षगान की प्रस्तुति देंगे। और रात्रि पद्म श्री अनूप जलोटा के भजनों से सुरमयी होगी। रामायण कॉनक्लेव के संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कन्नड़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ...

भाई” भोजपुरी के संवर्धन के लिये सतत प्रयत्नशील है : डॉ धर्मेंद्र सिंह

चित्र
गोरखपुर - “भाई” अपनी माटी की भाषा भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये हमेशा कार्य कर रहा है इसके लिये मैं भाई परिवार को साधुवाद देता हूँ । ये बातें भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सतत प्रयत्नशील संस्था भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया”भाई” के तत्वावधान में आयोजित विजय चौक स्थित होटल ब्लैकहॉर्श में होली मिलन के अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कही । डॉ मंगलेश ने कहा भोजपुरी इतनी मधुर भाषा है कि सहज ही लोग आकर्षित हो जाते हैं ,  कार्यक्रम  का शुभारंभ भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ,संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी द्वारा अतिथियों को अबीर गुलाल लगा के किया गया । इस अवसर पर कलाकारों द्वारा चैता की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । कलाकारों में पिंटू प्रीतम , एकता शुक्ला, पवन पंछी , वीर सेन सूफ़ी ने अपनी प्रस्तुति से सब को झूमा दिया ।  इस अवसर पर भाई द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधि  डॉ धर्मेंद्र सिंह , प्रदीप शुक्ला , मंगलेश से अनुरोध किया गया कि आगामी सत्र में भोजपुरी के सम्मान के लिए सदन में अपनी बात ...

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के तहत लोग स्वयं हटा रहे हैं अवैध कब्जे:डीएम

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन कब्जामुक्ति के तीसरे दिन 14 गांवों के 37 स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ग्रामसभा की भूमि, चकरोड, खेल का मैदान, चारागाह, पोखरी सहित सार्वजनिक स्थलों को जनसहयोग से मुक्त कराया जा रहा है। इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि अधिकांश अतिक्रमणकारी स्वप्रेरणा से कब्जा हटा रहे हैं और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। अब तक 100 से अधिक स्थलों को कब्जामुक्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि ऑपरेशन कब्जामुक्ति के तहत लोग स्वप्रेरणा से अवैध कब्जे हटा रहे हैं और सम्मान पा रहे हैं। यह अभियान न केवल अधिकारों की रक्षा कर रहा है बल्कि सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा दे रहा है। ग्राम पिंडी में चकमार्ग पर विशेषानंद मिश्रा एवं शिवनारायण मिश्रा ने स्वयं अपनी सरसों की फसल काटकर कब्जा हटाया और राजस्व टीम का सहयोग किया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ग्राम बंजरिया झंटोर में केदार चौहान ने भी चकरोड से स्वेच्छा से कब्जा हटाया, जिस पर नायब तहसीलदार ने उन्हें सम्मानित किया। खुखुंदू में गफ...

खनन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती, कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ अवैध बालू भंडारण जब्त

चित्र
गोण्डा  -जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबह तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया। डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने यह प्रवर्तन अभियान चलाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के दौरान पकड़ा गया। मौके पर मौजूद वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार से वैध खनन परिवहन पास मांगा गया, लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 5.72 घनमीटर बालू लोड था। नियमानुसार इस वाहन को उमरीबेगमगंज में जब्त कर लिया गया। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने ग्राम ऐली परसोली, तहसील तरबगंज में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर भी जांच की। वहां 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू पाया गया। ग्राम प्रधान ने सफाई दी कि यह बालू गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया है, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने खनन विभ...

रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच 23 मार्च को लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों मे उच्च कोटि का कार्य करने वालों को करेगा सम्मानित ।

लखनऊ मे 23 मार्च दिन रविवार 11 बजे से 4 बजे तक एक ऑफलाइन कवि सम्मलेन और विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि, डॉक्टरेट की डिग्री के समतुल्य, विभिन्न क्षेत्रों मे उच्च कोटि का कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा । इसमें शिक्षा, साहित्य, संगीत, कला,संचार, चिकित्सा,पर्यावरण, जल संरक्षण, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को चयनित कर सम्मानित किया जायेगा । पात्र व्यक्ति कृपया अपनी प्रोफाइल और अन्य जानकारी और एक फोटो परिचय सहित संलन गूगल फॉर्म भरकर शीघ्र भेजें। कार्यक्रम 23 मार्च रविवार को 11 बजे से  प्रसिद्ध समाज सेवी रामानंद सैनी, मंजू सैनी के विद्यालय एस डी एच स्कूल निकट विजय नगर पुलिस चौकी, नहरिया अलीनगर, सुनहरा, कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से संनिकट है ।  कृपया सूचना शीघ्र  9450944945 whatsup पर सेंड करें। संस्था की मीडिया प्रभारी डाँ0 संजुला सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज मे अच्छे कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ेगा और समाज मे सकरात्मक विकास को बल मिलेगा।  सम्मान समारोह के साथ भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा जिसमें देश के विभिन्न प्...

होली की आई बहार ----

चित्र
                            चलो री सखी देखन होली की आई बहार  आई बहार देखो  छाई बहार  चलो री सखी देखन होली की छाई बहार । गुजिया बनाय हम    रखलौं अंगनमा   अब हूं ना ऐले    मोरे सुंदर सजनवा सजनवा के करुं इन्तजार । चलो री सखी देखन------ । मालपूआ बनाय हमें रखलौं अंगनवां  अब तक ना आयो मेरा निष्ठुर सजनवा बैठ-बैठ के कमर पिराय चलू सखी देखन  । ठेकुआ बनाई हम रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो  बेदर्दी सजनवा  अंखिया दरद (दर्द) से पिराय चलो री सखी देखन-- । स्वाली बनाय हम  रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो मेरा बैरी सजनमा ननद जी के मन हरषाय चलो  रे सखी देखन । दही भल्ला बनाय हम रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो सासु जी के ललनमां सासु मोहे ताना सुनाय चलो री सखी देखन------ । रंग गुलाल लेके  ठार छी अंगनमां  अब तक ना दीखले परछाई सजनवा  आशा पे पानी फिर जाय  चलो रे सखी देखन------ । डॉ० संजुला सिंह " संजू"

समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल, की गई 53790 रुपए की शुद्ध कमाई

चित्र
अमेठी। डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में आज होली पर्व दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों में 34 स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं द्वारा चिप्स, पापड़, मठरी, खोया, रंग, गुलाल इत्यादि से संबंधित स्टाल लगाए गए। महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर जनसामान्य व आगंतुकों द्वारा खरीददारी की गई। समूह की महिलाओं ने स्टॉल के माध्यम से  53790 रुपए की बिक्री कर समूह द्वारा कमाए गए इसमें कुल 91 सदस्य लाभान्वित हुए।

10,000/- से ₹25,000/- तक के भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्पपत्र 31 मार्च 2025 के बाद हो जाएंगे अमान्य

देवरिया -वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पाण्डेय ने बताया है कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अधिसूचना दिनांक 11 मार्च 2025 के तहत ₹10,000/- से ₹25,000/- तक मूल्यवर्ग के भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्पपत्रों को निष्प्रयोज्य (चलन से बाहर) घोषित किया गया है। यह निर्णय 11 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। इस अधिसूचना के अनुसार, 11 मार्च 2025 से पूर्व खरीदे गए ऐसे स्टाम्पपत्रों का उपयोग एवं वापसी केवल 31 मार्च 2025 तक ही मान्य होगी। इसके बाद इन स्टाम्पपत्रों का कोई कानूनी मान्यकरण नहीं रहेगा। आम जनता से अपील की है कि यदि उनके पास इस मूल्यवर्ग के स्टाम्पपत्र उपलब्ध हैं, तो वे उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपयोग कर लें या कोषागार में वापस कर दें। इस संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।  उन्होंने यह भी बताया है कि 11 मार्च के पूर्व खरीदे गए स्टांप यदि अप्रयुक्त है तो उनकी वापसी सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प(निबंधन) के माध्यम से कोषागार को भेजी जाएगी। 10000 से 25000 मूल्य तक गैर न्यायिक स्टांप...

नवागत एडीएम प्रशासन ने संभाला पदभार

चित्र
देवरिया -नवागत एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। जैनेंद्र सिंह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश में संभागीय उपनिदेशक, वाराणसी के पद पर तैनात थे।  सिंह मिर्जापुर, आजमगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व सोनभद्र आदि जनपदों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।  पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण एवं शासन की मंशानुरूप लोककल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत के अवैध कार्यों में संलिप्त एवं माफियाओं से सांठ-गांठ करने वाले विद्युत् कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की दी सख्त चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने ग़ाज़ीपुर ज़िले के जमानियाँ क्षेत्र में दिलदार नगर विद्युत उपखण्ड के भदौरा 33/11 केवी. विद्युत उपकेन्द्र के उसिया गाँव की एक आइस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अवैध एवं अनधिकृत रूप से लगाने पर हुई दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषी विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की। इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ट्रांसफार्मर लगाने और लगवाने की प्रक्रिया में सीधे रूप से शामिल लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा एवं सब स्टेशन ऑफिसर आज़ाद सिंह कुशवाहा को तत्काल बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही इस प्रकरण में ज़िम्मेदार जेई शशिकांत पटेल एवं एसडीओ कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस अवैध कार्य में संलिप्त पाए गए माफिया मंटू निवासी खजूरी एवं सद्दाम ख़ान निवासी उसिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। ए.के. शर्मा ने बताया कि जांच में दुर्घटनाग्रस्त ट्रांसफार्मर अवैध पाया गया और अनधिकृत रूप से एक आइस फैक्ट्री पर लगाया ...

राज्यसभा सदस्य ने सदन में उठाया बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों का मुद्दा

नई दिल्ली/लखनऊ- भाजपा के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने सोमवार को राज्यसभा में बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते हुए मामलों का मुद्दा उठाते हुए इससे बचाव के लिए सरकार से कड़ा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया जाना चाहिए।  सेठ ने कहा कि बैंकों की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अनिवार्य तकनीकी अपग्रेडेशन किया जाए। छोटे और ग्रामीण बैंकों को भी अत्याधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम से जोड़ा जाए। साइबर अपराधों की जांच के लिए एक विशेष फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिले। साथ ही उन्होंने साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के लिए एक मुआवजा कोष बनाने की मांग भी की, जिससे निर्दोष लोगों की खोई हुई राशि वापस मिल सके। सेठ ने कहा कि आज देश के करोड़ों नागरिक तेजी से बढ़ते साइबर और बैंक फ्रॉड के कारण आर्थिक और मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में बैंक धोखाधड़ी के 18,461 मामले सामने आए, जिनमें लोगों को ₹21,367 करोड़ का नुकसान  हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 गुना अधिक है। इसमें 44.7% ...

सिवान में भोजपुरी कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया

चित्र
सिवान जिला के सिसवन ढाला के निकट किरानी हाता मे भोजपुरी पुनर्जागरण मंच सिवान के तत्वावधान में जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं होली मिलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि वर्तमान सांसद विजय लक्ष्मी देवी तथा विशिष्ट अतिथि रमेश कुशवाहा पूर्व विधायक जीरादेवी और दरौंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास जी थे। सभा की अध्यक्षता सिवान जिला इकाई के संरक्षक सुभाष सिंह कुशवाहा ने किया। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के सिवान जिला इकाई के कार्यालय का उद्घाटन सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह महामंत्री रमेश तिवारी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश सिंह,बिहार प्रदेश के संयोजक प्रोफेसर रविंद्र यादव भोजपुरिया, सिवान जिला के जिला अध्यक्ष श्रीराम राजेश कुमार सिंह, जिला मंत्री अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रभावती देवी, भोलेनाथ प्रसाद, पंकज कुमार, अवधे, प्रभुनाथ सिंह, ...

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया

चित्र
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में रोड सेफ्टी क्लब के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होने रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए कहे कि आज की सबसे अधिक आवश्यकता रोड सुरक्षा की है जिससे हर हाल में लागू किया जाना चाहिए ।  इस अवसर पर चौकी मझौलीराज से आए चौकी इंचार्ज महेन्द्र चौधरी एवं पुलिसकर्मी अभिषेक एवं विजय राय आदि ने रोड सेफटी क्लब के बारे में जागरूक किये और महिलाओं के सुरक्षा एवं अधिकार से संबंधित कानून एवं उनकी समस्याओ से सुरक्षा के प्रचलित उपायो के बारे में संवाद माध्यम से चर्चा की गई तथा महिलाओ के आपातकालिन आत्मरक्षा के उपयोगी एवं कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होने कुछ जरूरी दूरभाष नं0 भी बताये जिसस में 112, 1090 तथा 1920 इत्यादि । जो राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में अगर सुरक्षा की जानकारी हो जाये तो घटनाएं कम हो जायेगी । महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० कमला यादव न...

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा पर लगा बैन

चित्र
यूपी विधानसभा में पान-मसाला थूकने की घटना के एक दिन बाद, सदन के अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा पर बैन लगा दिया है। साथ ही एक हजार जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है।  सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटका का सेवन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटका का सेवन करता है, तो उन पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मायावती का सबसे बड़ा एक्शन, अब बसपा से किया निष्कासित

मायावती ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए पार्टी की सदस्यता समाप्त करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से बाहर कर दिया। उन्होंने एक्स हैंडल लेते हुए कहा कि परमपूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और स्वाभिमान आंदोलन के हित में और पूज्य कांशीराम जी की अनुशासन परंपरा का पालन करते हुए आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी और आंदोलन के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।  मायावती ने एक्स पर लिखा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।  लेकिन इसके विपरीत  आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूँ। इसके बाद उन्होंने कहा कि अत...

गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन

चित्र
लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन संस्थान के प्रेक्षागृह में हुआ।  कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवलन कर वैदिक मंगलाचरण से हुआ जिसका वाचन प्रशिक्षु अमित पाण्डेय तथा प्रशिक्षिका आस्था शुक्ला ने किया। यह प्रशिक्षण दशदिवसीय है तथा इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 70 प्रशिक्षु सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। संस्थान संस्थान के निदेशक  विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गृहे गृहे संस्कृतम् योजना प्रशिक्षकों के अथक प्रयास से पुष्पित हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य घर-घर तक संस्कृत को पहुंचाना है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति घर बैठे संस्कृत सीखना चाहता है तो संस्थान द्वारा ऑनलाइन सरल संस्कृत सम्भाषण योजना के माध्यम से संस्कृत भाषा को सरल रीति सीख सकता है, तथा संस्कृत के ग्रन्थों को ठीक से समझा सकता है। इस दस द्विवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक डॉ० अनिल गौतम, सुश्री राधा शर्मा तथा शिक्ष राजन दूबे, सत्यम मिश्र, मह...