नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में सेवा सुरक्षा सुशासन के आठ वर्ष पूर्व होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुशासन के सम्बन्धित कार्यो पर
छात्राओं को सम्बोधित किया गया आज का विषय नारी सशक्तिकरण पर रहा ।
जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहें। उन्होने ने कहा कि इस काल में उoप्रo में वर्तमान सरकार ने मिशन शक्ति के द्वारा नारियों को मजबूत व सम्बल प्रदान किया गया।जिसमें कि इस बात पर बल था कि प्रत्येक स्थिति में नारीशक्तिकरण को प्रदेश में मजबूती प्रदान की जाये । राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने महिलाओ में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से पुरूषो के बराबर का अधिकार प्रदान किया है ।
डॉ0 कमला यादव ने कहा कि नारी शक्तिकरण का अर्थ महिलाओ को उनकी क्षमताओ को पहचाने व अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है।
डॉ0 जनार्दन झा ने कहा कि नारी जो सृज्जन और ममता के प्रति मूर्ति है जब वह शक्तिशाली बनती है तो पूरी परिवार व पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनती है।
डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि महिलाओ में आर्थिक समाजिक और राजनैतिक रूप से सशक्त बनाना जिससे अपने अधिकारो के प्रति आवाज उठा सके समाज में सामान रूप में भागीदारी बना सके ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित रहीं ।