भाई” भोजपुरी के संवर्धन के लिये सतत प्रयत्नशील है : डॉ धर्मेंद्र सिंह


गोरखपुर - “भाई” अपनी माटी की भाषा भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये हमेशा कार्य कर रहा है इसके लिये मैं भाई परिवार को साधुवाद देता हूँ । ये बातें भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सतत प्रयत्नशील संस्था भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया”भाई” के तत्वावधान में आयोजित विजय चौक स्थित होटल ब्लैकहॉर्श में होली मिलन के अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कही । डॉ मंगलेश ने कहा भोजपुरी इतनी मधुर भाषा है कि सहज ही लोग आकर्षित हो जाते हैं , 

कार्यक्रम  का शुभारंभ भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ,संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी द्वारा अतिथियों को अबीर गुलाल लगा के किया गया ।

इस अवसर पर कलाकारों द्वारा चैता की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । कलाकारों में पिंटू प्रीतम , एकता शुक्ला, पवन पंछी , वीर सेन सूफ़ी ने अपनी प्रस्तुति से सब को झूमा दिया । 

इस अवसर पर भाई द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधि  डॉ धर्मेंद्र सिंह , प्रदीप शुक्ला , मंगलेश से अनुरोध किया गया कि आगामी सत्र में भोजपुरी के सम्मान के लिए सदन में अपनी बात भोजपुरी में ही रखें । 

पिछले दिनों सदन की कार्यवाही के दौरान भोजपुरी में अपनी बात रखने पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही देवश श्रीवास्तव को भाजपा का महानगर अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम में प्रदीप शुक्ला , विधायक सहजनवां , अतुल सराफ़ , निदेशक / एस्प्रा, डॉ सत्या पांडेय , पूर्व महापौर , जितेंद्र श्रीवास्तव एस पी / नार्थ , उपस्थिति रही ।

प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष रितेश मिश्र  , मंत्री पंकज श्रीवास्तव , भूपेन्द्र दिवेदी , राजीव पांडेय का सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर मनीष जैन , राकेश मोहन , पुष्पदंत जैन , कनक हरि अग्रवाल , की विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य