रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच 23 मार्च को लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों मे उच्च कोटि का कार्य करने वालों को करेगा सम्मानित ।

लखनऊ मे 23 मार्च दिन रविवार 11 बजे से 4 बजे तक एक ऑफलाइन कवि सम्मलेन और विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि, डॉक्टरेट की डिग्री के समतुल्य, विभिन्न क्षेत्रों मे उच्च कोटि का कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा ।

इसमें शिक्षा, साहित्य, संगीत, कला,संचार, चिकित्सा,पर्यावरण, जल संरक्षण, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को चयनित कर सम्मानित किया जायेगा । पात्र व्यक्ति कृपया अपनी प्रोफाइल और अन्य जानकारी और एक फोटो परिचय सहित संलन गूगल फॉर्म भरकर शीघ्र भेजें।

कार्यक्रम 23 मार्च रविवार को 11 बजे से  प्रसिद्ध समाज सेवी रामानंद सैनी, मंजू सैनी के विद्यालय एस डी एच स्कूल निकट विजय नगर पुलिस चौकी, नहरिया अलीनगर, सुनहरा, कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से संनिकट है । 

कृपया सूचना शीघ्र  9450944945 whatsup पर सेंड करें। संस्था की मीडिया प्रभारी डाँ0 संजुला सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज मे अच्छे कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ेगा और समाज मे सकरात्मक विकास को बल मिलेगा। 

सम्मान समारोह के साथ भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा जिसमें देश के विभिन्न प्रदेश से प्रसिद्ध कवि अपने काव्य पाठ का काव्य रस बिखेरेंगे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य