रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित, विभागीय कार्रवाई प्रारंभ

देवरिया -उपजिलाधिकारी बरहज विपिन द्विवेदी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक भलुअनी की आख्या दिनांक 21.03.2025 के अनुसार लेखपाल समशुल हक (ह. नं. 34, 47, राजस्व निरीक्षण क्षेत्र भलुअनी, तहसील बरहज) के विरुद्ध सोशल मीडिया पर रुपये लेने संबंधी वीडियो क्लिप वायरल होने का प्रकरण संज्ञानित हुआ है। 

आख्या के अनुसार कार्रवाई करते हुए लेखपाल समशुल हक को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संस्थित कर दी गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य