मेरठ की तर्ज पर मिली पति को काटकर ड्रम में भरने की धमकी
गोण्डा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ वाला कांड याद दिलाते हुये उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दी है। पत्नी की इस धमकी से भयभीत पति ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
गोण्डा में जल निगम विभाग में तैनात प्रदेश के झाँसी जनपद के रहने वाले जे.ई. धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि,वर्ष 2012 में उसकी द्वारा लिखी गई मैगजीन से प्रभावित होकर बस्ती जनपद की रहने वाली माया नौर्या ने उससे संपर्क किया।बाद में दोनो के बीच दोस्ती हो गई।
2016 में दोनो के परिवारों की सहमति से उनकी शादी हो गई।इसके बाद जे.ई की पत्नी माया ने जो कहा वह करता गया।इस दौरान दोनो की एक बेटी भी हुई जो अब तीन साल की है। जे.ई. धर्मेंद्र ने गोण्डा में ही बस जाने के लिये नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्लाट लिया तथा पत्नी के कहने पर उसके चचेरे भाई नीरज मौर्या को गोण्डा बुलाकर उसे मकान बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी।
इसी दौरान माया की नजदीकियां नीरज के साथ बढ़ गई जो अवैध संबंध में तब्दील हो गई। पति धर्मेंद्र को जब पत्नी पर शक हुआ तो वह दोनो पर नजर रखने लगा।एक दिन रात को जब उसकी नींद खुली तो देखा बगल में उसकी पत्नी नहीं है। वह उठकर कमरे बाहर निकला इसी दौरान उसने बगल वाले कमरे से आ रही आवाज सुनकर जब कमरे के अंदर झांका तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।उसकी पत्नी अपने चचेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी।जब उसने इस पर विरोध जताया तो दोनो ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और घर छोड़कर चले गए।
बाद में मान-मनौव्वल के बाद फिर साथ रहने लगे लेकिन पत्नी माया अब अपने पति के साथ आये दिन मारपीट करने लगी।जिसका मुकदमा भी नगर कोतवाली में पंजीकृत है।इसके बाद भी जब माया का दिल नहीं भरा तो उसने मेरठ वाली घटना की तर्ज पर एक नीला ड्रम और सीमेंट मंगवाया और उसे घर में रख दिया। तथा बीते 29 मार्च को पति धर्मेंद्र की फिर से पिटाई करते हुए कहा कि वह उसको टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी। जिससे भयभीत पति अपनी सास सोहरती के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।जिसपर नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सास सोहरती ने कहा बेटी शैतान है दामाद को बचाओ
जे.ई. धर्मेंद्र की माँ शोहरती ने बेटी माया को गलत बताते हुये बताया कि,माया हमेशा बोलती है हमारे दामाद को कि हम तुमको मरवा देंगे। हमेशा धमकी देती रहती है कि मरवा देंगे नौकरी भी पा जाएंगे नीरज को यहां पर लेकर के रहेंगे। नीरज हमारे बहन के बहू का भाई है वह हमारी लड़की का एक रिश्ते से भाई भी लगता है जिससे उसका अवैध संबंध है।
कल हमारी बेटी बोली थी हमारे दामाद से कि हम इनको मार करके ड्रम में भरवा देंगे। उसने कहा हम चाहते हैं हमारे दामाद सुरक्षित रहें हमारे दामाद को कुछ ना हो और हमारी बेटी और उसके साथी नीरज मौर्या के खिलाफ कार्रवाई हो।