विधि पुस्तकों की खरीद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
देवरिया- केन्द्रीय नाजिर, नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय देवरिया ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार क्रिमिनल मेजर एक्ट (न्यू क्रिमिनल लॉ) एडिशन वर्ष 2025 की 11 विधि पुस्तकों की खरीद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में इच्छुक फर्मों से न्यूनतम दर पर कोटेशन मांगे गए हैं, जिन्हें सूचना जारी होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है।
कोटेशन जमा करने के लिए फर्में ईमेल के माध्यम से dedeo@allahabadhighcourt.in पर अथवा पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय, नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय देवरिया में प्रस्तुत कर सकती हैं।