संदेश

होटलों के विकल्प के रूप में होमस्टे होंगे नए आकर्षण के केन्द्र-जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पर्यटकों को किफायती और बेहतर ठहरने की सुविधा देने के लिए सकारात्मक पहल की है। ‘उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होमस्टे नीति 2025’ के तहत लखनऊवासियों ने बड़े पैमाने पर अपने घरों को होमस्टे के रूप में पंजीकृत कराने में रुचि दिखाई है। पर्यटन विभाग के इस प्रयास से धार्मिक एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले आगंतुकों को सस्ती दरों पर होटल का विकल्प उपलब्ध होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया नई नीति से प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय लोगों को भी आय के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटकों को होटल के मुकाबले सस्ती सुविधाओं के साथ पारिवारिक माहौल भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया, कि प्रमुख धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर होटल रूम खाली नहीं मिलते, जिससे पर्यटकों को रुकने में परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह नई नीति तैयार की गई है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होमस्टे नीति 2025’ के तहत राजधानी लखन...

देवरिया स्टेशन पर किन्नरों का आतंक, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार, 31 अगस्त की देर रात ट्रांसजेंडरों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी, जब अधिकारियों ने उन्हें ट्रेन यात्रियों से अवैध वसूली करने के आरोप में अगवा कर लिया था। खबर है कि पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है।  घटना का एक वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। स्टेशन पर आस-पास के विक्रेताओं और बहादुर यात्रियों ने हिंसक हमले का सामना किया और आरपीएफ इंस्पेक्टर को बचाया। रविवार देर रात आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद अपने सहयोगियों के साथ देवरिया रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग कर रहे थे। कुछ यात्रियों ने इंस्पेक्टर से किन्नरों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की। यात्रियों ने यह भी बताया कि पैसे न देने पर किन्नर दुर्व्यवहार करते हैं। यात्रियों की शिकायत पर इंस्पेक्टर ने स्टेशन पर घूम रहे किन्नरों को यात्रियों से पैसे न वसूलने की हिदायत दी और चेतावनी दी कि अगर आगे शिकायत मिली तो कार्रवाई...

नव नालंदा महाविहार को राजभाषा निरीक्षण में सफलता

चित्र
पटना - संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप-समिति की महत्त्वपूर्ण निरीक्षण बैठक पटना में सम्पन्न हुई। बैठक में नव नालंदा महाविहार, नालंदा को अपने राजभाषाई कार्यान्वयन में सफलता प्राप्त करने पर समिति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।  बैठक में नव नालंदा महाविहार की ओर से कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह , प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव 'परिचय दास' , प्रोफेसर , हिन्दी एवं संयोजक, राजभाषा , प्रो. रूबी कुमारी , कुलसचिव व नीतीश कुमार , लेखाधिकारी ने भाग लिया।  संस्कृति मंत्रालय की ओर से डॉ. अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव व मनोज चौधरी, उपनिदेशक , राजभाषा तथा संसदीय समिति की ओर से इरफान खाँ, वरिष्ठ शोध अधिकारी एवं अनूप साव सम्मिलित हुए।   पालि–हिन्दी शब्दकोश का लोकार्पण इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने नव नालंदा महाविहार से प्रकाशित ‘पालि–हिन्दी शब्दकोश’ (द्वितीय भाग, सातवाँ खण्ड) का लोकार्पण किया। समिति के उपाध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने ग्रंथ की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा— “ यह शब्दकोश न केवल भाषा के अध्ययन में सहायक होगा, बल्कि भारतीय बौद्ध परम्परा की गहराई को हिन्दी जगत तक पहुँचाने ...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 26 सितम्बर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 07 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 27 सितम्बर, 04, 11, 18 एवं 25 अक्टूबर तथा 01 एवं 08 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शनिवार को 07 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। 03527 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 07 नवम्बर, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर चितरंजन से 13.44 बजे, जामताड़ा से 13.59 बजे, मधुपुर से 14.27 बजे, जसीडीह से 14.49 बजे, झाझा से 16.30 बजे किऊल से 17.11 बजे, बरौनी से 19.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.27 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, छपरा से 23.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00.15 बजे, भटनी से 00.57 बजे तथा देवरिया सदर से 01.27 बजे छूटकर गोरखपुर 03.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 03528 गोरखपुर-आसनसोल साप्त...

उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग लखनऊ में 11 दिवसीय अभिरूचि पाठ्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण

चित्र
लखनऊ: आज पुरातत्त्व अभिरुचि पाठ्यक्रम के ग्यारहवें दिन दो सत्रों में व्याख्यान और तीसरे सत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० मांडवी सिंह, कुलपति, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ थीं। उन्होंने 11 दिनों तक चले पाठ्यक्रम पर आधारित असाइनमेंट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग की निदेशक रेनू द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम की उपलब्धियों और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रथम दो सत्रों में विशिष्ट अतिथि डॉ० विजय माथुर, सलाहकार, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने “भारतीय लघु चित्रकला का इतिहास एवं शैली” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।  उन्होंने बताया कि इसकी परंपरा गुप्त युग और अजंता से प्रारंभ होकर 10वीं व 12वीं शताब्दी में जैन-बौद्ध ग्रंथों के चित्रण से विकसित हुई। मुगल काल में इसे स्वर्णयुग प्राप्त हुआ और बाद में राजस्थान, पहाड़ों और दक्कन में विभिन्न क्षेत्रीय श...

चीनी मिल के चालू होने से रोजगार के अवसर एवं क्षेत्र में विकास के खुलेंगे द्वार - डीएम

चित्र
कुशीनगर -जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा आज पडरौना स्थित वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पडरौना सहित जिला गन्ना अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया। पडरौना चीनी मिल को पुनरोद्धार हेतु संभावनाओं के तलाश में आज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पडरौना चीनी मिल वर्ष 2012 -13 से बंद पड़ी है तथा गन्ना किसानों के बकाया की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ण विवरण जिला गन्ना अधिकारी को प्रस्तुत करने सहित बकाया भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिलाधिकारी ने मिल को पुनः चालू कराने हेतु क्या क्या आवश्यकता होगी कि जानकारी लेते हुए कहा कि पडरौना चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी तथा जनपद में विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने चीनी मिल के संपत्तियों का मूल्यांकन करने एवं देनदारियों का आकलन प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान मिल के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र का विधिवत निरीक्षण करते हुए रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पड...

स्कूल वैन संचालन पर डीएम सख्त, मानक के विरुद्ध वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूल वैन एवं बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “स्कूल बच्चों के वाहन और सेफ्टी जिम्मेदारी” विद्यालय प्रबंधन की है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई वाहन सुरक्षा मानकों के विपरीत पाया जाता है या नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक और वाहन संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से मान्य होनी चाहिए। ओवरलोडिंग कदापि न हो तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। फिटनेस खराब पाए जाने वाले वाहनों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर अनिवार्य...