कोटा: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में दो युवक चढ़े मोबाइल टावर

राजस्थान के कोटा जिले के बपावर कस्बे में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब युवा नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

टावर पर क्यों चढ़े युवक?

दरअसल, झालावाड़ के पिपलोद क्षेत्र में एक स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में बपावर में दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे।

प्रशासन और रेस्क्यू टीम की कार्रवाई-

मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने टावर के नीचे सेफ्टी नेट लगाया और काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित नीचे उतारा।

दोनों युवकों की मेडिकल जांच कराई गई है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर गया, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है।"

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य