प्रशासन ने घर पर पहुँचकर दिव्यांग की सहायता की
पांच जुलाई 2025 को कानपुर नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गतिमान था। इसी बीच एक बुजुर्ग महिला अपने 30 वर्षीय चल सकने में पूर्णतया अक्षम (दोनों पैरों से दिव्यांग) शत प्रतिशत दिव्यांग बेटे के साथ प्रवेश करती हैं।
उपजिलाधिकारी द्वारा विषम स्थिति में देखकर अपने कुर्सी से उठकर उनके पास जाकर पूरी समस्या सुनते हैं और कुछ कागज जो वो देती हैं उसे ले लेते हैं।माँ लक्ष्मी देवी ने बताया कि अगर तिपहिया साइकिल मिल जाती तो भला हो जाता बच्चे का।महिला के द्वारा लिखित में भी कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया जा सका क्योंकि उसे एकदम कुछ भी ज्ञान नहीं था औपचारिकताओं के सम्बंध में।वह केवल सम्पूर्ण समाधान दिवस का नाम सुनकर किसी के बताने पर आयी थी।
उपजिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उस समय तहसील घाटमपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह को पूरा प्रकरण बताते हुए अनुरोध किया कि दिव्यांगजन व्यक्ति को अविलम्ब हेल्प की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये और साथ ही उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि यदि अन्य किसी भी प्रकार की हेल्प की जरूरत हो तो उन्हें आज ही बताया जाए।
उस महिला को भरोसा भी नहीं हुआ जब सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद उसी दिन अपराह्न 03 बजे उपजिलाधिकारी उसके बताए गए निवास पर पहुँच गए।उपजिलाधिकारी ने जब सत्यापन किया व जानकारी की तो पता चला कि परिवार के हालात अच्छे नहीं हैं और वर्षों से किराए के मकान में रहते हैं तथा चौका-बर्तन करने महिला परिवार का भरण-पोषण करती है और पति की मृत्यु हो चुकी है।राशन कार्ड बन्द हो चुका था और बैंक खाता नहीं था।
उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर लेखपाल को परिवार के साथ भेजकर दिव्यांग व्यक्ति का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट,दिव्यंगजन पेंशन,आय प्रमाणपत्र,राशन कार्ड के लिए आवेदन कराया और आपूर्ति निरीक्षक व जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से समन्वय करके उसकी दिव्यांग पेंशन,अंत्योदय कार्ड अप्रूव कराया तथा आयुष्मान कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू की।इन सारी सुविधाओं के साथ उपजिलाधिकारी ने महिला व दिव्यांगजन के निवास पर पहुँचकर जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर दी गयी व्हील चेयर व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
दिव्यांगजन केवल ट्राई साईकल के लिए आये थे और इतनी सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जीरो एफर्ट पर प्रशासन के घर पर पहुँचकर प्रदान करने पर परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा।परिवार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्याओं के समाधान होने पर जिलाधिकारी कानपुर नगर और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।।