राजस्थान: भारी बारिश के चलते विभिन्न बांधों से पानी की निकासी जारी


जयपुर/राजस्थान – प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते कई जिलों के प्रमुख बांधों से पानी की निकासी की जा रही है। सुरक्षा और जल प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क है। विभिन्न बांधों की स्थिति इस प्रकार है: 
पांचना बांध, करौली:

कैचमेंट क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से दो गेट खोल दिए गए हैं। गेट नंबर 3 और 4 डेढ़-डेढ़ फीट तक खोले गए हैं, जिनसे करीब 4,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल स्तर 258 मीटर पहुंच चुका है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारी सुशील गुप्ता (XEN), वीर सिंह (AEN) और भवानी सिंह (JEN) लगातार निगरानी कर रहे हैं। जवाई बांध, जोधपुर संभाग:
यहां जल स्तर 36 फीट पहुंच गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। पिछले 24 घंटे में सुमेरपुर में 27 मिमी, जवाई कमांड क्षेत्र में 34 मिमी और तखतगढ़ में 8 मिमी बारिश हुई है।
अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, सहायक अभियंता अक्षय कुमार और कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया निगरानी में हैं। ल्हासी और उतावली बांध, छीपाबड़ौद:
लगातार बारिश के कारण ल्हासी बांध के तीनों गेट खोल दिए गए हैं और 3690.94 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। उतावली बांध पर भी पानी की चादर चल रही है।

उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल ने लोगों से नदी के पास नहीं जाने की अपील की है। कालीसिंध और छापी डैम, झालावाड़:
कालीसिंध डैम के दो गेट खोलकर 15,928 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, छापी डैम का एक गेट खोलकर 1,550 क्यूसेक पानी निकाला बीसलपुर बांध, टोंक:
बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 और 11 खोलकर कुल 18,020 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर 10 को 2 मीटर और गेट नंबर 11 को 1 मीटर खोला गया है।

बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को 1100 MLD पेयजल की सप्लाई होती है। बांध में डाई और त्रिवेणी नदियों से भी पानी की आवक बढ़ी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य