संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीमार वन्य जीवों की विशेष निगरानी के लिए कर्मचारियों की लगाई जाए नाईट ड्यूटी -डॉ अरुण कुमार सक्सेना

चित्र
गोरखपुर/लखनऊ आज प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अश्फ़ाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान, गोरखपुर में गत दिनों हुई वन्य जीवों की मौतों के संबंध में जू का निरीक्षण किया तथा जू डायरेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कि कि वन्य जीवों की विशेष निगरानी की जाए, नाईट शिफ्ट के साथ हॉस्पिटल में 24 घंटे निगरानी करें साथ ही अतिरिक्त टीम गठित करें। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। वन्य जीवों की इलाज कर रहे भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के डॉ की टीम से मुलाक़ात की और वन्य जीवों के चल रहे ट्रीटमेंट का जायज़ा लिया। डॉ सक्सेना ने कहा कि वन्य जीवों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए साफ़ सफ़ाई रखें, मिनरल वाटर का उपयोग करें साथ ही हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करें।

केंद्र ने 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद रखने की अवधि बढ़ाई

केंद्र सरकार ने देशभर के 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तानी सेना द्वारा विफल ड्रोन हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया है।  गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि 10 मई तक 24 हवाईअड्डे नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद रहेंगे। कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह भी जारी की है और उनसे हवाईअड्डों के बंद होने और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि के बारे में अपडेट रहने को कहा है। चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, जैसलमेर, पठानकोट, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर आदि शहरों में हवाई अड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध जारी रहे, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं। जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ...

लुप्तप्राय होते जा रहे वाद्य यंत्रों को किया जायेगा संरक्षित

चित्र
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग उ0प्र0 की आज पर्यटन भवन में समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू की जाए। इसके साथ ही कलाकारों के पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम आवंटित एवं भुगतान किये जाने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी बनायी जाये।  किसी भी कलाकार को कार्यक्रम आवंटित करते समय इस संबंध में जारी शासनादेश का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रमों के आवंटन में भेदभाव पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने वृद्ध कलाकारों की मासिक पेंशन 2000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 4000 रुपये किये जाने के निर्देश दिए। जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की गहन समीक्षा करते हुए कई प्रकरणों में स्थापित प्रक्रिया का पालन न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में ऐसा न किये जाने के लिए चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि पेंशन पाने के योग्य वृद्ध कलाकारों की तालाश हेतु विज्ञापन निकाल कर उन्हें पेंशन की सुविधा सुलभ करायी जाए।  इसके साथ ही प...

मातृभूमि योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति / संस्था अपने जनपद के किसी गांव का करा सकते है विकास

चित्र
कुशीनगर ,-जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के अंतर्गत देश अथवा विदेश में निवास करने वाला कोई व्यक्ति / संस्था अपने जनपद के किसी भी गाँव में विकास कार्य कराने का इच्छुक है. तो योजना की लागत का 60 प्रतिशत दान कर अपने गाँव में कई तरह के जनोपयोगी कार्य करवा सकता है।  योजना की लागत का शेष 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। शासनादेश के अन्तर्गत दानकर्ता के प्रस्तावानुसार निर्मित परियोजना पर शिलापट्ट / प्लेक लगाये जाने की भी व्यवस्था है।  इस योजना का लाभ लेने के लिए दानकर्ताओं के आवेदन हेतु पोर्टल https://mbhumi.upprd.in विकसित किया गया है। अतः अनुरोध है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के सहयोग हेतु शासन द्वारा संचालित मातृभूमि योजना की सफल बनाने हेतु उक्त पोर्टल पर अधिक से अधिक आवेदन कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।

200 से ज्‍यादा फ्लाइट कैंस‍िल, 18 एयरपोर्ट अस्‍थायी रूप से बंद

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद बुधवार को 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और श्रीनगर, लेह, अमृतसर और चंडीगढ़ सहित कम से कम 18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए।  भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।  पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद यह हमला किया गया। हवाई यातायात पर इसका असर तत्काल और व्यापक रूप से पड़ा। जम्मू, पठानकोट, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर सहित उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रतिबंधों के बीच उड़ान संचालन स्थगित कर दिया गया। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कई विदेशी एयरलाइन्स ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपनी सेवाएँ बंद कर दी हैं।  इंडिगो ने अकेले ही लगभग 165 उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि एक सूत्र ने बताया कि भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे...