गोण्डा जनपद के उमरीबेगमगंज में लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली,मौत


गोण्डा। बीती रात जिले के उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गाँव में बदमाशों ने एक घर में  घुसकर जमकर लूटपाट की।इस दौरान भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर युवक को बदमाशों ने गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।गुरुवार आधी रात के बाद हुई इस लूटपाट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया है।

बता दें कि,इस समय जिले में घटित हो रहे अपराधों पर पुलिस का मानो कोई अंकुश नहीं रह गया है।जिसके चलते जिले में अपराधी बेखौफ होकर हत्या,लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ,और इसके बाद पुलिस जांच करने और छिटपुट खुलासे कर अपनी पीठ थपथपा लेती है।
मिली जानकारी के मुताबिक  उमरी बेगमगंज क्षेत्र के डिक्सिर गाँव के मजरे धन्नीपुरवा में गुरुवार/शुक्रवार की रात कुछ बदमाशों ने देवीदीन पुत्र पाटनदीन के घर में धावा बोलकर जमकर लूटपाट की इस दौरान उनकी आहट पर जागे परिजनो के शोर मचाने पर जब वे भागने लगे तो देवीदीन के छोटे भाई श्रीदीन (22) ने उनका पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। जिसपर अपने को छुड़ाने के लिये बदमाश ने श्रीदीन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया,और वहाँ से भाग गया। घर में लूटपाट और छोटे भाई की हत्या से पूरे परिवार समेत गाँव में कोहराम मच गया। पीड़ित देवीदीन की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।

जिसके बाद वहाँ पहुँचे एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों को घटना के जल्दी खुलासे का निर्देश दिया है।

मृतक युवक की बहन की 5 मई को होने वाली थी शादी जिसके लिये घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थी।और शादी के लिये उसने उसने घर में लाखों रुपए के आभूषण और नगदी जुटा कर रखी हुई थी,जिसे बदमाश लूट कर ले जाने लगे। जब उनका पीछा कर श्रीदीन ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो उसने उसकी गोली  मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए । मृतक का एक बड़ा भाई भी है जिसकी शादी हो चुकी है पूरे परिवार सहित गांव में मातम का माहौल है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि,बीते गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि उमरीबेगमगंज गंज थानाक्षेत्र के धन्नीपुरवा गाँव में अज्ञात चोरों ने देवीदीन के घर में चोरी की घटना को  अंजाम दिया है,जब वह वहाँ से जाने लगे तो देवीदीन के भाई श्रीदीन ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया था।इस दौरान चोर ने उसकी देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और केस दर्ज कर इस घटना के जल्द-से-जल्द खुलासे के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य