लापरवाही पर कृषि विभाग के दो अधिकारी निलंबित

लखनऊ: योगी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए कृषि विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में नत्थू लाल गंगवार, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र-जैतपुर एवं कासिमाबाद, हरदोई तथा  राम तेज यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद, लखनऊ शामिल हैं।

नत्थू लाल गंगवार, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र-जैतपुर एवं कासिमाबाद, हरदोई को फसलों के उत्पादन हेतु शिथिल नियन्त्रण के कारण प्रक्षेत्र के उत्पादन तथा उत्पादकता के लाभ में कमी होने के कारण निलम्बित कर दिया गया है। 

जबकि राम तेज यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद, लखनऊ सम्प्रति उप कृषि निदेशक (शोध), बाराबंकी को फसलों के उत्पादन हेतु शिथिल नियन्त्रण के कारण प्रक्षेत्र के उत्पादन तथा उत्पादकता के लाभ में कमी होने के कारण निलम्बित कर दिया गया है।

इस कार्रवाई पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए प्रतिबद्ध है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य